You are currently viewing विद्युत जामवाल का जीवन परिचय !!

विद्युत जामवाल का जीवन परिचय !!

विद्युत जामवाल कौन है !!

विद्युत जामवाल एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं, जो अधिकतर हिंदी फिल्मों के काम करते हैं. ये एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट हैं. इन्होने अपनी तीन वर्ष की आयु में ही कलरीपायट्टु सीखना शुरू कर दिया था. ये लोगों के बीच “The New Age Action Hero of Bollywood” के रूप में जाने जाते हैं. इन्होने हिंदी सिनेमा के अलावा कॉलीवुड और टॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है. इन्हे इनके काम में प्रसिद्धि इनके एक्शन और लुक के जरिये मिली.

विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!

विद्युत जामवाल जीवनी | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!

असली नाम: विद्युत जामवाल

उपनाम: सींगु

जन्मदिन/ जन्म तिथि: 10 दिसंबर 1980

जन्मस्थान (Place of Birth): जम्मू, भारत

आयु/ उम्र: 10 दिसंबर 1980 से अभी तक

पेशा: अभिनेता, मार्शल आर्टिस्ट, मॉडल

राशि: धनु राशि

घर: जम्मू कश्मीर, भारत

धर्म: हिन्दू

जाति (Caste) : राजपूत

राष्ट्रीयता: भारतीय

शौक: मार्शल आर्ट, जिमनास्टिक्स, कलाबाजी, सड़क स्टंट करना, कसरत करना, वर्कआउट करना

विद्युत जामवाल Body Measurement !!

लम्बाई (Height) : 5’11”

वजन (Weight) : 79 Kg

बालों का रंग : काला

आँखों का रंग : भूरा

शारीरिक माप !!

छाती : 46″

कमर : 32″

बाइसेप्स : 18″

विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!

विद्युत जामवाल की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: पलक्कड़ आश्रम, केरल, आर्मी पब्लिक स्कूल, डगशाई, हिमाचल प्रदेश

कॉलेज / यूनिवर्सिटी: पता नहीं

शैक्षिक योग्यता: स्नातक (मार्शल आर्ट में)

विद्युत जामवाल का परिवार (family) !!

पिता (Father) : पता नहीं

माता (Mother) : विमला जामवाल

बहन (Sister) : 1 बहन

भाई (Brother) : 1 भाई

वैवाहिक स्थिति : अविवाहित

गर्लफ्रेंड : मोना सिंह

पत्नी : कोई नहीं

शादी की तारीख : कोई नहीं

बच्चे : कोई नहीं

विद्युत जामवाल का डेब्यू (Debut) !!

तेलुगू फिल्म (अभिनेता) : शक्ति (2011)

बॉलीवुड फिल्म (खलनायक) : फ़ोर्स (2011)

विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!

विद्युत जामवाल के कुछ रोचक तथ्य | Vidyut Jammwal facts in Hindi !!

# विद्युत जामवाल का जन्म जम्मू में हुआ और इनके पिता एक आर्मी अफसर थे, जिसके कारण इन्हे कई राज्यों में रहने का मौका मिला.

# इनका जन्म एक राजपूत परिवार में हुआ था.

# ये तीन भाई बहन हैं.

# इन्होने अपनी तीन साल की आयु में ही केरल के पलक्कड़ के एक आश्रम में कलारीपयट्टू का प्रशिक्षण लिया था. ये आश्रम इनकी माता द्वारा चलाया जाता था.

# इन्होने अपनी मार्सिअल आर्ट के लिए कई देशों की यात्रा की.

# इन्होने अपनी मार्शल आर्ट की डिग्री के लिए लगभग 25 से अधिक देशों की यात्रा की और कई लाइव शो में भी Martial art परफॉर्म किया.

# विद्युत् ने वर्ष 2000 में ग्लैडरैग्स में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और तब से ही मुंबई में रहना शुरू कर दिया.

# इन्होने कई सालों तक दिल्ली में मॉडलिंग की, लेकिन बाद में अपने करियर को नई दिशा देने के लिए इन्होने फ़िल्मी करियर चुना और तेलुगु फिल्म “शक्ति” से डेब्यू किया.

# बाद में इन्होने बॉलीवुड में फिल्म “फाॅर्स” से कदम रखा और उसमे एक दमदार खलनायक का किरदार निभाया।

# इन्होने बॉलीवुड के अलावा कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.

# इनकी पसंदीदा जगह ऋषिकेश है.

# विद्युत ने एक कोर्स लड़कियों के लिए शुरू किया, जिसमें वह लड़कियों को स्वयं की आत्मरक्षा करने के लिए प्रशिक्षण देते हैं।

# इन्होंने फिल्म “फोर्स” के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता है.

# इन्होने 2002 के बाद से नॉनवेज खाना छोड़ दिया था.

# जब ये मार्शल आर्ट के लिए मुंबई गए थे तब इन्हे किसी ने बताया कि फिल्म निशिकांत कामथ फ़ोर्स नामक फिल्म का ऑडिशन ले रहे हैं. तब ये भी वहां गए और इन्हे वहां सेलेक्ट कर लिया गया था.

# इनकी छोटी आयु में ही इनके पिता का निधन हो गया था.

# साल 2014 में, इनको PETA के सबसे बड़े शाकाहारी 2013 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

# ये भगवान हनुमान को बहुत मानते हैं.

# फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” में इन्हे पहले नील नितिन मुकेश के स्थान पर लिया जा रहा था लेकिन इनके पास समय न होने के कारण ये वो रोल नहीं कर पाए थे.

# एक बार ये अपनी गर्लफ्रेंड “मोना सिंह” को लेके विवाद में आये थे, क्यूंकि एक रिपोर्टर ने इनसे मोना सिंह के एमएमएस के उत्पीड़न के बारे में पूछा था, तब इन्होने उसे अच्छा खाशा झाड़ा था.

विद्युत जामवाल मूवी (Films) !!

विद्युत जामवाल पुरस्कार (Awards & Achievements) !!

विद्युत जामवाल सम्पर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/Vidyut_Jammwal

ट्विटर : @vidyutjammwal

फेसबुक : @OfficialVidyutJammwal

इंस्टाग्राम : @mevidyutjammwal

Website: Click Here

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब : @watch?v=r3d3FhNoDrM

मोबाइल नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!
.
विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!
.
विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!
.
विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!
.
विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!
.
विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!
.
विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!
.
विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!
.
विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!
.
विद्युत जामवाल जीवन परिचय | Vidyut Jammwal Biography in Hindi !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply