सूची
किकू शारदा कौन है !!
किकू शारदा एक भारतीय कॉमेडियन और फिल्म तथा टीवी अभिनेता हैं. इन्होने अभी तक कई टीवी सीरियल और कॉमेडी शो में काम किया है. इन्होने सबसे पहले होबो का किरदार “हातिम” में निभाया था, और बाद में मुलायम सिंह गुलगुले का किरदार टीवी सीरियल “F.I.R.” में निभाया। बाद में ये “अकबर बीरबल” कॉमेडी शो में अकबर के किरदार में नजर आये. और इन्हे सबसे अधिक प्रसिद्धि “कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल” से मिली, जिसमे इन्होने कई अलग अलग रोल निभाए।
किकू शारदा जीवनी | Kiku Sharda Biography in Hindi !!
किकू शारदा का जन्म 14 फ़रवरी 1975 को राजस्थान के जोधपुर में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ.
असली नाम: राघवेन्द्र शारदा
उपनाम: किकू
जन्मदिन: 14 फ़रवरी 1975
जन्मस्थान: जोधपुर, राजस्थान
आयु: 14 फ़रवरी 1975 से अभी तक
व्यवसाय: अभिनेता और कॉमेडियन
घर: जोधपुर, राजस्थान
पता: मुंबई, महाराष्ट्र
राशिनाम: वृष
धर्म: हिन्दू
जाति: चम्भर
शौक: डांस
राष्ट्रीयता: भारतीय
किकू शारदा Body Measurement !!
लम्बाई: 5’4″
वजन: 91 Kg
छाती: 45″
कमर: 39″
बाइसेप्स: 16″
बालों का रंग: भूरा
आँखों का रंग: भूरा
किकू शारदा की शिक्षा (Education) !!
किकू ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने शहर जोधपुर से ही ली, लेकिन बाद में ये डॉन बोस्को हाई स्कूल, मुंबई गए और उसके बाद इन्होने नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी कॉमर्स की डिग्री पूरी की और बाद में आगे की पढ़ाई के लिए चेतना इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी एंड रिसर्च गए और अपना MBA पूरा किया.
स्कूल: डॉन बोस्को हाई स्कूल मुंबई
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, चेतना इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी एंड रिसर्च
शैक्षिक योग्यता: MBA
किकू शारदा का परिवार (family) !!
ये एक मारवाड़ी परिवार से बिलोंग करते हैं और इनके पिता का नाम श्री अमरनाथ शारदा और इनके तीन भाइयों हैं जिनका नाम अमित सिद्धार्थ और सुदर्शन शारदा है. किकू शारदा का खुद का असली नाम राघवेन्द्र शारदा हैं. इनका पारिवारिक जीवन काफी सीधा साधा था और इनके परिवार का कोई भी सदस्य इनसे पहले एक्टिंग से नहीं जुड़ा था. इन्होने एक्टिंग में अपना करियर 2003 में शुरू किया. जिसके कुछ समय बाद इनकी शादी प्रियंका से हुई. इन दोनों के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम आर्यन और शौर्य शारदा हैं.
पिता: श्री अमरनाथ शारदा
माता: पता नहीं
भाई: अमित सिद्धार्थ और सुदर्शन शारदा
बहन: पता नहीं
वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा
पत्नी: प्रियंका
बच्चे: आर्यन और शौर्य शारदा (बेटे)
किकू शारदा की सैलरी !!
5-7 लाख रूपये / शो
ये एक कॉमेडी शो का 5-7 लाख रूपये चार्ज करते हैं. अब ये कई बड़े कलाकारों की तरह अपने फेम से काफी अच्छा कमा रहे हैं.
किकू शारदा विवाद (Controversies) !!
किकू ने 13 जनवरी 2016 को एक फंक्शन के दौरान हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नक़ल की थी, जिसके बाद उन्हें हरियाणा पुलिस से हिरासत में ले लिया था और फिर 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर किकू को रिहाह किया गया था.
किकू शारदा के कुछ रोचक तथ्य | Kiku Sharda Facts in Hindi !!
# किकू एक मारवाड़ी परिवार से बिलोंग करते हैं.
# ये एक कॉमेडियन और अभिनेता हैं.
# ये धूम्रपान और शराब से दूर रहते हैं.
# इनका जन्म वैलेंटाइन डे के दिन हुआ है.
# ये अपने होमटाउन से मुंबई अपनी ग्रेजुएशन के लिए आये थे और बाद में इन्होने यहाँ एक्टिंग को अपना करियर बना लिया.
# इन्होने अपना पहला हिट रोल टीवी सीरियल “हातिम” में होबो का किया था.
# ये 2013 में स्टार प्लस के रियलिटी शो “नच बलिये सीजन 6” के पर्टियोगी थे.
# ये कॉमेडी नाईट विथ कपिल कॉमेडी शो में पलक के रूप में काफी पसंद किये गए और इन्होने अन्य कई और किरदार भी निभाए हैं इसी कॉमेडी शो में।
किकु शारदा टीवी शो और फिल्मोग्राफी!!
किकू शारदा सम्पर्क विवरण !!
विकिपीडिया : @wiki/Kiku_Sharda
ट्विटर : @kikusharda
फेसबुक : @Kikuofficial
इंस्टाग्राम : @kikusharda
Website: Click Here
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब : @watch?v=9n0c7tab2nE
मोबाइल नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here
किकू शारदा फोटो गैलरी (HD Images) !!