नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Advice और Advise” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Advice और Advise क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों हम अक्सर इन दोनों words में confuse हो जाते हैं और दोनों को एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग कर लेते हैं जबकि ये गलत होता है. दोनों के अपने अपने महत्व हैं जिन्हे आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
Advice क्या है | What is Advice in Hindi !!
Advice का अर्थ “नसीहत या सलाह” होता है, जो एक noun अर्थात संज्ञा होती है. इसका प्रयोग हम तब करते हैं जब हम सलाह या नसीहत को संज्ञा के रूप में प्रयोग करते हैं.
जैसे:
# मुझे आपकी जरूरत है सलाह देने के लिए. (I need you to give advice).
# उन्होंने मेरी सलाह पर काम नहीं किया। (He didn’t act upon my advice).
# मैं आपकी सलाह पर काम करूंगा . (I will act upon your advice).
Advise क्या है | What is Advise in Hindi !!
Advise का अर्थ “नसीहत देना या सलाह देना” होता है, इसे हम उन स्थानों पर प्रयोग करते हैं जहां हमे इनका प्रयोग verb अर्थात क्रिया के रूप में करना होता है. क्यूंकि ये verb अर्थात क्रिया के रूप में प्रयोग होते है.
जैसे:
# मैं आपको कड़ी मेहनत करने की सलाह देता हूं I (advise you to hard work).
# उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई करने की सलाह दी। (His father advised him to study).
# मैं उसे वहां जाने की सलाह दूंगा। (I will advise her to go there).
Difference Between Advice and Advise in Hindi | Advice और Advise में क्या अंतर है !!
# Advice एक noun अर्थात संज्ञा है जबकि Advise एक verb अर्थात क्रिया है.
# Advice का अर्थ “सलाह” होता है जबकि Advise का अर्थ “सलाह देना” होता है.
# उदाहरण:
- मुझे आपकी जरूरत है सलाह देने के लिए. (I need you to give advice).
- मैं उसे वहां जाने की सलाह दूंगा। (I will advise her to go there).
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा, हमें अवश्य बताये और साथ ही यदि कोई सवाल या सुझाव आपके दिमाग में हो, तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. धन्यवाद !!