You are currently viewing 32 बिट और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अंतर है !!

32 बिट और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों… जैसा कि हम सब जानते हैं कंप्यूटर हमारे जीवन अब एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और हो भी क्यों न ये काम इतनी तेज़ी से जो करता है. लेकिन जो ये कार्य इतनी तेज़ी से करता है उसमे पूरा श्रेय ऑपरेटिंग सिस्‍टम और प्रोसेसर को जाता है. और किसी भी कंप्यूटर की प्रोसेसिंग इस बात पे निर्भर करती है कि आपके कंप्यूटर का प्रोससर एक बार में कितना डाटा प्रोसेस करने में सक्षम है अर्थात कितनी जल्दी वो सूचनाओं का आदान प्रदान करता है.

अब बात आती है की डाटा को प्रोसेस किया किस प्रकार जाता है तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे डाटा को बिट के फॉर्म में रखा तथा प्रोसेस किया जाता है. इसलिए प्रोसेसर भी बिट के अनुसार काम करते हैं इसलिए प्रोसेसर 32 बिट और 64 बिट के होते हैं. जिसकी जानकरी हम अभी आपको देंगे और ये भी बताएंगे कि कौन सा प्रोसेसर ज्यादा अच्छा होता है.

32 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है | What is 32 Bit Operating System in Hindi !!

1990 तक सभी कंप्यूटर में सबसे अधिक प्रयोग 32 बिट प्रोसेसर का होता था। 32 बिट प्रोसेसर पे जो कंप्यूटर कार्य करते हैं वो 32 बिट्स चौड़ी डाटा यूनिट्स के ऊपर काम करते हैं. 32 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडोज 95 ,98 और एक्सपी आदि आते हैं जो 32 बिट प्रोसेसर के कंप्यूटर पे ही कार्य करते हैं और 64 बिट वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को ३२ बिट वाले कंप्यूटर पे इनस्टॉल करना संभव नहीं होता है.

64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है | What is 64 Bit Operating System in Hindi !!

64 बिट कंप्यूटर को सबसे पहले 1961 में बाजार में लाया गया लेकिन इसका प्रयोग साल 2000 से अधिक किया जाने लगा जब माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज एक्सपी का 64 बिट वर्जन लॉन्च किया. इसे मार्किट लाने का कारण था आईबीएम द्वारा IBM7030 स्ट्रेच सुपरकम्प्यूटर को लाना था. 64 बिट का प्रयोग तब अधिक होना शुरू हुआ जब विंडोज विस्टा, विंडोज 7 और विंडोज 8 आये क्यूंकि ये 64 बिट वर्जन पे ही काम करते हैं.

64 बिट प्रोसेसर वाले कंप्यूटर में 64 या 32 बिट वर्जन के किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता है. लेकिन यदि 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम का ही प्रयोग 64 बिट प्रोसेसर के साथ किया जाये तो ज्यादा अच्छा होता है, ३२ बिट अच्छे से काम नहीं कर पाता। .

32 bit and 64 bit Operating System Difference in Hindi | 32 बिट और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अंतर है !!

# बिट को कंप्यूटर की मेमोरी की सबसे छोटी इकाई माना जाता है जिसे (0 और 1) के रूप में दर्शाया जाता है. 4 बिट मिल के एक निब्‍बल (Nibble) बनती है और 8 बिट मिल के एक बाइट बनती है.

# एक 32 बिट का प्रोसेसर होता है जिसमे 4 बाइट होती है. ये 32 बिट का डाटा एक बार में प्रोसेस कर सकता है. और जो प्रोसेसर 64 बिट का होता है उसमे 8 बाइट होती है जो 32 बिट प्रोसेसर से दुगना डाटा प्रोसेस कर लेता है.

# किसी भी डाटा को प्रोसेस करने के लिए प्रोसेसर को रैम की आवश्यकता भी होती है और 32 बिट वाले कंप्यूटर में 4जीबी तक रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि 64 बिट वाले कंप्यूटर में डाटा को प्रोसेस करने के लिए प्रोसेसर को अधिक रैम की आवश्यकता होती है.

# यदि किसी प्रोसेसर को अच्छा बोलने की बात की जाये तो कोई संदेह नहीं 64 बिट प्रोसेसर का कंप्यूटर ज्यादा अच्छा होगा। लेकिन 64 बिट वाला कंप्यूटर महंगा होगा.

# 64 बिट वाले कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड दुगुनी होती है 32 बिट वाले कंप्यूटर के अपेक्षा.

# लेकिन यदि आपको बहुत हैवी काम नहीं करना हो कंप्यूटर में तो 32 बिट वाला कंप्यूटर भी बहुत अच्छा कार्य करता है.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके काम भी आयी होगी. यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो, या आपको कहीं कोई गलती मिली हो या आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमको नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply