You are currently viewing Active Voice और Passive Voice में क्या अंतर है !!

Active Voice और Passive Voice में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों। …. आज हम आपको “Active Voice और Passive Voice” के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही हम आपको बताएंगे “Difference between Active Voice and Passive Voice” अर्थात “Active Voice और Passive Voice में क्या अंतर है?”. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको अपने पाठकों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.

दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Active voice क्या है | What is Active Voice in Hindi !!

जब हम क्रिया (Verb) को मुख्य रूप से वरीयता देते हैं अपने वाक्य में. और वो action को दर्शाता है तो वो active voice वाक्य होता है. Action जैसे: running, walking, eating, making आदि. इसमें वाक्य कुछ इस प्रकार बनते हैं.

जैसे कि: Subject + Helping Verb + Verb + Object.

उदाहरण:

  • Ram is reading a book.
  • Sita has taken food.
  • Radha is bringing the water from river.
  • Krishna plays the flute.

Passive Voice क्या है | What is Passive Voice in Hindi !!

जब हम Active Voice के subject को वरीयता न देते हुए Active Voice के object पे हुए काम करो दर्शाते हैं तो ऐसा वाक्य Passive Voice कहलाता है. ये कम common वाक्य होते हैं. ये कुछ इस प्रकार बनते हैं. इसमें Active Voice के subject, Object और Object, subject की तरह काम करने लगते हैं.

जैसे कि: (Active Voice’ s Object) Subject + Helping Verb + Be + Verb III form + By + (Active Voice’s Subject) Object. (By और Object का होना आवश्यक नहीं होता है.)

उदाहरण:

  • The football is played by footballer. (फुटबॉल को फुटबॉलर द्वारा खेला जाता है।)

यहाँ फुटबॉल Active Voice’s Object या  Passive Voice’s Subject है और इस्पे कार्य का होना दर्शाया गया है और इसी को Active Voice’s Subject से अधिक वरीयता भी दी गयी है.

  • The Cake has been taken by my all friends.

यहां केक Subject है जिसपे कार्य किया गया है दोस्तों द्वारा.

Difference between Active Voice and Passive Voice in Hindi | Active Voice और Passive Voice में क्या अंतर है !!

# जब subject द्वारा काम किया जाता है किसी वाक्य में तो वो Active Voice होता है और जब Subject पे काम किया जाना वाक्य द्वारा दर्शाया जाता है तो उसे Passive voice कहते है.

# Passive Voice: (Active Voice’ s Object) Subject + Helping Verb + Be + Verb III form + By + (Active Voice’s Subject) Object. (By और Object का होना आवश्यक नहीं होता है.)

# Active Voice: Subject + Helping Verb + Verb + Object.

# उदाहरण:

  • The Cake has been taken by my all friends.  (Passive Voice)
  • Ram is reading a book. (Active Voice)

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply