नमस्कार दोस्तों…. जैसा कि हम सब जानते हैं कि दिन व दिन लोग अपने फायदे या लापरवाही के कारण पृथ्वी और प्रकृति के साथ खिलवाड़ करते जा रहे हैं. जिसका दुर्प्रभाव हमारे जीवन में साफ देखा जा सकता है. जैसे बारिश का कम होना या अत्यधिक होना, सूखा पड़ना, जीव जंतुओं का मरना, पानी का अशुद्ध होना, वायु का अशुद्ध होना, आदि. इन सभी कारणों से दिन व दिन हमे कई अलग अलग प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमे अपनी प्रकृति और पृथ्वी के सुरक्षित और साफ रखना चाहिए और इसका जिम्मा हम सबको मिलकर उठाना होगा. इसी कारण से आज हम पृथ्वी बचाओ पर नारे लेके आये हैं. इन्हे पढ़े और अपने जीवन में अपनाये. धन्यवाद !!