सूची
मैथिली ठाकुर कौन है !!
मैथिली ठाकुर एक भारतीय गायिका हैं. इन्होने अपना करियर भारतीय मनोरंजन चैनल “colors” पे आने वाले एक रियलिटी शो राइजिंग स्टार से शुरू किया जिसमे ये फर्स्ट रनरप बनी थी. इन्हे लोग इनकी मधुर आवाज के लिए पहचानते हैं और अब ये सोशल मीडिया पे भी बहुत छाई हुई है. ये क्लासिकल म्यूजिक में निपुण हैं और मैथिली ने 2016 में अपनी पहली एल्बम निकाली जिसका नाम “या रब” है.
मैथिली ठाकुर की जीवनी | Maithili Thakur Biography in Hindi !!
असली नाम: मैथिली ठाकुर
उपनाम: तन्नू
व्यवसाय: गायिका
जन्मदिन: 25 जुलाई 2000
जन्मस्थान: बेनीपट्टी, मधुबनी, बिहार, भारत
उम्र: 25 जुलाई 2000 से अभी तक
राशि नाम: सिंह
धर्म: हिन्दू
राष्ट्रीयता: भारतीय
पहला टीवी शो: राइजिंग स्टार (2017)
पहली एल्बम: या रब (2016)
घर: बेनीपट्टी, मधुबनी, बिहार, भारत
पता: मधुबनी, बिहार, भारत
शौक: गाना गाना, हारमोनियम बजाना, और दोस्तों के साथ समय बिताना
मैथिली ठाकुर की जाति क्या है | Maithili Thakur Caste !!
ब्राह्मण
मैथिली ठाकुर की भौतिक अवस्था !!
लम्बाई (Height) : 5’3”
बजन (Weight) : 45 Kg
शरीर माप (Body Measurement) : 27-26-31
बालों का रंग: कला
आँखों का रंग: काला
मैथिली ठाकुर की शिक्षा | Maithili Thakur Education !!
स्कूल: बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, मधुबनी, बिहार, भारत
कॉलेज: आत्माराम सनातन धर्मं कॉलेज
शैक्षिक योग्यता: 12 पास + कॉलेज
मैथिली ठाकुर का परिवार | Maithili Thakur Family !!
पिता (father) : रमेश ठाकुर
माता (Mother): पूजा ठाकुर
बहन: कोई नहीं
भाई (Brother) : रिषभ ठाकुर, अयाची ठाकुर
वैवाहिक स्थिति: कुंवारी
पति: कोई नहीं
बॉयफ्रेंड: कोई नहीं
शादी की तारीख: कोई नहीं
मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय
मैथिली ठाकुर का इतिहास | Maithili Thakur History in Hindi !!
इनका जन्म बिहार के मधुबनी में हुआ इनके पिता रमेश ठाकुर जो की एक संगीत अध्यापक हैं और इनकी माता पूजा ठाकुर जो एक घरेलू महिला हैं. मैथिली को बचपन से ही संगीत में रूचि थी क्यूंकि इन्होने अपना अधिकतर समय संगीत के वातावरण में बिताया था. इनके दो भाई भी हैं जिनका नाम रिषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर है. मैथिली ने अपनी शुरुआती शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से ग्रहण की और ये अब दिल्ली के कॉलेज आत्माराम सनातन धर्मं से अपनी आगे की शिक्षा ले रही हैं.
संगीत इनके खून में ही बसा हुआ है क्यूंकि इनका पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है. इन्हे बचपन से ही संगीत में रूचि होने के कारण काफी कम उम्र में ही गायन की शिक्षा लेना शुरू कर दिया था. इन्होने 4 साल की उम्र में अपने दादा जी से संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दिया था.
मैथिली ठाकुर के रोचक तथ्य | Maithili Thakur Facts in Hindi !!
# ये क्लासिकल म्यूजिक में पूरी तरह से निपुण हैं.
# 2016 में इन्होने अपनी पहली एल्बम निकाली “या रब”.
# 2017 में इन्होने राइजिंग स्टार रियलिटी शो में भाग लिया था जिसमे ये फर्स्ट रनरप आयी.
# जिसके बाद कुछ लोगों ने आरोप लगाया की मैथिली के साथ गलत हुआ है विनर मैथिली को होना चाहिए था. जिसके कारण बच्चों का रियलिटी शो बंद करने तक की बात उठाई गयी.
# इनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम “मिथिला मिरर” है।
# आकाशवाणी ने मैथिली ठाकुर के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जिसमे मैथिली द्वारा जो संगीत गाया अजयेगा उन्हें ९९ साल तक प्रसारित किया जायेगा.
मैथिली ठाकुर का संपर्क विवरण | Maithili Thakur Contact Details !!
विकिपीडिया : @wiki/Maithili_Thakur
ट्विटर : @maithilithakur
फेसबुक : @maithilithakurofficial
इंस्टाग्राम : @maithilithakur.official
यूट्यूब : @watch?v=8u2YAycOpRU
फ़ोन नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : [email protected]
मैसेंजर: m.me/maithilithakurofficial
Website : Click Here
मैथिली ठाकुर फोटो गैलरी | Maithili Thakur Images !!