आज हम बहुत ही विचित्र मगर अनूठे जीव के बारे में बात करने वाले हैं | वह है सांप, जी हां इसका नाम सुनते ही हमारे मन में एक सिहरन सी पैदा हो जाते हैं| यह एकमात्र ऐसा जीव है जिसके पैर नहीं होते मगर वह रिंगत|है और कुछ ही क्षणों में यहां से वहां चला जाता है। जब भी हम इस जिव के बारे में सोचते हैं तब हमारे मन में एक डर पैदा हो जाता है और हो भी क्यों ना। इसके बस एक फुंक से किसी भी इंसान की जान जा सकती है| यह जीव अपने अंदर कई सारी राज समेटे हुए हैं आइए कुछ बातें जानते हैं इनके बारे में,
सूची
सांप कैसे सुनते हैं !!
अगर हम बात करें सांपों की सुनने की सुनने की तो हमारी तरह उनके काम तो नहीं होते होते मगर वह भी सुनते हैं हां यह बात सच है कि सांपों के कान नहीं होते मगर हम उन्हें बहरे नहीं कह सकते| असंभव यह है कि वह हमसे भी तेज कैसे सुन लेते हैं| यह राज उनके सिर में छुपा है ।जी हां उनके सिर में अंदर एक वेस्टीज नाम की कोशिका होती है जो शरीर के साथ जुड़ी होती है और जब भी उन्हें कोई भी आहट या आवाज का एहसास होता है तो वह कोशिका उनको तुरंत सिग्नल पास करती है और उन्हें पता चल जाता है
यही राज है कि उनके का ना होते हुए भी वह किसी भी तरह की आवाज को तुरंत जान लेते हैं
सांपों की प्रजातियां !!
अगर हम इनकी प्रजातियों के बारे में बात करें तो अभी दुनिया में 3000 से भी ज्यादा प्रजातियां मौजूद है मगर क्या आपको पता है कि सभी सांप जहरीले नहीं होते सिर्फ 330 सौ से 375 सांपों की प्रजातियां ही जहरीली होती हैं और उनमें से भी कुछ प्रजातियां इंसानों को नुकसान पहुंचाती है इसलिए इन्हें शिवजी का एक अमूल अंग भी कहते हैं|
इनकी कुछ प्रमुख प्रजातियां हैं किंग कोबरा,कॉपर हैंड ,मामू सी ईस्टर्न ब्राउन स्नेक ,कोस्टल ताइवान ,टाइगर स्नेक ,गबून वाइपर, बूमस्लैंग इत्यादि||
जहरीले सांपों के नाम !!
जहरीले सांपों की बात करें तो कुछ ऐसे सांप मौजूद हैं जो विशालकाय हैं। इंसानों को पलक झपकते ही अपने अंदर दबोच लेते हैं कुछ ऐसे ही जहरीले सांप भी हैं जिसके बस एक फूंक से पूरे शरीर में जहर फैल जाता है और इंसानों की मौत कुछ ही क्षणों में हो जाती ह जाती है। आइए देखते हैं कुछ ऐसे ही सांपो के बारे में।
# किंग कोबरा
क्या आप जानते हैं यह एक हाथी को भी मार सकता है और 70% इंसानों की जान इसके बस काटने से चली जाती है यह 18 फीट तक हो सकता है और उसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप भी कहते हैं।
# टाइगर स्नेक
एक निर्दय जहरीला सांप जो खासकर दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया में रहते हैं और जी जिसे काटते हैं उनकी की जान बस कुछ पलों में ही चले जाते हैं यह आकार में बहुत बड़े होते हैं
# बैंडिट सी स्नेक
हमने से बहुत से लोग सोचते हैं कि पानी के सा़प जहरीले नहीं होते मगर यह सच नहीं है यह 100 गुना तक जाहरीले हो सकते हैं यह आकार में तो ज्यादा बड़े नहीं होते मगर अपने अंदर बहुत सारा जहर समेटे रहते हैं मगर शुक्र है कि हमारे भारतीय समुद्र और जल धाराओं में इनकी मात्रा बहुत कम है।
# ब्लैक मांबा
दुनिया का सबसे तेज चलने वाला सांप जो तेज होने के साथ-साथ जहरीला भी है इसकी रफ्तार अद्भुत है या 20 किलोमीटर आधे घंटे में ही तय कर लेता है और यह अपने शिकार को एक ही जगह में बार बार वार करके उसे मौत के घाट उतार देता है यह बहुत ही खतरनाक प्रजाति का सांप है।
सांप काटने पर क्या करें
हम सांपों से बचते तो रहते हैं पर हम या नहीं जानते कि अगर वह किसी को काट ले तो हमें उसी वक्त क्या करना चाहिए।
अक्सर हम टीवी सीरियल्स और मूवीस में देखते हैं कि किसी को सांप काटते हैं लोग चूस के उसका जहर निकालने की कोशिश करने लगते हैं जो कि बिल्कुल भी गलत है
अगर किसी को भी सांप काटे तो आप यह नहीं जानते कि वह सांप जहरीला है या नहीं। फिर भी आप जहर को चूस कर ना निकालें, ना उस घाव को काटने की कोशिश करें और
ना ही उसे पानी से धोएं या उस पर कुछ लगाएं।
तो हमें इस सिचुएशन में क्या करना चाहिए पहले तो
उस इंसान को शांत करने की कोशिश करना चाहिए और
हमें देखना चाहिए कि वह खबरा तो नहीं रहा। और उस जगह को कसकर बैंडेज या किसी कपड़े से बांध देना चाहिए और
जितना जल्दी हो सके आप मेडिकल हेल्प ले तो अच्छा है।।