सूची
सोनाली कुलकर्णी कौन है !!
सोनाली कुलकर्णी एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं. इन्होने कई अलग अलग भाषाओँ में फिल्मे की हैं, जैसे: कन्नड़, गुजराती, मराठी, हिंदी और तमिल. लोग इन्हे सबसे अधिक इनकी फिल्म दोघी, देओल, दिल चाहता है, सिंघम और टैक्सी न. 9211 के लिए जानते हैं. इन्होने अपने अभिनय और अपने लुक से सभी का मन मोह लिया है और आज के समय में ये एक टॉप की अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी हैं.
सोनाली कुलकर्णी की जीवनी | मराठी माहिती | Sonali Kulkarni Biography in Hindi !!
असली नाम : सोनाली कुलकर्णी
उपनाम : पता नहीं
व्यवसाय : अभिनेत्री, मॉडल व लेखिका
जन्मदिन (Date of Birth) : 3 नवंबर 1974
जन्मस्थान (Place of Birth) : पुणे, महाराष्ट्र, भारत
उम्र : 3 नवंबर 1974 से अभी तक
राशि नाम : वृश्चिक
धर्म (Religion) : हिन्दू
जाति (Caste) : ब्राह्मण
राष्ट्रीयता : भारतीय
घर : पुणे, महाराष्ट्र, भारत
पता : मुंबई, भारत
खाने की आदत : मांसाहारी
शौक : घूमना, गाने सुनना, पौधे लगाना, खाना पकाना, आदि
सोनाली कुलकर्णी Body Measurement !!
लम्बाई (Height) : 5’6”
वजन (Weight) : 57 Kg
बालों का रंग: काला
शारीरक माप: 35-28-37
आँखों का रंग: काला
सोनाली कुलकर्णी की शिक्षा (Education) !!
स्कूल: अभिनव विद्यालय, पुणे
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे
शैक्षिक योग्यता: स्नातक (राजीनीति शास्त्र)
सोनाली कुलकर्णी का परिवार (family) !!
पिता (Father) : विलास कुलकर्णी
माता (Mother) : पता नहीं
बहन (Sister) : पता नहीं
भाई (Brother) : सन्देश कुलकर्णी, संदीप कुलकर्णी
वैवाहिक स्थिति : शादीशुदा
बॉयफ्रेंड : कोई नहीं
पति : चंद्रकांत कुलकर्णी (Ex-husband), नचिकेत पंतविद्या
शादी की तारीख : 24 May 2010
बच्चे : कावेरी कुलकर्णी (बेटी)
सोनाली कुलकर्णी का डेब्यू !!
बॉलीवुड : दायरा (1996)
कन्नड़ : चेलुवइ (1992)
इंग्लिश : वृन्दावन फिल्म Studios (1996)
मराठी : मुक्ता (1994)
तमिल : मई मद्धम (1994)
गुजराती : लव इज ब्लाइंड (2005)
टीवी : झलक दिख लाजा सीजन 1 (2007)
सोनाली कुलकर्णी के कुछ रोचक तथ्य (facts) !!
# इन्हे बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और इन्होने अपने इसी सपने के चलते काफी जल्दी थिएटर में अभिनय करना शुरू कर दिया था.
# इनके बड़े खुद उस थिएटर के लेखक व निदेशक थे.
# इन्हे उन्हें थीस्पियन पं. सत्यदेव दुबे के साथ काम करने का एक सुनेहरा अवसर प्राप्त हुआ था जिसके बाद ही ये अपने एक्टिंग करियर को लेके काफी गंभीर हो गयी थी.
# इन्होने बहुत कम उम्र में अपनी पहली फिल्म चेलुवी (1992) की थी.
# सोनाली ने कई समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्में कीं लेकिन फिर भी इन फिल्मों की सफलता के उपरांत भी, ये एक लोकप्रिय चेहरा नहीं बन सकी, क्योंकि इन सभी फिल्मों को विभिन्न फिल्म समारोहों में दिखाया गया, लेकिन फिल्म थिएटरों में नहीं।
# इन्हे गार्डेनिंग का बहुत शौक है और इन्हे प्रकृति से कुछ अलग ही लगाव है.
# इन्हे लिखने का भी शौक होने के कारण ये एक अच्छी लेखिका भी हैं, इसी के चलते इन्होने कई थिएटर नाटक और कविताएं भी लिखी हैं.
# इन्हे सबसे पहले प्रसिद्धि इनकी फिल्म “मिशन कश्मीर” से मिली, जिसमे इन्होने संजय दत्त की पत्नी और ऋतिक रोशन की माँ का किरदार निभाया था.
# ये विवा और सो कूल जैसे कॉलम को भी लिखती हैं.
# 2013 में, इनकी गुजराती फिल्म, ’द गुड रोड’ को 86 वें अकादमी पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म’ के लिए भारतीय प्रविष्टि के रूप में चुना गया था, जो इनकी एक बड़ी सफलता रही थी.
# इन्हे वर्कआउट करने और खुद को फिट रखने का बहुत शौक है, जिसके लिए ये साइकिलिंग करती है.
# ये कलर्स टीवी चैनल रियलिटी शो “झलक दिख लाजा” और “खतरों के खिलाड़ी” में भी भाग ले चुकी हैं.
# इन्होने कई टीवी विज्ञापन में भी कार्य किया है.
# इन्होने न केवल हिंदी बल्कि कई अन्य भाषाओँ की फिल्मों में भी काम किया है.
सोनाली कुलकर्णी सम्पर्क सूचना !!
विकिपीडिया : @wiki/Sonali_Kulkarni
ट्विटर : @sonalikulkarni
फेसबुक : @SonaliKulkarni.org
इंस्टाग्राम : @sonalikul
Website: Click Here
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब: Click Here
मोबाइल नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here