सूची
कृतिका कामरा कौन है !!
कृतिका कामरा एक भारतीय टीवी और फिल्म अभिनेत्री हैं. जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म मित्रों से की. फिल्मो में आने से पहले ये कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो भी कर चुकी हैं. इन्हे लोगों ने सबसे पहले इनके टीवी सीरियल “कितनी मोहब्बत हैं” के लिए पसंद किया. जिसमे इन्होने आरोही का किरदार निभाया था. जिसके बाद इनका दूसरा टीवी सीरियल “कुछ तो लोग कहेंगे” आया जिसमे इन्होने डॉ. निधि का किरदार निभाया. बाद में इनके कई अन्य टीवी सीरियल भी आये. जैसे Prem Ya Paheli – Chandrakanta, आदि. ये साथ ही कई रियलिटी शो भी होस्ट कर चुकी है.
कृतिका कामरा की जीवनी | Kritika Kamra Biography in Hindi !!
असली नाम: कृतिका कामरा
उपनाम: कृति
व्यवसाय: भारतीय अभिनेत्री, टीवी होस्ट
जन्मदिन (Date of Birth) : 25 अक्टूबर 1988
जन्मस्थान (Place of Birth) : बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र: 25 अक्टूबर 1988 से अभी तक
राशि नाम: वृश्चिक
धर्म (Religion): हिन्दू
जाति (Caste): खत्री
राष्ट्रीयता (Nationality): भारतीय
घर: अशोक नगर, मध्य प्रदेश, भारत
पता: अशोक नगर, मध्य प्रदेश, भारत
शौक: डांस, पढ़ना
कृतिका कामरा Body Measurement !!
लम्बाई (Height) : 5’6”
वजन (Weight) : 53 Kg
बालों का रंग: काला
आँखों का रंग: काला
शारीरिक माप: 34-27-35
कृतिका कामरा की शिक्षा (Education) !!
स्कूल: आनंद प्राइमरी स्कूल, सुखपुर, तारा सदन Sr. सेकेंडरी स्कूल, अशोकनगर, म.प., St. Joseph’s Senior Secondary School, कानपुर, उत्तर प्रदेश, Delhi Public School, नई दिल्ली.
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: National Institute of Fashion Technology
शैक्षिक योग्यता: कॉलेज ड्रॉपआउट
कृतिका कामरा का परिवार (family) !!
पिता (Father) : रवि कामरा
माता (Mother) : कुमकुम कामरा
बहन: कोई नहीं
भाई (Brother) : राहुल कामरा
वैवाहिक स्थिति: कुंवारी
बॉयफ्रेंड: करन कुंद्रा, सिद्धार्थ बीजपुरिआ, उदय सिंह गौरी
पत्नी: कोई नहीं
शादी की तारीख: कोई नहीं
बच्चे: कोई नहीं
कृतिका कामरा के कुछ रोचक तथ्य (Facts) !!
# इनके पिता एक डेंटिस्ट और माता nutritionist और एडुकेशनिस्ट थी.
# इनका पहला टीवी शो “यहां के हम सिकंदर” था, जिसके लिए इन्होने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. और इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म मित्रों है.
# इन्हे सबसे पहले इनके टीवी सीरियल “कितनी मोहब्बत है” में आरोही के किरदार के लिए सराह और पसंद किया गया था.
# ये शराब और धूम्रपान दोनों से दूर रहती हैं.
# इन्हें कई सारे पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं जिसमे Cyber Celebrity of the Year भी शामिल है.
# 2014 में, ये कलर्स टीवी चैनल के डांस रियलिटी शो “झलक दिख ला जा 7” में पार्टिसिपेंट थी.
# एक्टिंग को अपना करियर चुनने पहले ये एक फैशन डिज़ाइनर बनना चाहती थी. लेकिन इन्होने वो कोर्स बीच में हो छोड़ दिया था क्यूंकि इन्हे एक्टिंग का ऑफर मिला था.
# ये MTV चैनल के शो Webbed 2 को भी होस्ट कर चुकी हैं.
# ये एक पंजाबी फॅमिली से बिलोंग करती हैं.
कृतिका कामरा फ़िल्में और टीवी शो !!
फ़िल्म : Mitron (2018)

कृतिका कामरा पुरस्कार (Awards) !!
कृतिका कामरा सम्पर्क सूचना !!
विकिपीडिया : @wiki/Kritika_Kamra
ट्विटर : @kritika_kamra
फेसबुक : @KritikaKamraOfficial
इंस्टाग्राम : @kkamra
Website: Click Here
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब : @user/KritikaKamraOfficial
मोबाइल नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here
कृतिका कामरा फोटो (HD Images) !!


