सूची
कपिल देव कौन है !!
कपिल देव का पूरा नाम “कपिल देव निखंज” है जो एक जाने माने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. इन्हे 2002 में विजडन ने सेंचुरी के भारतीय क्रिकेटर के रूप में नामित किया था. जब भारत ने 1983 Cricket World Cup जीता था, उस वक्त कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे. ये अक्टूबर 1999 से अगस्त 2000 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं.
कपिल देव की जीवनी | Kapil Dev Biography in Hindi !!
असली नाम : कपिल देव रामलाल निखंज
उपनाम : हरियाणा हरिकेन, KD
व्यवसाय : क्रिकेटर, बिजनेसमैन
जन्मदिन (Date of Birth) : 6 जनवरी 1959
जन्मस्थान (Place of Birth) : चंडीगढ़, भारत
उम्र : 6 जनवरी 1959 से अभी तक
राशि नाम : मकर
धर्म (Religion) : हिन्दू
जाति (Caste) : जाट
राष्ट्रीयता : भारतीय
घर : चंडीगढ़, भारत
पता : स्प्रव्लिंग हाउस, सुन्दर नगर, दिल्ली, भारत
खाने की आदत : मांसाहारी
शौक : गोल्फ खेलना, टेबल टेनिस और स्क्वैश, फिल्में देखना
कपिल देव Body Measurement !!
लम्बाई (Height) : 6′ 1”
वजन (Weight) : 81 Kg
बालों का रंग : सफेद और काले
आँखों का रंग : गहरा भूरा
कपिल देव की शिक्षा (Education) !!
स्कूल : डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 8-सी, चंडीगढ़
कॉलेज / यूनिवर्सिटी : सेंट एडवर्ड कॉलेज
शैक्षिक योग्यता : पता नहीं
कपिल देव का परिवार (family) !!
पिता (Father) : राम लाल निखंज
माता (Mother) : राज कुमारी लाजवंती
बहन (Sister) : पिंकी गिल और अन्य 3 और हैं
भाई (Brother) : रमेश, भूषण
वैवाहिक स्थिति : शादीशुदा
गर्लफ्रेंड : कोई नहीं
पत्नी : रोमी भाटिया
शादी की तारीख : 1980 में
बच्चे : आमिया देव
कपिल देव पुस्तकें (Books) !!
कपिल देव रिकॉर्ड (Records) !!
कपिल देव कुल संपत्ति (Total assets) !!
• एलेवेंस – चंडीगढ़ के सेक्टर -35 में द कापटन रिट्रीट रेस्तरां
• एलेवेंस – पटना, बिहार के फ्रेजर रोड में द कपटर्ट्स रिट्रीट रेस्तरां
• Zicom Electronics में 5% हिस्सेदारी
• भारत में खेल स्थलों में फ्लडलाइट लगाने के लिए मस्क लाइटिंग के साथ साझेदारी में देव मस्को लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड
• SAMCO वेंचर्स; SAMCO प्रतिभूति के लिए होल्डिंग कंपनी
कपिल देव कार कलेक्शंस !!
- C-Class Mercedes (HR 26 DA 1983)
- Mercedes GLS 350 d (HR 26 DB 1983)
- Toyota Fortuner (DL 8 CAF 1983)
- Four-door Porsche Panamera sedan
कपिल देव का इतिहास | Kapil Dev History in Hindi !!
कपिल देव का जन्म राम लाल निखंज और राज कुमारी राम लाल निखंज के घर 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ. इनके पिता एक प्रमुख लकड़ी व्यापारी थे. इनकी माता का जन्मस्थान सूफी संत बाबा फरीद के शहर पकपट्टन था और पिता दीपालपुर के रहने वाले थे, जो शाह याका में रहते हैं जो अब ओकारा जिले पाकिस्तान का हिस्सा बन चुका है. इनकी चार बहन और दो भाई हैं, जिनमे इनकी सभी बहाने विभाजन से पहले पैदा हुई और इनके भाई फाजिल्का में पैदा हुए थे, जब इनका परिवार विभाजन के बाद रहने लगा था.
फाजिल्का में ही इनके पिता ने अपना कुछ प्रारम्भिक जीवन बिताया और बाद में ये चंडीगढ़ आ गए. इन्होने अपनी पढ़ाई डी.ए.वी. स्कूल से की. ये कुछ समय के लिए ये सेंट एडवर्ड कॉलेज गए लेकिन इनकी रूचि क्रिकेट में होने के कारण इन्होने बाद में 1971 में देश प्रेम आजाद को ज्वाइन कर लिया. जहाँ ये क्रिकेट सीखते थे. इन्होने अपना करियर सन् 1975 से शुरू किया था. जब इन्होंने हरियाणा के लिए पंजाब के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, जिसमें कपिल देव ने 6 विकेट के साथ हरियाणा को शानदार जीत दिलाई, पंजाब को 63 रन पर ही ढेर कर दिया था.
साल 1976 -77 में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए एक मैच में कपिल 8 विकेट लिए इसके साथ 36 रन बनाये और उन्होंने उसी वर्ष बंगाल के विरुद्ध 7 विकेट लिए और 20 रन बनाये. जिसके बाद इनकी प्रतिभा सभी की नजरों में आयी.
साल 1978 में इन्होने अपना टेस्ट मैच करियर प्रारम्भ किया. इन्होने पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. जिसमे इन्होंने सिर्फ 13 रन बनाए थे, और 1 विकेट लिया था. कपिल एक बेहतरीन बल्लेबाज थे और साल 1979 -1980 में इन्होने दिल्ली के खिलाफ 193 रन की नाबाद पारी खेली और हरियाणा के नाम एक शानदार जीत दर्ज की. ये शतक इनके करियर का पहला शतक था, जिसके बाद ये साबित हो गया था कि इनकी गेंदबाज़ी के साथ साथ इनकी बल्लेबाजी भी शानदार है.
कपिल देव के कुछ रोचक तथ्य (facts) !!
# कपिल देव की रुचि क्रिकेट में उनके स्कूल के दौरान हुई.
# इन्होने साल 1971 में देश प्रेम आज़ाद को ज्वाइन किया जहाँ उन्होंने क्रिकेट की शिक्षा लेना शुरू किया.
# दिलचस्प बात यह है कि, कपिल देव ने 13 साल की उम्र तक अपना पहला क्रिकेट नहीं खेला था।
# इनका क्रिकेट में प्रवेश मात्र संयोग था जो बाद में इनका करियर बन गया, क्यूंकि एक रविवार को, चंडीगढ़ की सेक्टर 16 की टीम में एक खिलाड़ी कम था, और कपिल वहां मौजूद थे तब उनके बड़े भाई, भूषण निखंज ने उन्हें सबसे बड़ा प्रोत्साहन दिया और इन्होने खेला।
# कपिल देव के साथ देश प्रेम आजाद (कपिल देव के गुरु) की पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा था उनके गुरु ने बताया कि:
“मैंने कपिल को उनके लुक पर पहली बार में नकार दिया था। ”
# अपने शुरुआती दिनों में, कपिल सप्ताहांत के मैचों में खेला करते थे। 1960 और 1970 के दशक के उत्तरार्ध के दौरान, पाल क्लब और किंग क्राउन क्लब के बीच मैच सबसे अधिक उत्सुकता से मैच हुआ था, जिसमे हारने वालों को विजेताओं को चंडीगढ़ के एक लोकप्रिय सेक्टर 27 रेस्तरां में चना-पुरी का खिलाना था।
# इनके डेब्यू के बाद एक बार इनका छोटा सा दिल टूट गया, जिस समय कपिल को नागपुर में टोनी ग्रेग के अंग्रेजी पक्ष के खिलाफ खेलने के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय टीम के अंतिम ग्यारह में खेलने के लिए नहीं चुना गया था।
# कपिल ने हरियाणा के लिए 17 वर्ष तक खेला था.
# कपिल देव के जीवन में एक और सुनील थे, सुनील भाटिया, जिन्होंने उन्हें रोमी भाटिया से मिलवाया, जो अब उनकी पत्नी हैं।
# 1979 में, दिल्ली में भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान, कपिल ने रोमी को खेल देखने के लिए आमंत्रित किया था। जब रोमी स्टैंड में बैठी थी, तब कपिल ने अपना पहला शतक नॉर्बर्ट फिलिप्स को 94 से 100 के स्कोर पर छक्के के लिए दिया। जिसने उन्हें क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसा बल्लेबाज बना दिया जिसने अपना पहला शतक लगाया, छक्के से पूर्ण किया.
कपिल देव सम्पर्क सूचना !!
विकिपीडिया : @wiki/Kapil_Dev
ट्विटर : @therealkapildev
फेसबुक : Click Here
इंस्टाग्राम : Click Here
Website: Click Here
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब : Click Here
मोबाइल नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here
कपिल देव फोटो (HD Images) !!