नमस्कार दोस्तों…जैसा कि हम सब जानते हैं कि प्यार एक बहुत खूबसूरत अहसास है, जिसे हर कोई कभी न कभी महसूस करता ही है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हे प्यार में धोखा मिलता है, जिन्हे हम जख्मी दिल वाले कह के पुकारते हैं. तो आज हम उसी जख्मी दिल पर कुछ शायरी लेके आये हैं, तो चलिए देखते हैं, जख्मी दिल शायरी !!