Question: अपने बारे में बताइए.
Answer: इस प्रश्न के उत्तर में आपको अपने बारे कुछ important चीजें बतानी होती हैं. जैसे की आप कहँ के रहने वाले हैं. आपके माता पिता कौन हैं और क्या करते हैं आपने कहँ से और कितनी शिक्षा प्राप्त की आदि.
Question: आपका आपके माता और पिता के साथ केसा रिश्ता है? और आप उसे कैसे संभालते हैं?
Answer: आपका उत्तर होना चाहिए की उनके द्वारा दी गयी शिक्षा हम दोनों के रिश्ते को संभालने में बहुत कारगर होते हैं.
Question: यदि मैं तुम्हारे क्लास के सामने से निकलूं तो मैं क्या देखना पसंद करूंगा?
Answer: आपका उत्तर होना चाहिए की जब आप हमारे क्लास के सामने से निकलोगे तो उस समय आप यही आशा करोगे की मैं बच्चों को एक अच्छा पाठ पढ़ा रहा हूँ या उन्हें खेल खेल में चीजों को समझा रहा हूँ या उन सबको अपने साथ कुछ रहूं. में व्यस्त किये रहूँ।
Question: यदि आपके क्लास के बच्चे अच्छे प्रकार से नहीं रहे क्लास में तो आप कैसे मैनेज करोगे?
Answer: उस समय मझे भी उनके साथ खेल खेल में उन्हें हर चीज को समझना होगा और उनके साथ घुल मिल के उनसे दोस्ती बना के उन्हें शिस्टाचार सीखना होगा.
Question: आपने हमारा स्कूल ही आपने क्यों चुना?
Answer:वैसे तो आप कई सारे उत्तर दे सकते हैं लेकिन ये सबसे अच्छा होगा की आपका स्कूल मेरा ड्रीम स्कूल है जहां मई शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाया लेकिन कम से कम मै और बच्चों को शिक्षा दे के अपना सपना पूरा करना चाहता हूँ.
Question: आप प्राइमरी टीचर से क्या समझते हैं?
Answer: एक वो व्यक्ति जिसे माता के बाद दूसरा स्थान मिले किसी भी बच्चे को कुछ अच्छा सीखाने को उसे प्राइमरी टीचर कहते हैं.
Question: आपकी कमियां क्या हैं?
Answer: आपको इस सवाल का उत्तर कुछ ऐसा देना चाहिए की सामने वाले का मन मोह ले जैसे की अपनी ताकत को अपनी कमजोरी की तरह दिखाइए और वो चीज कमजोरी बताइये जिससे सामने वाले का फायदा हो. जैसे: की मेरी ईमानदारी मेरी बहुत बड़ी कमजोरी है. मै कभी भी गलत का साथ नहीं दे पाता.
Question: आपकी ताकत क्या है?
Answer: इसका उत्तर भी कुछ इसप्रकार दो की सवाल पूछने वाला सोचे ये तो मेरे बहुत काम आ सकता है. लेकिन असल में ये उत्तर आगे चल के आपके ही बहुत काम आएगा.
Question: आपकी अपनी सैलरी के लिए हमसे कितने की उम्मीद करते हैं?
Answer: आपको इस समय ये दिखाना है की आपको कोई लालच नहीं है और साथ ही अपने हक़ को बताते हुए सही सैलरी मांगने का प्रयाश करें।
Question: आपके हिसाब से प्राइमरी टीचर के अंदर क्या क्या खूबी होनी चाहिए?
Answer: आपको उत्तर ये देना है की किसी भी प्राइमरी टीचर को बच्चों को संभालना आना चाहिए अपने क्रोध पे काबू करना आना चाहिए और बच्चो के साथ बच्चे बनना भी आना चाहिए.