You are currently viewing बिट और बाइट में क्या अंतर है !!

बिट और बाइट में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों….आज हम आपको बिट और बाइट के बारे में बताने जा रहे हैं. ये दोनों शब्द दिखने और सुनने में तो एक से ही होते हैं लेकिन इनमे कई सारे अंतर पाए जाते हैं. और आज हम आपको उन्ही सब के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो ये दोनों मापन की राशि हैं जिनके द्वारा डाटा को मापा जाता है. लेकिन इन दोनों का प्रयोग अलग अलग स्थानों में होता है. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक।

Difference between Bit and Byte in Hindi | बिट और बाइट में अंतर !!

बिट क्या है | What is Bit in Hindi !!

Bit डाटा की सबसे निम्न इकाई के रूप में जानी जाती है जिसे कंप्यूटर में प्रयोग किया जाता है. इसमें दो तरह है नंबर का प्रयोग किया जाता है (0 Or 1). जिसमे डाटा को स्टोर करने के लिए दो तरीके प्रयोग होते है पहला ऑन और दूसरा ऑफ. (0 Or 1)  कंप्यूटर की बेसिक यूनिट भी होती है.

जैसा की अभी बताया कि बिट की दो वैल्यू हो सकती है पहली 0 और दूसरी 1. जिसे बाइनरी कोड भी कहा जाता है और कंप्यूटर केवल मशीन लैंग्वेज अर्थात बाइनरी कोड ही समझता है जिसे ही बिट कहते हैं। कंप्यूटर में बड़ी और छोटी दोनों क्रिया बिट के फॉर्म में ही सम्पन्न होती है. बिट की यूनिट “b” है।

बाइट क्या है | What is Byte in Hindi !!

जब हम 8 बिट को मिला देते हैं तो उसे हम बाइट कहते हैं. इसका प्रयोग कंप्यूटर के डाटा को मापने के लिए होता है. जब 8 बिट मिल के एक क्रिया करते हैं तो बाइट बनती है. और इसके बढ़ने की प्रक्रिया कुछ इसप्रकार होती है जैसे कि: Kilo Bytes, Mega Bytes, Giga Bytes. बाइट की यूनिट “B” है.

  • 1024 Bytes = 1 Kilo Bytes = 1 Kb
  • 1024 Kilobytes = 1 Megabytes = Mb
  • 1024 Megabytes = 1 Gigabytes = GB

Difference between Bit and Byte in Hindi | बिट और बाइट में अंतर !!

Difference between Bit and Byte in Hindi | बिट और बाइट में क्या अंतर है !!

# बिट एक छोटी इकाई है डाटा की जबकि बाइट बड़ी इकाई है डाटा की.

# 8 बिट मिल के 1 बाइट बनाते हैं.

# बिट की यूनिट b और बाइट की यूनिट B है.

# बिट में केवल दो संख्या होती है (0 और 1) जबकि बाइट में सारी संख्या का प्रयोग होता है.

# बिट सूचना की इकाई होती है और बाइट जानकारी की.

# बिट को बाइनरी संख्या के रूप में भी जाना जाता है जबकि बाइट को डेसीमल नंबर के द्वारा.

बिट केवल 0 या 1 होती है जबकि बाइट को किलोबाइट, मेगाबाइट और गेगा बाइट के रूप में भी प्रदर्शित किया जाता है.

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर इससे भी और अधिक जानकारी आप जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए इस आलेख में कोई गलती पाते हैं तो वह भी जरूर कमेंट करके हमें बताएं | ताकि हम आगे आने वाली आलेखन में एक बेहतरीन सुधार के साथ आपको बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवा सकें।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply