You are currently viewing Private bank interview questions and answers in Hindi !!

Private bank interview questions and answers in Hindi !!

किसी भी बैंक में कभी भी किसी एम्प्लॉय का चुनाव कई सारी परीक्षाओं के बाद होता है और जब सारी परीक्षाएं उत्तीर्ण हो जाती हैं तो उसके बाद इंटरव्यू की परम्परा चल गयी है. और आप सारे परीक्षा को पास करने के बाद भी यदि आप इंटरव्यू में रह गए तो कोई फायदा नहीं होता है उन सारी मेहनत का जो आपने अभी तक की.

इनकी तैयारी के लिए कुछ सवालों के उत्तर यदि पहले से पता हों तो क्या बुराई है. जी हाँ यदि आप भी बैंक की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काफी फायदेमंद हो सकती है. कुछ जाने माने सवाल व जबाब होते हैं जिन्हे यदि आप पहले से तैयार कर लें तो ज्यादा अच्छा होता है.

ज्यादातर पांच तरह प्रणाली में सवाल पूछे जाते हैं जिन्हे आज हम आपको बताएंगे:

  • Personal Questions या व्यक्तिगत प्रश्न
  • Educational Background या Career Objectives
  • Banking Awareness & Current Affairs
  • General Knowledge, Current Affairs & Hot Topics
  • Current Job Profile (कार्यरत उम्मीदवारों के लिए)

प्राइवेट बैंक इंटरव्यू सवाल और जवाब हिंदी में | Private Bank Interview questions and answers in Hindi

सबसे पहले कुछ व्यक्तिगत प्रश्न किये जाते हैं जिनमे सवाल कुछ इस प्रकार के होते हैं जैसे:

  • आप अपने बारे में बताइये?
    # इस प्रश्न का उत्तर ये है की आप अपने बारे में, अपनी पढ़ाई के बारे में, अपने परिवार के बारे में कुछ बताएं हुए इसमें आपको अपनी पढ़ाई के बारे में भी बताना होता है.
  • अपने शहर और उसके इतिहास के बारे में बताये?
    # इसमें आपको अपने शहर की कुछ मुख्य बातों को बताना होता है. और आपके शहर का क्या इतिहास है इसके बारे में भी बताना होता है.
  • आपके पिता क्या करते हैं, उनका व्यवसाय क्या है और आपने उसे क्यों नहीं चुना?
    # इसमें आपको एक ऐसा जबाब देना होता है जो उन्हें अच्छा लगे और आपकी और आपके पिता की प्रतिष्ठा भी न गिरे.
  • आपका आइडल कौन है और क्यों?
    # इसमें आपका उत्तर कुछ इस प्रकार का होना चाहिए की उन्हें लगे की आपका व्यक्तित्व काफी दिलचस्प है.
  • आप किस चीज को अपनी ताकत और किसे कमजोरी मानते हैं?
    # आपको इसमें अपनी ताकत और कमजोरी दोनों को कुछ इस प्रकार बताना है की सामने वाले को दोनों में ही उनकी आर्गेनाइजेशन को फायदा मिले.
  • आपको लीडरशिप का कोई अनुभव है क्या?
    # इसमें आपको अपने पुरे पीछे के अनुभव को ध्यान में रखते हुए सवाल का जबाब देना होता है.
  • क्या आपने कभी टीम में काम किया है?
    # इसमें आपको ये बताना की अपने काम किया है और वो भी पूरी निष्ठां से.

उसके बाद कुछ एजुकेशन से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. जैसे:

  • आपने इसी विषय और स्ट्रीम को क्यों चुनना सही समझा?
  • अपनी पढ़ाई खत्म होने के बाद आपने क्या किया?
  • आपने बैंक में ही आने का फैसला क्यों चुना?
  • आपने सरकारी नौकरी करने का फैसला क्यों लिया, प्राइवेट क्यों नहीं?
  • क्या नौकरी लगने के बाद भी आप पढ़ना चाहते हैं?

प्राइवेट बैंक इंटरव्यू सवाल और जवाब हिंदी में | Private Bank Interview questions and answers in Hindi

फिर बैंकिंग अवेयरनेस & करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं:

  • नई सरकारी योजनाओ की जानकारी के बारे में आपका ज्ञान जानने की कोशिस की जाएगी।
  • अक्सर समाचारों में आने वाली बैंक से जुड़ी खबरों की जानकारी (जैसे: Cryptocurrency, NPA, KYC, Money Laundering, Inflation, Deflation, FDI इत्यादि) के बारे में सवाल.
  • जल्दी आयी कई बदलाव के बारे में (जैसे: GST, FRDI Bill, BREXIT, Banking Scams, Recapitalization of Banks इत्यादि).
  • Bank की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में (जैसे: CRR, PLR, NPAs, Repo rate, Reverse Repo Rate इत्यादि)
  • जरूरी टर्म्स जो बैंक से जुडी होते है उनके बारे में (जैसे: Types of account, Types of Cheque, Lockers, Cheque vs Draft, Demat Account).

जनरल नॉलेज & करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल:

  • देश और उनके संविधान की पूरी जानकारी होना आपको आवश्यक है क्यूंकि उनसे जुड़े सवाल आपसे पूछे जाते है.
  • देश से जुड़े जरूरी जानकारी का पता होना आवश्यक है आपके लिए (जैसे: देशों में चल रहे चुनाव, दूसरे देशों के साथ चल रहे आपसी संबध आदि).
  • कौन व्यक्ति ज्यादा समाचारों में है (जैसे की बाहर देश का व्यक्ति जो अपने देश में आया हो).
  • पर्यावरण से जुड़े तथ्यों की जानकारी होना जरूरी है आपको, क्योंकि उनसे जुड़े सवाल आपसे पूछे जा सकते हैं.
  • आपका क्या सुझाव है राजनीति को लेकर उसकी जानकारी।

प्राइवेट बैंक इंटरव्यू सवाल और जवाब हिंदी में | Private Bank Interview questions and answers in Hindi

Current Job Profile से जुड़े सवाल:

  • आपकी पहले की जॉब किस प्रोफाइल की थी. आप उसे क्यों छोड़ना चाहते हैं?
  • आप अपनी पहली जॉब से खुश हैं कि नहीं यदि नहीं तो क्यों?
  • आप उसे छोड़ के क्यों बैंक ज्वाइन करना कहते हैं?
  • आपका पुराना अनुभव आपको आपके काम में कैसे अनुभव कर सकता है?

ये थे कुछ बैंक इंटरव्यू के सवाल व जबाब। आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी किसी लगी हमे अवश्य बताएं और यदि आपके मन में किसी प्रकार की दुविधा है तो वो भी हमे जरूर बताएं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये। हमसे जो होगा वो हम आपके लिए करेंगे….Thank You!!

HDFC BANK Interview Video In hindi

.

प्राइवेट बैंक इंटरव्यू Video

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply