You are currently viewing सुशांत सिंह राजपूत जीवन परिचय !!

सुशांत सिंह राजपूत जीवन परिचय !!

सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय अभिनेता और टीवी पर्सनालिटी के रूप में जाने जाते हैं. इतना ही नहीं ये एक अच्छे फिलांथ्रोपिस्ट और एक इंटरप्रेन्योर भी हैं. इन्होने अपना एक्टिंग करियर टीवी से शुरू किया था. इनका पहला टीवी सीरियल “किस देश में है मेरा दिल” था जिसमे इन्होने सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई थी. इसके बाद इन्हे बड़ी कामयाबी टीवी सीरियल में तब मिली जब ये “पवित्र रिश्ता” में मुख्य भूमिका में आये, जिसके लिए इन्हे कई सारे अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

इसके बाद इनका करियर फिल्म इंडस्ट्री से शुरू हुआ जब इन्हे “काई पो चे” फिल्म में काम करने का मौका मिला. जिसके लिए इन्हे बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड भी मिला.

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत जीवनी | Sushant Singh Rajput Biography in hindi !!

असली नाम: सुशांत सिंह राजपूत

उपनाम: नहीं पता

व्यवसाय: अभिनेता, एंटरप्रेनर, फिलांथ्रोपिस्ट

जन्मदिन: 21 जनवरी 1986

जन्म स्थान: पटना, बिहार, भारत

उम्र: 21 जनवरी 1986 से अभी तक

राशि नाम: कुम्भ

राष्ट्रीयता: भारतीय

पहली फिल्म: काई पो चे

धर्म: हिन्दू

जाति: क्षत्रिय

घर: दिल्ली

पता: मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया

शौक: क्रिकेट खेलना, डांस करना

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत शिक्षा (Education) !!

स्कूल:  सेंट करेन्स हाई स्कूल, पटना और कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल

कॉलेज: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी

शैक्षिक योग्यता: बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग

सुशांत सिंह राजपूत Body Measurement !!

लम्बाई (Height): 6’1”

बजन (Weight) : 75 Kg

शरीर माप: छाती-40”, कमर-32”, बाइसेप्स-14”

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: गहरा भूरा

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत परिवार (Family) !!

पिता: नाम नहीं पता

माता: स्व. श्रीमति सिंह (नाम नहीं पता)

बहन: ऋतू सिंह

भाई: कोई नहीं

वैवाहिक स्थिति: कुंवारा

गर्लफ्रेंड: अंकिता लोखंडे, परिणीति चोपड़ा, कृति सनोन

पत्नी: कोई नहीं

शादी की तारीख: कोई नहीं

सुशांत सिंह राजपूत फैक्ट्स !!

# इनका जन्म पटना बिहार में हुआ.

# इनके गांव का नाम मल्दहीह है जो बिहार में स्तिथ है.

# इनकी बहन ऋतू सिंह राजकीय स्तर की क्रिकेटर हैं.

# इनकी माता का देहांत 2002 में हो गया था जिसके बाद इनकी स्तिथि अच्छी नहीं होने के कारन ये पटना से दिल्ली शिफ्ट हो गए.

# इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सेंट करेन्स हाई स्कूल, पटना और उसके बाद कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से पूरी की.

# इन्होने अच्छे प्रदर्शन से खुद को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के योग्य बनाया और वहां से मैकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग की.

सुशांत सिंह राजपूत

# ये फिजिक्स में नेशनल ओलिंपियाड विनर भी रह चुके हैं.

# इन्होने इंजीनियरिंग के एन्ट्रन्स के सारे एग्जाम क्लियर कर लिए थे जिसमे आईएसएम धनवाद भी था. लेकिन जब इनके ३ साल पुरे हुए कॉलेज के तो इन्होने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और एक्टिंग में अपना करियर शुरू कर दिया.

# इन्होने डांस के लिए श्यामक डावर की डांसिंग क्लास भी ली. उसी दौरान इनके मन में एक्टिंग का भी ख्याल आया जब इन्होने डांस क्लास के लोगों को नाटक में पार्ट लेते देखा. इन्होने डांस क्लासेज अपने कॉलेज के दिनों में शुरू की.

# जिसके बाद इन्होने एक्टिंग क्लासेज भी ज्वाइन की. जिसके बाद इन्हे खुद की एक्टिंग की क़ाबलियत का अनुमान हुआ और इन्होने अपना करियर डांस और इंजीनियरिंग से एक्टिंग की तरफ मोड़ दिया।

# उसी दौरान इनके अच्छे डांस पर्फोर्मस की लिए इन्हे श्यामक डावर की स्पेशल क्लास करने के लिए भी चुन लिया गया.

# 2005 में, उन्हें 51 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बैकग्राउंड डांसर के समूह में भी चुना गया था।

# 2006 में, इन्हे 2006 कामनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका मिला.

# इसी दौरान अपनी पढ़ाई को अच्छे से समय न देने के कारन इनके इंजीनियरिंग में मार्क्स कम आये और ये अपनी पढ़ाई से बोर भी हो गए थे जिसके बाद इन्होने अपना कॉलेज बिच में ही छोड़ दिया और खुद डांस और एक्टिंग के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया।

# जिसके बाद ये मुंबई चले गए और वहां नादिरा बब्बर’स एकजुट थिएटर ग्रुप में एक्टिंग करना शुरू कर दिया उसमे इन्होने ढाई साल काम किया जिसके बाद इन्हे पहला ब्रेक एक कमर्शियल ऐड नेस्ले मंच में काम करने का मौका मिला जिसके बाद इन्हे लोग अच्छे से जानने लगे.

# इसके बाद इन्हे एक के बाद सफलता मिलती गयी जिसमे कई टीवी सीरियल और फिल्मे शामिल हैं.

# सबसे पहला इनका टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल था जिसमे इन्होने प्रीत जुनेजा की भूमिका निभाई थी.

# उसके बाद इनको लीड रोल पवित्र रिश्ता में मिला जिसमे इन्होने मानव देशमुख का किरदार निभाया और इसके बाद इनकी सफलता में चार चाँद लगना शुरू हो गया. उसके बाद इन्हे बॉलीवुड में भी काफी सफलता मिली.

# इनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म “काई पो छे” थी जिसमे इनके किरदार को काफी पसंद किया गया इस फिल्म में इनके साथ राजकुमार और अमित साध ने भी काम किया इस फिल्म को अच्छी खासी सफलता मिली। उसके बाद दूसरी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस आई जिसमे ये परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे.

# इसी प्रकार इनको एक के बाद एक फिल्मो में काम करने का मौका मिला। उसके बाद इनकी फिल्म महेंद्र सिंह धोनी आई जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और इन्हे काफी ज्यादा पसंद किया गया इसके लिए इन्हे कई सारे अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

सुशांत सिंह राजपूत फिल्म सूची !!

सुशांत सिंह राजपूत टीवी शो सूची !!

सुशांत सिंह राजपूत पुरस्कार एवं नामांकन !!

सुशांत सिंह राजपूत संपर्क सूचना !!

फेसबुक : facebook.com/SushantSinghRajput

इंस्टाग्राम : instagram.com/sushantsinghrajput/

ट्विटर : twitter.com/itsssr

संपर्क संख्या : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

सुशांत सिंह राजपूत इंटरव्यू !!

 

 

 

सुशांत सिंह राजपूत

 

 

 

और तस्वीरें दिखाएं

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply