काजल राघवानी एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो भोजपुरी सिनेमा में कई वर्षों से अभिनय कर रही हैं. इन्होने अभी तक कई भोजपुरी हिट फिल्मे दी हैं जिनमे: रिहाई, सबसे बड़ा मुजरिम, पटना से पाकिस्तान, भोजपुरिया राजा, मुक़द्दर, मेहँदी लगा के रखना और मई सेहरा बांध के आऊंगा जैसी फिल्में शमिल हैं. काजल राघवानी न केवल भोजपुरी बल्कि गुजराती फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा हैं. इन्होने सबसे पहले गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में काम किया उसके बाद अपना लक भोजपुरी फिल्मों में आजमाया जहां इन्हे काफी सफलता भी मिली.
सूची
काजल राघवानी का जीवन परिचय | Kajal Raghwani’s Biography !!
काजल राघवानी का जन्म 20 जुलाई 1990 को तेघरा, बेगूसराय, बिहार, भारत में हुआ था. इनकी परवरिश भी वहीं से हुई. बाद में ये अपने कॉलेज के लिए पटना आ गयी और पटना यूनिवर्सिटी से अपना कॉलेज पूरा किया. ये बचपन से ही एक सफल अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखती थी, इसलिए इन्होने अपने लिए एक्टिंग का करियर चुना. इनकी पहली भोजपुरी फिल्म “सुगना” थी, जो 2011 में आयी.
काजल राघवानी का परिवार | Kajal Raghwani’s Family !!
काजल राघवानी के घर में उनके माता पिता के अलावा एक बहन व दो भाई हैं, जिनसे काजल की बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं.
पिता : पता नहीं
माता : पता नहीं
बहन : धर्मिष्ठा मिस्त्री
भाई : विमल राघवानी और 1 भाई हैं जिनका नाम पता नहीं है
शारीरिक माप | Physical Measurement !!
काजल की लम्बाई लगभग 5 फुट 3.5 इंच और वजन 55 किलो है. इनकी शारीरिक बनावट 34-26-36 है. इनकी आँखों का रंग काला व बालो का रंग गहरा भूरा है.
लम्बाई : 5 फुट 3.5 इंच
वजन : 55 किलो
शारीरिक बनावट : 34-26-36
आँखों का रंग : काला
बालो का रंग : गहरा भूरा
काजल राघवानी की जाति क्या है | Kajal Raghwani’s Cast !!
जाति: पता नहीं
धर्म: हिन्दू
राष्ट्रीयता : भारतीय
काजल राघवानी की शादी व बॉयफ्रेंड | Marital Status of Kajal Raghwani !!
शादी: अविवाहिता
पति: कोई नहीं
बॉयफ्रेंड: खेसारी लाल के इनके रिश्ते को लेके ये कुछ समय के लिए चर्चा में थी.
काजल राघवानी का करियर | Kajal Raghavani’s Career !!
भोजपुरी इंडस्ट्री में काजल ने अपना डेब्यू 2011 में भोजपुरी फिल्म सुगना से किया था। काजल ने लगभग भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। इनकी फिल्म आशिक आवारा और पटना से पाकिस्तान में इनके सह-कलाकार दिनेश लाल यादव थे.
इनकी अन्य हुकुमत और भोजपुरिया राजा में इनके साथ पवन सिंह ने काम किया; इनके अलावा इन्होने मेहंदी लगा के रखना में खेसारी लाल यादव के साथ, मै सेहरा बांध के आउंगा और दुल्हन गंगा पार के और बैरी कंगना 2 में रवि किशन के साथ काम किया।
काजल को 2016 में दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स (IBFA) में भोजपुरी बेस्ट एक्ट्रेस पीपुल्स च्वाइस अवार्ड मिला।
काजल राघवानी के तथ्य | Kajal Raghwani’s Facts !!
उन्होंने अपने भोजपुरी अभिनय की शुरुआत अपनी पहली फिल्म सुगना से की जो 2011 में आयी.
इन्हे जानवरो से बहुत प्रेम हैं.
इनके दोस्त इनके घर में ही जैसे इनकी माता, बहन व भाई.
इन्हे लिखने और डांस करने का बहुत शौक है.
इनकी पसंदीदा अभिनेत्री रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित व श्री देवी हैं.
इनके पसंदीदा अभिनेता सलमान खान है.
इनका पसंदीदा भोजन भेलपूरी, चिल्ली पनीर व चाट है.