You are currently viewing आर माधवन का जीवन परिचय !!

आर माधवन का जीवन परिचय !!

आर माधवन कौन है !!

आर माधवन एक भारतीय अभिनेता, लेखक और फिल्म निर्माता हैं. इन्हे चार फिल्मफेयर अवार्ड्स और एक तमिल नाडु राज्य फिल्म अवार्ड मिल चुका है. ये उन अभिनेताओं में से एक हैं जो सात अलग अलग भाषाओँ की फिल्मो में काम कर चुके हैं. इन्होने अपना एक्टिंग करियर टीवी सीरियल बनेगी अपनी बात (1996) से शुरू किया साथ ही ये कई विज्ञापनों में भी आये. उसके बाद इन्हे बड़ी सक्सेस तब मिली जब ये तमिल की फिल्म मणि रत्नम की फिल्म अलईपायुथे (2000) में आये. उसके बाद इन्होने अपनी पहचान उन अभिनेताओं के बीच में बनाई जो रोमांटिक फिल्मो के लिए प्रशिद्ध थे.

आर माधवन

आर माधवन की जीवनी | R. Madhavan Biography in Hindi !!

असली नाम: माधवन बालाजी रंगनाथन

उपनाम: मैड्डी

व्यवसाय: अभिनेता, लेखक, टीवी होस्ट, निर्माता

जन्मदिन: 1 जून 1970

जन्मस्थान:  जमशेदपुर, झारखण्ड, भारत

उम्र: 1 जून 1970 से अभी तक

राशि नाम: मिथुन

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

पहली फिल्म: शांति शांति शांति (कन्नड़), इन्फर्नो (इंग्लिश), रहना है तेरे दिल में (बॉलीवुड) और अलईपायुथे (तमिल)

घर: तमिल नाडु, भारत

पता: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

शौक: बाइक चलाना, गोल्फ खेलना

आर माधवन

आर माधवन की जाति क्या है | R. Madhavan Caste !!

पता नहीं

आर माधवन की भौतिक अवस्था !!

लम्बाई: 5’11”

बजन: 76 Kg

शरीर माप: छाती-42”, कमर-34”, बाइसेप्स-14”

बालों का रंग: कला

आँखों का रंग: हल्का भूरा

आर. माधवन की शिक्षा | R. Madhavan Education !!

स्कूल: D.B.M.S. इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर, झारखण्ड

कॉलेज: राजाराम कॉलेज, कोल्हापुर, महाराष्ट्र

शैक्षिक योग्यता: इलेक्ट्रॉनिक में डिग्री

आर माधवन

आर. माधवन का परिवार | R. Madhavan Family !!

पिता: रंगनाथन

माता: सरोजा

बहन: देविका

भाई: कोई नहीं

वैवाहिक स्थिति: विवाहित

पत्नी: सरिता बिरजे

गर्लफ्रेंड: सरिता बिरजे

शादी की तारीख: 1999 में

बच्चे: वेदांत (बेटा)

आर माधवन

आर माधवन की पसंदीदा चीजें | R. Madhavan Favorite Things !!

भोजन: थाइर साधाम, पानी पुरी

अभिनेता: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कमल हसन

अभिनेत्री: दीपिका पादुकोण

फिल्म: तारे जमीन पर (बॉलीवुड), बजरंगी भाईजान (बॉलीवुड) और बाहुबली (टॉलीवुड)

निर्देशक: मणि रत्नम

संगीतकार: ए. आर. रहमान

रंग: सफ़ेद और मैरून

आर माधवन की सम्पत्ति | R. Madhavan Property !!

नेट वर्थ: पता नहीं

आय: पता नहीं

कार: BMW 7-सीरीज

बाइक: Yamaha V-max, BMW K1600 GTL

आर माधवन

आर माधवन की फिल्में | R. Madhavan Movies !!

# अलईपायुथे (2000)

# मिन्नले (2001)

# दम दम दम (2001)

# रहना है तेरे दिल में (2001)

# काननाथील मुथामित्तल (2002)

# रन (2002)

# अंबे सिवम (2003)

# आइथा एज़ुथु (2004)

# रंग दे बसंती (2006)

# गुरु (2007)

# इवानो ओरुवन (2007)

# यवारम नलम (2009)

# 3 इडियट्स (2009)

# तनु वेड्स मनु (2011)

# तनु वेड्स मनु: रिटर्न्स (2015)

# इरुधी सुत्रू (2016)

# विक्रम वेधा (2017)

# रॉकेट्री: द नंबी इफ़ेक्ट (2019)

आर माधवन का इतिहास | R. Madhavan History in Hindi !!

इनका जन्म जमशेदपुर, बिहार में हुआ जो अब झारखण्ड में शामिल हो चुका है. इनका परिवार एक तमिल परिवार था. इनके पिता रंगनाथन एक टाटा स्टील में एग्जीक्यूटिव मैनेजर थे और इनकी माता सरोजा बैंक ऑफ़ इंडिया की मैनेजर थी. इनकी एक छोटी बहन थी जिसका नाम देविका है और वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. 1988 में माधवन को राजाराम कॉलेज, कोल्हापुर की तरफ स्कालरशिप मिली, जिसमे इन्हे भारत को रिप्रेजेंट करना था एक कल्चरल एम्बेसडर के रूप में. जिसके लिए इन्हे पूरा एक साल Stettler, Alberta, Canada में बिताना पड़ा था एक एक्सचेंज प्रोग्राम के सदस्य के रूप में रोटरी इंटरनेशनल के साथ. बाद ये भारत बापस आये और कोल्हापुर में अपने कॉलेज अपनी शिक्षा इलेक्ट्रॉनिक में पूरी की. ये अपने कॉलेज के समय में कई प्रकार की एक्टिविटीज में भाग लिया करते थे.

22 साल की उम्र में ये उच्च स्तर के NCC कैडेट्स बन गए महाराष्ट्र के. जिसकी बजह से इन्हे इंग्लैंड के NCC कैडेट्स के ट्रिप पे जाने का मौका मिला. जिसके कारण इन्हे ब्रिटिश आर्मी रॉयल नेवी और रॉयल एयर फाॅर्स में ट्रेनिंग करने का मौका मिला. बाद में इन्हे वहां ज्वाइन करने का अवसर भी मिला लेकिन दुर्भाग्य से ६ महीने पहले इनकी आयु लिमिट से ऊपर हो गयी. जिसके बाद इन्होने पढ़ाने का निर्णय किया और इन्होने पर्सनालिटी डेवलपमेंट और पब्लिक स्पीकिंग कोर्स कराना शुरू किया. साथ ही इन्होने किशिनचंद चेलाराम कॉलेज मुंबई से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन भी पब्लिक स्पीकिंग में पूरा किया. इस दौरान इन्होने सार्वजनिक बोलने के लिए भारतीय चैम्पियनशिप भी जीती और बाद में 1992 में जापान के टोक्यो में यंग बिजनेसमेन सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया।

आर माधवन

आर माधवन के रोचक तथ्य | R. Madhavan Facts in Hindi !!

# इन्हे धूम्रपान और शराब दोनों करना पसंद है.

# इनका परिवार एक तमिल परिवार है लेकिन इनकी परवरिश बिहार में हुई.

# इन्हे हमेशा से रक्षा सेना में जाना था लेकिन इनकी उम्र अधिक होने के कारण इन्हे अपना सपना छोड़ना पड़ा.

# इन्होने 1992 में यंग बिजनेसमैन कांफ्रेंस में भारत को रिप्रेजेंट किया टोक्यो, जापान में.

# इन्होने कई वर्ष पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास दी.

# इन्हे भारतीय चैंपियनशिप भी मिल चूका है इनके सार्वजनिक बोलने के लिए.

# इन्होने 1996 में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया और इन्हे सबसे पहले एक टेलकम पाउडर के विज्ञापन के लिए चुना गया जिसके लिए इन्हे 100 रुपए मिले थे.

# ये एक शाकाहारी हैं.

# ये न्यूज़ीलैण्ड के माउंटेन कुक पे चढ़ाई कर चुके हैं.

# इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म “रहना है तेरे दिल में” थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

# इन्होने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है जैसे की “बनेगी अपनी बात”, “घर जमाई” आदि.

# इन्होने 7 अलग अलग भाषा में काम किया है.

आर माधवन

आर माधवन का संपर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/R._Madhavan

ट्विटर : @actormadhavan

फेसबुक : @RMadhavans

इंस्टाग्राम : @actormaddy

मैसेंजर : m.me/RMadhavans

यूट्यूब :  Click Here

फ़ोन नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

Website: www.imdb.com/name/nm0534856

आर माधवन फोटो गैलरी | R. Madhavan HD Images !!

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

आर माधवन

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

This Post Has One Comment

  1. पप्पु कुमार पटेल

    बहुत अच्छा लगा

Leave a Reply