(रवैया की परिभाषा) Attitude Definition in Hindi !!

रवैया की परिभाषा | Definition of Attitude in Hindi !!

Attitude शब्द का अर्थ साधारण हिंदी भाषा में रवैया ही हो सकता है। इसके अलावा हिंदी भाषा में कई ऐसे शब्द हैं जो Attitude की परिभाषा बताते हैं। अगर सटीक ​अंग्रेजी से सटीक हिंदी का अनुवाद छोड़ दें तो इसका सही अर्थ बताने वाला शब्द रवैया ही है।

 

Attitude यानि रवैया। रवैये से भाव सिर्फ बोलचाल का तरीका या फिर किसी प्रतिक्रिया से नहीं है। यह एक तरह की मानसिक और शारीरिक प्रतिक्रिया का मिलाजुला आउटकम है। एक तरह से मान लें कि मानसिक क्रियाओं के बाद शारीरिक क्रिया में आए बदलाव और व्यवहार में तबदीली की प्रतिक्रिया को हम Attitude यानि कि रवैया कहते हैं।

 

नीचे दिए गए यह शब्द भी Attitude का यथार्थ भाव समझाते हैं। इनका अर्थ भी रवैया और Attitude शब्द से मिलता जुलता ही है।

 

उदाहरण — 

रवैया यानि Attitude के उदाहरण अलग—अलग परिस्थितियो में अलग—अलग भी हो सकते हैं। जैसा कि नीचे दिया गया है।

 

हमें हमेशा ही साकारात्मक रवैये के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

We Should Always Go Ahead with Positive Attitude.

 

उसका कार्यालय मे रवैया हमारे प्रति ठीक नहीं है।

His Attitude in Office with us is not good.

 

सही रवैया इंसान को करियर में आगे बढ़ाने में सहायक होता है।

Right Attitude helps everyone to grow faster in career.

 

Attitude यानि रवैये के अर्थ को लेकर भ्रम — 

Attitude को लेकर कई सारे भ्रम भी फैले हैं। कुछ लोग रवैया यानि Attitude का असल अर्थ समझने की बजाए इसका प्रयोग गलत तरीके से करते हैं। हालांकि अधिकतर लोग इसका अर्थ समझ लेते हैं लेकिन लिखित तौर पर यह इस शब्द का गलत प्रयोग है। अधिकतर तौर पर हिंदी भाषा और भारत की अन्य रीजनल भाषाओं में इसका प्रयोग गलत तरीके से हो रहा है।

 

जैसा कि नीचे दिए उदाहरण से समझा जा सकता है।

 

राम हर किसी को Attitude दिखाता है।

 

अगर हम इसका हिंदी में सही प्रकार से अनुवाद करें तो यह बनेगा कि Attitude राम हर किसी को रवैया दिखाता है। जिसका कोई भाव नहीं निकलता है। दरअसल, यहां कहने वाले का अर्थ यह है कि राम हर किसी को नाकारात्मक रवैया दिखाता है। लेकिन हिंदी भाषी अधिकतर लोग Attitude को नाकरात्मक ही समझते हैं और इसी प्रकार इसका प्रयोग करते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। 

 

Pankaj Rai

Pankaj Rai is a Creative Content Writer, Who loves Writing On Various topics. Pankaj uses his writing skills beyond the limits along with the most creative out of the box ideas. You can Assume his creativity looking at the list of niche's that he covers. He can write in Technology, Sports, Politics, Relegion, Health, Fashion, Business, entertainment and almost every Topic. The Reason Behind his Amazing Writing Skills is that he is a very good reader and he loves reading about new things daily.