You are currently viewing योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय / कांटेक्ट नंबर !!

योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय / कांटेक्ट नंबर !!

योगी आदित्यनाथ एक हिन्दू भारतीय नेता है और इस समय ये उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री भी हैं. इन्होने 19 मार्च 2017 से मुख्य मंत्री की कुर्सी पे बैठना शुरू किया। इनका जन्मनाम अजय मोहन बिष्ट है. इन्हे 26 मार्च 2017 को मुख्य मंत्री के पद पे नियुक्त किया जब इन्होने राज्य विधानसभा चुनाव को 2017 में जीता था. ये पार्लियामेंट के सदस्य भी हैं गोरखपुर से 1998 से.  आदित्यनाथ को पूजा में अधिक रूचि होने के कारन ये गोरखपुर मठ के महंत भी हैं. जिसे गोरखपुर का मंदिर माना जाता है. इन्हे महंत का पद इनके  पिता महंत अवैद्यनाथ की मृत्यु के बाद दिया गया.

2008 में एक वाकिया में इनके साथ एक कांड हुआ था वो वाकिया कुछ ऐसा है की आतंकवाद विरोधी रैली का ये नेतृत्व करते हुए जा रहे थे उसी समय इनके काफिले पे हमला कर दिया गया जिसमे एक व्यक्ति की उसी समय मृत्यु हो गयी और छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

योगी आदित्यनाथ जीवनी | Yogi Adityanath Biography in Hindi !!

असली नाम: अजय मोहन बिष्ट, महंत योगी आदित्यनाथ

उपनाम: योगी

जन्मदिन: 5 जून 1972

जन्मस्थान: पंचूर, उत्तर प्रदेश, भारत (जो अब उत्तराखंड में शामिल हो चूका है)

आयु: 5 जून 1972 से अभी तक

व्यवसाय: भारतीय नेता, मुख्य मंत्री (उत्तर प्रदेश)

धर्म: हिन्दू

राशि: मिथुनघर: गोरखपुर

पता: R/O 361 Old Gorakhpur, PS & PO Gorakhpur, Tehsil Sadar Bajar, Dist. गोरखपुर

शौक: स्विमिंग, बैडमिंटन खेलना, फीडिंग एनिमल्स

राजनीतिक दल: भारतीय जनता पार्टी

राष्ट्रियता: भारतीय

योगी आदित्यनाथ की जाति क्या है !!

जाति: राजपूत (ठाकुर)

योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय / कांटेक्ट नंबर !!

योगी आदित्यनाथ का इतिहास | Yogi Adityanath History in Hindi !!

योगी का जन्म पंचूर, उत्तर प्रदेश में हुआ (जो अब उत्तराखंड में है). इनके पिता आनंद सिंह बिष्ट थे और इनकी माता का नाम सावित्री देवी है. इनके पिता एक फारेस्ट रेंजर थे. ये अपने घर में दूसरे नंबर के पुत्र थे इनकी ३ बहने और ४ भाई हैं. इन्होने गणित से ग्रेजुएशन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड से किया है.

इन्होने 1990 में अपना घर छोड़ कर अयोध्या राम मंदिर के लिए चले गए. उसके बाद इन्होने महंत अवैद्यनाथ की शरण ली. इन्हे ये अपने पिता समान मानते थे. महंत अवैद्यनाथ मुख्य पुजारी महंत थे गोरखपुर मठ के और ये उनके सबसे बड़े शिष्य बने. जिसके बाद इन्हे योगी आदित्यनाथ नाम दिया गया. उसके बाद इन्हे महंत अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी बना दिया गया. गोरखपुर से दीक्षा लेने के बाद ये अपने पूर्वजों के गाओं में भी जाया करते थे और वहां इन्होने स्कूल का भी निर्माण कराया.

योगी आदित्यनाथ के माता पिता का नाम !!

पिता: आनंद सिंह बिष्ट

माता: सावित्री देवी

मुँह बोले पिता: महंत अवैद्यनाथ महाराज

योगी आदित्यनाथ की पत्नी / वाइफ का नाम !!

इनकी शादी नहीं हुई है इसलिए इनकी पत्नी नहीं है.

योगी आदित्यनाथ के भाई-बहन !!

बहन: शशि (दो और)

भाई: महेंद्र सिंह बिष्ट (इंडियन आर्मी) मानवेन्द्र मोहन, शैलेन्द्र मोहन

योगी आदित्यनाथ शिक्षा !!

स्कूल: प्राइमरी स्कूल, पौड़ी, उत्तराखंड

कॉलेज: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड

शैक्षिक योग्यता: स्नातक गणित में

योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय / कांटेक्ट नंबर !!

योगी आदित्यनाथ की कुल सम्पत्ति !!

Net worth: 72 Lakh

राजनीतिक पहल !!

1998 में, जब वह पहली बार एक सांसद बने।

योगी आदित्यनाथ से जुडी कुछ रोचक बातें !!

