You are currently viewing Beside और Besides में क्या अंतर है !!

Beside और Besides में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Beside और Besides क्या है और इनमे क्या क्या अंतर होते हैं. वैसे तो ये दोनों शब्द देखने में एक से होते हैं लेकिन दोनों में काफी असमानता है दोनों का प्रयोग अलग अलग जगह पे किया जाता है. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक।

Beside क्या है | What is Beside in Hindi !!

Beside शब्द का प्रयोग अंग्रेजी भाषा में होता है ये एक प्रकार की preposition होती है जिसका प्रयोग हम “बगल में, समीप या बाहर (by the side of या out side)” के लिए करते हैं. जैसे कि:

# Go and sit beside your father. (यहां पे वाक्य में बोला जा रहा है कि : जाओ और अपने पिता के बगल या समीप बैठ जाओ).

# A cat is sitting beside a dag. (यहां पे वाक्य में बोला जा रहा है कि : एक बिल्ली कुत्ते के समीप बैठी है).

Besides क्या है | What is Besides in Hindi !!

Besides शब्द का प्रयोग अंग्रेजी भाषा में होता है ये एक प्रकार की preposition होती है जिसका प्रयोग हम “अतिरिक्त या अलावा (in addition to)” के लिए करते हैं. जैसे कि:

# Besides the Geeta, I have Ram Charit Manas.  (यहां पे वाक्य में बोला जा रहा है कि: मेरे पास गीता के अलावा राम चरित मानस भी है).

# Besides Radha, 20 girls are also present in the class. (यहां पे वाक्य में बोला जा रहा है कि: राधा के अलावा 20 लड़कियां और क्लास में उपस्थित हैं).

Beside और Besides में क्या अंतर है | Difference between Beside and Besides in Hindi !!

# Beside और Besides दोनों प्रपोज़िशन होते हैं जिसमे दोनों का अर्थ एक दूसरे से बिलकुल भिन्न है.

# Beside का प्रयोग “समीप, बगल में या बाहर” के अर्थ में होता है और Besides का प्रयोग “के अलावा या अतिरिक्त” के अर्थ में होता है.

# जब कहीं “समीप या किसी के पास या किसी के बगल में” आदि जैसे शब्द का प्रयोग होता है तो अंग्रेजी में वहां हम beside preposition का प्रयोग करते हैं जबकि कहीं “अतरिक्त या अलावा ” आदि जैसे शब्द वाक्य में आते है तो वहां हम besides preposition का प्रयोग करते हैं

# दोनों preposition की अपना महत्व है दोनों को एक दूसरे के स्थान पे प्रयोग नहीं किया जा सकता इससे दोनों वाक्यों का अर्थ बदल जाता है.

# Go and sit besides your father. (यहां शब्द का मतलब बदल जा रहा है इसलिए वाक्य गलत हो जायेगा).

# Beside the Geeta, I have Ram Charit Manas. (यहां भी शब्द का मतलब बदल जा रहा है इसलिए वाक्य गलत हो जायेगा).

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके काम भी आयी होगी. यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो, या आपको कहीं कोई गलती मिली हो या आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमको नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply