नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको टीवी से जुड़े कुछ फायदे और नुकसान के विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम सब जानत हैं कि पूरे विश्व में अब प्रोधौगिकी ने अपना एक उच्च स्थान बना लिया है और दुनिया का 70 % व्यक्ति इसका फायदा भी उठा रहा है. इसी प्रोधौगिकी का एक हिस्सा टीवी भी है जिसे हम टेलीविज़न के नाम से भी जानते हैं. आजकल सभी के घरों में टीवी होना एक आम बात हो गयी है, और ये सभी के घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी बन चूका है. और दोस्तों आज हम आपको टीवी के लाभ और नुकसान के विषय में ही बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
टीवी के लाभ | Benefits of TV in Hindi !!
# मनोरंजन के लिए सबसे बेहतर ज़रिया !!
वर्तमान में प्रत्येक मध्यम वर्ग से लेके उच्च स्तर के घरों तक सभी के घरों में टीवी का होना बहुत आम बात है और हो भी क्यों न क्यूंकि ये एक ऐसा मनोरंजन का साधन बन चुका है जो किसी भी व्यक्ति का खाली समय पूर्णरूप से मनोरंजक बना सकता है. इसे छोटे बच्चों से लेके बड़े बूढ़े तक सभी देखना पसंद करते हैं. पहले के समय में केवल एक दो टीवी चैनल होते थे जिनपर समय समय पर ही फिल्मे, समाचार, सीरियल, आदि आते थे लेकिन अब हजारों की संख्या में टीवी चैनल उपस्थित हैं जिनके द्वारा जब चाहो तब अपने मन का प्रोग्राम देखा जा सकता है.
# खाली समय आसानी से बीतता है !!
कभी कभी हम किसी कारणवश इतना बोर होने लग जाते हैं कि समझ नहीं आता कि अपने समय को कैसे बिताया जाये तो ऐसे समय में हमारे लिए एक अच्छा विकल्प होता है टीवी. जब लोग बीमारी के कारण छुट्टियां ले लेते हैं या रिटायरमेंट लेते हैं तो उन्हें घर पर रहना पड़ता है तो उन्हें उस समय समझ नहीं आता है कि वो अपना समय कैसे बिताये तो इस अवस्था में उनके लिए टीवी एक बहुत अच्छा विकल्प होता है.
# विश्व भर की जानकारी प्राप्त होती है !!
टीवी एक ऐसा माध्यम हैं जिसके द्वारा हमे पुरे विश्व की जानकारी प्राप्त हो जाती है. इसमें न केवल अपने देश की बल्कि अन्य देख-विदेश की भी जानकारी प्राप्त होती है. यहां पढ़ाई, शेयर मार्किट, बाजार, राजनीती, फैशन, बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल जगत जैसे सभी क्षेत्र की जानकारी आसानी से प्राप्त होती है.
# मन खुश रहता है !!
जो लोग पूरे समय काम में व्यस्त रहते हैं और उन्हें खुद के लिए समय प्राप्त नहीं होता है तो उनके लिए भी टीवी एक बहुत अच्छा विकल्प होता है क्यूंकि जिस समय भी उन्हें समय मिलता है तो वो मनोरंजन के लिए टीवी को चुनते हैं जिससे उनका मन कुछ समय में ही फ्रेश हो जाता है. इस तरह से एक बिजी व्यक्ति के लिए भी टीवी बहुत अच्छा साधन है.
# बहुत कुछ सीखने को मिलता है !!
टीवी न केवल मनोरंजन का ही साधन है बल्कि इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है क्यूंकि कई बार टीवी पर कई ऐसे प्रोग्राम टेलीकास्ट किये जाते हैं जिनसे लोगों का ज्ञान बढ़ता है और बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जैसे कई रियलिटी शो आजकल आते हैं और कई क्राफ्ट्स बनाने के प्रोग्राम आते हैं और कई बार कुछ सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रोग्राम टीवी पर टेलीकास्ट किये जाते हैं जिनके जरिये ज्ञान को बढ़ाया जा सकता है.
# अंग्रेजी सीखने में मदद !!
जैसा कि हम सब जानते हैं कि इंग्लिश आज के समय में बहुत जरूरी विषय और भाषा बन चुकी है लेकिन कई लोग इसे जल्दी सीखने में असमर्थ होते हैं लेकिन कई लोग टीवी को देख कर आसानी से अंग्रेजी सीख लेते हैं. हमारी राष्ट्र भाषा तो हिंदी है जिसे हम प्रथम स्तर पर रखते हैं लेकिन आज के समय में आगे बढ़ने के लिए अंग्रेजी की जानकारी भी बहुत जरूरी हो चुकी है. जिसके लिए हमे अंग्रेजी आना आवश्यक है और टीवी को देख के भी आजकल लोग खूब अंग्रेजी सीख रहे हैं.
# परिवार के साथ समय बिता पाना !!
जिन घरों में एक ही टीवी होता है वो सभी एक साथ टीवी को देखते हैं और उसका आनंद लेते हैं. जिससे वो न केवल टीवी का बल्कि परिवार के सदस्यों की कंपनी का भी भरपूर आनंद ले पाते हैं. लोग अक्सर टीवी को देखते हुए रात का भोजन करना पसंद करते हैं और जब टीवी एक ही स्थान पर होती है तो सभी लोग एक साथ बैठ के भोजन और टीवी दोनों का आनंद लेते हैं. जिससे सभी एक साथ क्वालिटी टाइम भी बिता पाते हैं.
टीवी के नुकसान | Loss of TV in Hindi !!
# समय की बर्बादी !!
टीवी वैसे तो कई मामलों में अच्छा होता है लेकिन इसके जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं. जैसे पहला समय की बर्बादी। समय की बर्बादी से तात्पर्य है कि जब हम कुछ समय के लिए टीवी को देखते हैं तो टीवी हमारे लिए अच्छा है लेकिन यदि हम एक समय सीमा से अधिक टीवी को देखना पसंद करते हैं तो इसका मतलब है कि हम अपने समय का दुरप्रयोग कर रहे हैं. क्यूंकि वो समय हम अपना किसी और काम में लगा सकते हैं.
# आंखों के लिए बुरा !!
जैसा कि हम सब जानते हैं कि हद से अधिक किसी भी चीज का प्रयोग नुकसानदायक होता है उसी में टीवी भी एक नाम है. यदि हम हद से अधिक टीवी को देखते हैं तो इसका असर हमारी आँखों पर भी पड़ता है. जिससे हमारी आंखे कमजोर हो जाती है. और देखने के शक्ति कम होने लगती है. इसलिए टीवी को दूर से और कुछ समय के लिए ही देखना चाहिए.
# बच्चों के लिए सभी प्रोग्राम सही नहीं !!
टीवी पर यदि कुछ अच्छे प्रोग्राम आते हैं तो कुछ बकवास चीजे भी आती हैं जो बच्चों के मस्तिष्क पर गलत प्रभाव डालती हैं. इसलिए सदैव बच्चों को एक लिमिट तक और कुछ गिने चुने प्रोग्राम देखने की ही अनुमति देनी चाहिए. जिससे उनपर गलत प्रोग्राम का असर न पड़ सके.
# स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव !!
यदि टीवी को आवश्यकता से अधिक देखा जाये तो कई प्रकार के बुरे प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं। जिसमे ज्यादा नज़दीक से टेलीविज़न देखने से आँखो पर दवाब पड़ना और आँखें कमजोर होना भी शामिल है। कुछ लोग टेलीविज़न के आदी हो जाते हैं जिसके कारण वह अपने खाने, पीने और सोने का समय तक भूल जाते हैं। ऐसे में अनिद्रा, अपचन, और कई प्रकार के मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियाँ होने का खतरा बना रहता है। खाना खाते समय टीवी देखने से मोटापा भी बढ़ता है.
# परिवार को समय न दे पाना !!
कुछ लोग आवश्यकता से अधिक टीवी देखते हैं जिससे वो अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं. और उनकी दूरियां उनके परिवार के साथ बढ़ जाती हैं और साथ ही वो अपनी जिम्मेदारियां भी नहीं पूरी कर पाते हैं. जो बहुत गलत होता है.
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा हमे अवश्य बताएं. धन्यवाद !!