#जब ये 21 वर्ष के थे तब इन्होने अपना घर छोड़ दिया था और राम मंदिर के निर्माण कार्य में जुड़ गए थे.

# उसी समय इनकी मुलाकात उत्तराखंड के गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ से हुई उसके बाद ये उनके शिष्य बन गए. बाद में ये गोरखपुर उत्तर प्रदेश में आ गए. उसी समय इनका नाम बदल के योगी आदित्यनाथ कर दिया गया था.

# 1996 में इन्हे राजनीति में आने का मौका मिला जब इन्होने महंत अवैद्यनाथ के नेतृत्व से चुनाव का प्रचार कर रहे थे.

# ये अभी तक पांच बार सांसद बन चुके हैं वो भी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के. इन्हे सबसे पहले 1998 में गोरखपुर के निर्वाचन क्षेत्र से 12 वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में चुना गया.

# 2014 के लोकसभा चुनाव में ये बहुत बड़े अंतर (1,42,309 वोट्स) से जीते थे.

# ये और इनके गुरु दोनों ने सभी धर्मों को बापस से हिन्दू धर्म में बदलने के लिए एक बीड़ा उठाया था. इनके गुरु हिन्दू महासभा के प्रेसिडेंट थे.

# योगी जी ने एक समूह की स्थापना की जिसका नाम हिन्दू युवा वाहिनी है जो हिन्दुओं में और खासतौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों में ज्यादा प्रसिद्ध है.

# मार्च 2010 में, आदित्यनाथ उन सांसदों में से एक थे जिन्होंने महिला आरक्षण बिल पर पार्टी की चाबुक का पालन करने में अपनी रूचि नहीं दिखाई थी.

# इन्हे जानवरों से बहुत लगाव है.

# कुछ साल पूर्व इन्हे कई विवादों का सामना करना पड़ा था जिसमे इनपे भड़काऊ भाषण का आरोप लगाया गया था.

# 19 मार्च 2017 को इन्होने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

# उनका सबसे पसंदीदा राजनीतिक नेता नरेंद्र मोदी हैं.

योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय / कांटेक्ट नंबर !!

योगी आदित्यनाथ को लेके हुए विवाद !!

# इनपे कुछ साल पहले लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया गया था और उसमे देखा गया की एटा में 1800 से अधिक ईसाईयों ने अपना धर्म बदल के हिन्दू धर्म को अपनाया था.

# जनवरी 2007 में गोरखपुर में मुहर्रम के दिन एक जूलूस के दौरान हिन्दू और मुस्लिम लोगों के बीच दंगा हुआ जिसमे एक हिन्दू युवा को अधिक चोट लगने के कारन उसे अस्पताल भर्ती कराया गया उसके बाद इनपे एक भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगते हुए इन्हे गिरफ्तार किया गया.

# 2015 में, इन्होने योग के दौरान सूर्य नमस्कार का विरोध करने वालों को कहा की वो भारत छोड़ सकते हैं. इनका कहना था की जो व्यक्ति सूर्य को अलग अलग धर्मों के अनुसार देखते हैं और उनका आदर नहीं कर सकते उन्हें समुद्र के अंदर रहना चाहिए या अँधेरे कमरे में, क्योंकि फिर तो उन्हें सूर्य के प्रकाश की भी आवश्यकता नहीं है.

# एक मिडिया में इन्होने शाहरुख खान की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद से की और कहा की शाह रुख खान को इस बात का विस्मरण नहीं होना चाहिए की आज वो फिल्म जगत के बड़े सितारे हमारी प्यारी जनता के कारन बने हैं. तो शाह रुख को हाफिज सईद के जैसे बात नहीं करनी चाहिए देश के विषय में .

योगी आदित्यनाथ संपर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Yogi_Adityanath

ट्विटर : @myogiadityanath

फेसबुक :  Click Here

इंस्टाग्राम :  Click Here

Website : www.yogiadityanath.in

मैसेंजर :  Click Here

यूट्यूब : @watch?v=VHe6SLdGoAU

फ़ोन नंबर / कांटेक्ट नंबर :  (0551)  2255454, 2255453

ईमेल आईडी : [email protected]

फैक्स नंबर : (0551) 2255455

योगी आदित्यनाथ हेल्पलाइन नंबर !!

(011) 23092633

योगी आदित्यनाथ का भाषण वीडियो !!

योगी आदित्यनाथ फोटो !!

योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय / कांटेक्ट नंबर !!

योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय / कांटेक्ट नंबर !!

 

योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय / कांटेक्ट नंबर !!

 

योगी आदित्यनाथ का इतिहास | Yogi Adityanath History in Hindi !!

 

योगी आदित्यनाथ का इतिहास | Yogi Adityanath History in Hindi !!

 

योगी आदित्यनाथ का इतिहास | Yogi Adityanath History in Hindi !!

 

योगी आदित्यनाथ का इतिहास | Yogi Adityanath History in Hindi !!

 

योगी आदित्यनाथ का इतिहास | Yogi Adityanath History in Hindi !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply