नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “बीकॉम और बीबीए क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है?” पे बात करने जा रहे हैं. जैसा की हम सब जानते है कि ये तो कोर्स बाहरवीं पास व्यक्ति ही कर सकता है. लेकिन कौन सा अच्छा और कौन सा कोर्स किस कारण करना सही होता है इस बात पे आज हम बात करेंगे लेकिन उससे पहले हम आपको अपने पाठकों के विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
B.com क्या है | What is B.com in Hindi !!
B.com का फुल फॉर्म “Bachelor of Commerce” है जो एक ग्रेजुएशन डिग्री होती है. जिसे लोग बाहरवीं पास करने के बाद कर सकते हैं. ये काफी पुराना कोर्स है जो वाणिज्य वर्ग के विषयों की जानकरी विस्तार से देता है. और ये कोर्स बहुत सी यूनिवर्सिटी और कॉलेज करवाते हैं. बीकॉम करने वाले छात्रों की एकाउंटिंग, फाइनेंस और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की जानकारी अच्छी हो जाती है और इन्ही पथ पे आगे चल के वो कार्य करने योग्य बन सकते हैं. इसे करने के लिए छात्र का बाहरवीं विज्ञानं या वाणिज्य वर्ग से होना अनिवार्य है.
बीकॉम के किसी भी छात्र के लिए मार्किट में बहुत सारी नौकरियां और स्कोप हैं. क्यूंकि बीकॉम छात्र को एकाउंटिंग, फाइनेंस और टैक्सेशन की अच्छी जानकारी होती है. इसलिए इन्हे का (chartered accountancy), कम्पनी सेक्रेटरी और कॉस्ट एकाउंटेंसी जैसे अच्छी जॉब के स्कोप होते हैं.
बीकॉम के छात्र यदि आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो उनके पास कई विकल्प होते हैं. वो किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से M.com कर सकते हैं जो की पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है, या MBA कर सकते हैं जो कि एक प्रोफेशनल कोर्स होता है और या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी भी कर सकते हैं.
BBA क्या है | What is BBA in Hindi !!
BBA का फुल फॉर्म “Bachelor of Business Administration” होता है जो की तीन साल का प्रोफेशनल कोर्स होता है. BBA जिसे प्रबंधन शिक्षा हासिल करने और व्यवसाय शुरू करने के लिए व्यावसायिक कौशल विकसित करने के लिए बनाया गया कोर्स है। इस कोर्स में लिखित और प्रक्टिकल दोनों प्रकार की शिक्षा दी जाती है. इसमें जो लिखित जानकारी दी जाती है वो ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग फाइनेंस लॉ और मैनेजमेंट इनफार्मेशन की होती है और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस इंडस्ट्री, प्रेजेंटेशन और केस स्टडी आदि का होता है. ये छात्र की इंटेलेक्चुअल स्किल और मैनेजमेंट की स्किल को बढ़ाता है. साथ ही किसी टीम को किस प्रकार मैनेज करना है इसमें उसके लिए लीडरशिप क्वालिटी भी इम्प्रूव होती है.
BBA के लिए किसी भी वर्ग से बाहरवीं पास होना आवश्यक है और निन्मतम अंक 50% होना अनिवार्य है.
BBA छात्र किसी भी कम्पनी में अच्छी नौकरी के योग्य होता है. और उच्च शिक्षा के लिए मास्टर डिग्री ले सकते हैं MBA की. बिज़नेस करने में निपुण हो जाते हैं और बिज़नेस को मैनेज करने के योग्य हो जाते हैं. मार्केटिंग फील्ड में junior executive बनने के योग्य हो जाते हैं. और ह्यूमन रिसोर्स के ट्रेनी भी बन सकते हैं जो आगे मुख्य ह्यूमन रिसोर्स बन सकते है. और बैंकिंग, सेल्स, आईटी, फाइनेंस, कंसल्टेंसी, Advertising agencies, FMCC आदि डिपार्टमेंट में कार्य कर सकते हैं.
Difference between B.com and BBA in Hindi | B.com और BBA में क्या अंतर है !!
#BBA एक प्रोफेशनल डिग्री होती है बाहरवीं के बाद और B.com एक सादाहरण डिग्री होती है बाहरवीं के बाद.
# यदि आपको जॉब से अधिक बिज़नेस में रूचि है और उसे मैनेज करना आता है तो आपके लिए BBA अच्छा होता है और यदि आप फाइनेंस में नौकरी या CA बनना चाहते हैं तो आपको B.com करना चाहिए.
# BBA की फीस B.com से अधिक होती है.
# दोनों कोर्स तीन साल के होते हैं.
# BBA में प्रैक्टिकल और लिखित दोनों की अच्छी जानकारी दी जाती है जबकि B.com में केवल लिखित ज्ञान मिलता है.
# दोनों काफी हद तक समान है और काफी हद तक अलग.
# दोनों में अलग अलग सेक्टर में नौकरी मिल सकती है.
# BBA में कटऑफ अधिक चाहिए होता है B.com की अपेक्षा.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!