You are currently viewing सुधा चंद्रन का जीवन परिचय !!

सुधा चंद्रन का जीवन परिचय !!

सुधा चंद्रन कौन है !!

सुधा चंद्रन एक भारतीय टीवी व फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं, साथ ही एक भरतनाट्यम डांसर के रूप में भी काफी जानी जाती हैं. इन्होने अपने नृत्य और अभिनय से सभी का मन पहले से ही मोह लिया था, लेकिन एक रोड एक्सीडेंट के बाद इन्होने अपना एक पैर सदा के लिए खो बैठी थी और यह एक्सीडेंट उस समय हुआ था, जब ये चेन्नई से अपने माता पिता के साथ वापस अपने घर जा रही थी, ये दुर्घटना तिरुचिरापल्ली, तमिल नाडु के पास की थी. लेकिन उसके बाद भी इन्होने हार न मानते हुए अपने नृत्य और अभिनय को जारी रखा. इन्होने कई प्रसिद्ध टीवी सीरियल में खलनायिका का किरदार निभाया है, जिसमे इनका सबसे प्रसिद्ध किरदार टीवी सीरियल “कहीं किसी रोज” में रमोला का था. इसके अलावा भी ये टीवी सीरियल “नागिन” में यामिनी का, “साथ निभाना साथिया” के तमिल रीमेक ” देवम ठंढ वीडू” में चित्रदेवी के रूप में नजर आयी.

सुधा चंद्रन

सुधा चंद्रन की जीवनी | Sudha Chandran Biography in Hindi !!

असली नाम: सुधा चंद्रन

उपनाम: नहीं पता

जन्मदिन (Date of Birth) : 21 सितम्बर 1964

जन्मस्थान (Place of Birth) : मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

आयु: 21 सितम्बर 1964 से अभी तक

व्यवसाय: अभिनेत्री, भरतनाट्यम डांसर

घर: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

पता (Address) : मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

राशिनाम: कन्या

धर्म (Religion) : हिन्दू

जाति (Caste) : ब्राह्मण

शौक: डांस, अभिनय

राष्ट्रीयता (Nationality) : भारतीय

सुधा चंद्रन Body Measurement !!

लम्बाई: 5’6″

वजन: 68 Kg

बालों का रंग: भूरे

आँखों का रंग: भूरा

शारीरिक माप: 37-34-37

सुधा चंद्रन की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: पता नहीं

कॉलेज / यूनिवर्सिटी: मीठीबाई कॉलेज, मुंबई

शैक्षिक योग्यता: M.A.

सुधा चंद्रन का परिवार (family) !!

पिता: स्वर्गीय के. डी. चंद्रन (USIS और अभिनेता के निदेशक)

बॉयफ्रेंड: रवि दांग

वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा

पति: रवि दांग

बच्चे: कोई नहीं

सुधा चंद्रन डेब्यू !!

फ़िल्म डेब्यू: मयूरी (1984)

टीवी डेब्यू: धरम युद्ध (1988)

सुधा चंद्रन

सुधा चंद्रन के कुछ रोचक तथ्य (Facts) !!

# सुधा चंद्रन एक जानी मानी फिल्म व टीवी कलाकार और भरतनाट्यम डांसर हैं.

# इन्होने अपने डांसिंग करियर 3 साल की उम्र से शुरू किया था.

# ये पढ़ाई में काफी अच्छी थी और इन्होने अपने 10th क्लास के बोर्ड में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया, लेकिन इन्होने फिर भी विज्ञान को न चुनते हुए आर्ट को चुना, क्यूंकि ये अपना अधिक समय डांस को देना चाहती थी.

# इनका करियर काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन अचानक 1981 में एक सड़क दुर्घटना में इन्होने अपना एक पैर खो दिया था.

# लेकिन इस दुर्घटना ने इन्हे टूटने नहीं दिया और इन्होने एक कृत्रिम ‘जयपुर फुट’ की मदद से उसने अपनी विकलांगता को दूर किया, ठीक होने के लिए इन्हे लगभग 3 साल की फिजियोथेरेपी लेनी पड़ी थी.

# इन्होने इस दुर्घटना से उबरते हुए 28 जनवरी 1984 को मुंबई में एक पब्लिक डांस परफॉरमेंस में भाग लिया. इन्हे भारत के सर्वश्रेष्ठ भरतनाट्यम डांसर में से एक माना जाता है.

# इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत एक तेलुगु फिल्म “मयूरी” से, जो पूर्णतः इनके असल जिंदगी पर आधारित थी.

# इन्होने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की इनका जन्म एक तमिल परिवार में हुआ, लेकिन इनका परिवार मुंबई में रहता था और इनका जन्म स्थान भी मुंबई है.

# इनके पूर्वज वयलुर, तिरुचिरापल्ली, तमिल नाडु के हैं, लेकिन इनके दादा जी पलक्कड़, केरला में जा कर बस गए थे.

# 1986 में इन्हे नेशनल फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था, इनकी फिल्म मयूरी के लिए.

# इन्होने खुद की एक डांस अकादमी भी खोली है, जिसकी ब्रांच मुंबई और पुणे में है.

# सुधा चंद्रन National Association of Disabled Enterprises (NADE) की वाईस चेयर पर्सन भी हैं.

# इनके पिता एक फिल्म अभिनेता व निर्देशक थे.

# इनके पति एक असिस्टेंट डायरेक्टर हैं.

सुधा चन्द्रन फ़िल्में और टीवी शो !!

सुधा चन्द्रन पुरस्कार (Awards) !!

सुधा चंद्रन सम्पर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Sudha_Chandran

ट्विटर : Click Here

फेसबुक : @Sudha.Bharadwaj

इंस्टाग्राम : @sudhachandranfanclub

Website: Click Here

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब : Click Here

मोबाइल नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

सुधा चंद्रन फोटो (HD Images) !!

सुधा चंद्रन

 

सुधा चंद्रन

 

सुधा चंद्रन

 

सुधा चंद्रन

 

सुधा चंद्रन

 

सुधा चंद्रन

 

सुधा चंद्रन

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply