सूची
Netflix क्या है !!
Netflix एक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसमे यूज़र इंटरनेट के जरिये पुरस्कार-विजेता टीवी शो, फिल्मे, डॉक्यूमेंटरीज आदि देख सकते है। इसमें आपको अनगिनत प्रकार की फिल्मे, टीवी शोज, डॉक्युमेंट्रीज़ आदि देखने को मिल जाती है. यहां पर हर महीने कुछ नई फिल्मे, टीवी सीरीज, डॉक्युमेंट्रीज़ आदि आ जाती हैं जिनका आप लुत्फ़ आराम से बिना टीवी के भी उठा सकते है. इसे आप लैपटॉप, फ़ोन, टेबलेट आदि पे इंटरनेट के जरिये आराम से खोल सकते हैं.
Netflix विश्व की टॉप टेन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में से एक है. इसे आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट, स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर और लैपटॉप किसी भी उपकरण पे देख सकते हैं. इसके लिए आपको इंटरनेट की आवस्यकता पड़ती है. इसकी खुद की वेबसाइट और अप्प हैं. आप इसके अप्प को आराम से प्ले स्टोर और अप्प स्टोर पे प्राप्त कर सकते हैं. और इसकी वेबसाइट आपको किसी भी सर्च इंजन पे आराम से मिल जाएगी जिसके बाद इसमें आपको अपना अकाउंट बना के कुछ डिटेल्स फील करनी होती है उसके बाद आपका अकाउंट बन जाता है और आप फिर आराम से इसकी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
Netflix का इतिहास !!
नेटफ्लिक्स को अगस्त 29, 1997 को स्कॉट्स वैली, कैलिफ़ोर्निया में शुरू किया गया था, इसे 20 साल से भी ज्यादा समय हो चूका है. जब इसे शुरू किया गया था तब ये एक सब्सक्रिप्शन-बेस डीवीडी सर्विस था जिसके चलते आपके घर में सीधे डीवीडी मेल की जाती थी. इस काम को इन्होने 2007 तक चलाया और उसके बाद नेटफ्लिक्स ने इसकी स्ट्रीमिंग सर्विस आरम्भ की जिसमे सभी कस्टमर्स को बिना विज्ञापन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखने की सुविधा मिल गयी.
और उसने बाकी 10-11 सालों में खुद दुनिया की न. वन स्ट्रीमिंग सर्विस के रूप में स्थापित कर लिया। अब ये (डेयरडेविल, हाउस ऑफ़ कार्ड, स्ट्रेंजर थिंग्स, और ल्यूक कैज, आदि) टीवी शो को निर्मित करता है साथ ही फिल्मों और ओरिजल कॉमेडी स्पेशल को भी दिखता है.
Netflix के फाउंडर कौन है !!
इसे शुरू करने वाले मार्क रैन्डोल्फ और रिड हास्टिंग्स थे. मार्क रैन्डोल्फ पहले हास्टिंग्स की कंपनी प्योर अटरिया में मार्केटिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया. रैन्डोल्फ माइक्रो वेयर हाउस के को-फाउंडर थे उसके बाद ये वाईस प्रेसिडेंट के रूप में बोरलैंड इंटरनेशनल में कार्यरत थे.
हास्टिंग्स एक कंप्यूटर साइंटिस्ट और मैथमैटिशन थे, इन्होने अपनी कंपनी प्योर अटरिया को 1997 में रैशनल सॉफ्टवेयर कारपोरेशन को बेच दिया था और इन्हे अपनी कंपनी के बदले $700 मिलियन मिला था. उसके बाद ये सिलिकॉन वैली इतिहास में सबसे अमीर आदमी बन गए. उसके बाद इनके दिमाग में नेटफ्लिक्स जैसी स्क्रीमिंग का विचार आया जब ये अपने घर में ऐसे ही बात कर रहे थे. हास्टिंग ने उस दौरान कई सारे रस्ते बताये अपने आईडिया को पुरे करने के.
Netflix कंपनी डिटेल्स !!
हेडक्वार्टर: लॉस गाटोस, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स
फॉउन्डिंग डेट: अगस्त 29, १९९७
इंडस्ट्री: एंटरटेनमेंट
चेयरमैन, सीईओ : रीड हास्टिंग्स
फाउंडर: मार्क रैन्डोल्फ और रिड हास्टिंग्स
CCO: टेड सरनदोस
रेवेन्यु: US$11.692 billion (2017)
ऑपरेटिंग इनकम: US$839 million (2017)
नेट इनकम: US$559 million (2017)
वेबसाइट: www.netflix.com
Netflix कैसे Use करें !!
नेटफ्लिक्स को आप दो तरह से उपयोग में ला सकते हैं या तो आप इसकी वेबसाइट पे जाके अकाउंट बना के उसमे दिए गए शो या फिल्मों को देखे या फिर प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से ऐप को इंसटाल कर के उसपे अकाउंट बना के इसे आप देख सकते हैं. इसमें पहले का एक मंथ आप ट्रायल ले सकते हैं जिसमे आपसे किसी प्रकार के कोई पैसे नहीं कटेंगे और यदि आपको नेटफ्लिक्स की सर्विस पसंद आये तो आप इसको कंटिन्यू कर सकते हैं. और यदि न पसंद आये तो आप इस्पे अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं. एक महीने तक आपसे किसी प्रकार के कोई पैसे नहीं लिए जाते हैं. क्योंकि वह ट्रायल पीरियड होता है.
इसे कैसे प्रयोग करें !!
सबसे पहले आपको सर्च इंजन में नेटफ्लिक्स सर्च करना होता है उसके बाद आपको जब ये URL मिल जाये तो उसे ओपन करे तो वो कुछ इस प्रकार का ओपन होता है.
उसके बाद इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होता है इसमें आप बिना अकाउंट बनाये इसकी सर्विस को फायदा नहीं ले सकते है. इसमें आकउंट बनाने के लिए इसमें आपको सबसे साइन इन वाले बटन पे क्लिक करना होता है. उसके बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो कर आता है जिसमे आपको साइन उप पे क्लिक करना होता है.
उसके बाद (try 30 days free) पे क्लिक करना होता है.
उसके बाद कुछ ऐसा पेज खुल के आएगा जिसमे आपको (see the plans) पे क्लिक करना है.
उसके बाद आपके पास कुछ प्लान्स शो होने लगेंगे जिनमे से आपको जो भी ठीक लगे उसे चुन लें. और Continue पे क्लिक कर के नेक्स्ट पेज पे जाये.
फिर आपके पास पास एक दूसरा पेज खुल के आ जायेगा. जिसके Continue की बटन पे क्लिक कर के आगे बढ़ना होता है.
उसके बाद दिए गए बॉक्स में अपनी आईडी और पासवर्ड देना होता है और Continue की बटन पे क्लिक कर के आगे बढ़ना होता है.
उसके बाद नीचे दिए गए डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की बटन के क्लिक करना होता है तो एक फॉर्म ओपन हो के आ जाता है.
उसके बाद फॉर्म को फील कर के एग्री बटन को टिक कर के कंटिन्यू करना होता है और आपका अकाउंट बन जाता है.
उसके बाद आपकी ईमेल आईडी जो अपने फॉर्म भरते समय पासवर्ड के साथ में थी उसपे एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे कन्फर्म कर के आप अपने अकाउंट को आराम से खोल सकते हैं और उसपे फिल्मों, टीवी शोज, डॉक्युमेंट्रीज़ आदि का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
Netflix के प्लान्स सूची !!
Netflix के प्लान्स तीन प्रकार के होते हैं
- बेसिक
- स्टैण्डर्ड
- प्रीमियम
* बेसिक: इनका बेसिक प्लान 500 रुपय का है इसमें (Screens you can watch on at the same time) का फायदा नहीं मिल पाता है इसमें आप एक समय में एक ही स्क्रीन देख पाएंगे. ये सबसे सस्ता प्लान है. इसमें आपको एच डी और अल्ट्रा एच डी की सुविधा नहीं मिल पाती है.
* स्टैण्डर्ड: ये प्लान बिच का प्लान है इस प्लान की कीमत 650 रुपये है इसमें आपको (Screens you can watch on at the same time) २ स्क्रीन एक साथ देखने का मौका मिलेगा और साथ ही इसमें एच डी भी है.
* प्रीमियम: ये सबसे बड़ा प्लान है इसकी कीमत 800 रुपय है इसमें आप (Screens you can watch on at the same time) 4 स्क्रीन एक साथ देख सकते हैं और इसमें एच डी और अल्ट्रा एच डी भी होता है.
इसके सारे प्लान्स ठीक है आप जो चाहें वो उपयोग कर के देख सकते हैं हम आपको इसलिए ये बोल रहे हैं क्योंकि इसे हमने भी कई बार यूज़ किया है.
फायदे : Advantages of Netflix in Hindi !!
* नेटफ्लिक्स के जरिये आप किसी भी शो, फिल्म, डॉक्युमेंट्रीज़ को कहीं भी कभी भी देख सकते हैं.
* इसकी कंटेंट की क्वालिटी बहुत ही आकर्षित होती है इसमें आप एच डी और अल्ट्रा एच डी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.
* यह डॉक्यूमेंटरीज और टीवी शो के ओरिजल केंटेंट को दिखाता है जिसे कई बार पुरुस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया है.
* जब भी आप नेटफ्लिक्स पे अकाउंट बनाते है तो आपको बहुत अच्छे डॉक्यूमेंटरीज और टीवी शो देखने का मौका मिल जाता है जो आपको किसी और वेबसाइट या नेटवर्क पे नहीं मिल पाता है.
* इसमें रोजाना कंटेंट को अपडेट भी किया जाता है.
* इसमें भारतीय लोगों के लिए अंग्रेजी भाषा के शो को हिंदी की डबिंग के साथ दिखाने का भी प्रबंध किया गया है.
* आपको नेटफ्लिक्स से शो देखने के लिए टीवी की आवस्यकता नहीं है इसमें आप स्मार्ट टीवी, क्रोमकास्ट, प्लेस्टेशन, एप्पल टीवी, एक्सबॉक्स और ब्लू-रे प्लेयर, मोबाइल फ़ोन, टैबलेट आदि पे इसे आसानी से देख सकते हैं.
* इसे यदि आप ऑफलाइन भी देखना चाहते हैं तो आप अपने स्मार्ट फ़ोन में इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
* इसमें कोई भी कमर्शियल ऐड की दिक्क्त नहीं आती है और हम आराम से अपना प्रोग्राम देख सकते है.
* अलग अलग मेम्बरशिप प्लान्स है आपको जो पसंद आये आप यूज कर सकते हैं.
नुकसान : Disadvantages of Netflix in Hindi !!
* इसमें जो टीवी शो, फिल्मे, डॉक्युमेंट्रीज़ आदि दिखाई जाती हैं वो सारी लेटेस्ट नहीं होती है हमे नए शो के लिए इसमें निराश होना पड़ता है.
* इसमें जब भी कोई फिल्म या टीवी शो आता है तो वो कम से कम 2-3 महीने पुराना होता है.
* इसमें बेसिक प्लान जो सबसे सस्ता है उसमे एच डी की सुविधा नहीं है.
* काफी पुराने कंटेंट देखने को मिलते हैं.
* इसमें आपकी लोकेशन के अनुसार आपको कंटेंट चुनना पड़ता है.
* इसमें आपको इंटरनेट के बिना कोई भी कंटेंट देखने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
* ये इंटरनेट डाटा बहुत ज्यादा खाता है. क्योंकि इसे चलाने के लिए इंटरनेट की अवस्य्क्ता होती है और ये वीडियो के फॉर्म में होता है तो डाटा अधिक खाता है.