सूची
वसुंधरा राजे कौन है !!
वसुंधरा राजे सिंधिया एक भारत की राजनीतिज्ञ हैं जो राजस्थान की 2013 से मुख्यमंत्री पद पे हैं. इससे पहले ये 2003 से 2008 में भी राजस्थान की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं.इनका जन्म मुंबई में हुआ इनके माता विजयाराजे स्किनडीए – शिंदे और इनके पिता जीवाजीराव स्किनडीए – शिंदे थे. जीवाजीराव स्किनडीए – शिंदे ग्वालियर के महाराजा थे. ये एक मराठी रॉयल परिवार की धरोहर थी. जिनका विवाह महाराज राणा हेमंत सिंह से हुआ.
वसुंधरा राजे की जीवनी | Vasundhara Raje Biography in Hindi !!
असली नाम: वसुंधरा राजे सिंधिया
उपनाम: जानकारी नहीं
व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ
राजीनीति पार्टी: भारतीय जनता पार्टी
जन्मदिन: 8 मार्च 1953
जन्मस्थान: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र: 8 मार्च 1953 से अभी तक
राशि नाम: मीन
धर्म: हिन्दू
राष्ट्रीयता: भारतीय
घर: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पता: मकान नंबर 53, गोदाम तलई, झलावर
शौक: पढ़ना, लिखना
पसंदीदा नेता: नरेंद्र मोदी
खाने की आदत: नॉन वेजटेरियन
वसुंधरा राजे की जाति क्या है | Vasundhara Raje Caste !!
मराठा क्षत्रिय
वसुंधरा राजे की भौतिक अवस्था | Vasundhara Raje Body Measurement !!
लम्बाई: 5’4”
बजन: 75 Kg
बालों का रंग: काला
आँखों का रंग: काला
वसुंधरा राजे की शिक्षा | Vasundhara Raje Education !!
स्कूल: रेसेंटेशन कान्वेंट, कोडाइकनाल, तमिल नाडु
कॉलेज/ यूनिवर्सिटी: सोफिया कॉलेज फॉर विमेन, मुंबई, महाराष्ट्र
शैक्षिक योग्यता: अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में स्नातक (ऑनर्स)
वसुंधरा राजे का परिवार | Vasundhara Raje family !!
पिता: स्वर्गीय जीवाजीराव सिंधिया
माता: स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया
बहन: स्वर्गीय पद्मा राजे, उषा राजे, स्वर्गीय पद्मवती राजे, यशोधरा राजे सिंधिया
भाई: स्वर्गीय माधवराव सिंधिया
वैवाहिक स्थिति: तलाकशुदा
पति: हेमंत सिंह
शादी की तारीख: 1972 से 1974 तक
शादी की जगह: पता नहीं
बच्चे: दुष्यंत सिंह(बेटा)
वसुंधरा राजे की कुल संपत्ति | Vasundhara Raje Net Worth !!
INR 4 करोड़ (2014 तक)
वसुंधरा राजे की सैलरी | आय !!
INR 55,000 / मास
वसुंधरा राजे का राजनीतिक सफर !!
# इनकी पहल राजनीती में 1984 में हुई इन्होने कदम रखते ही भारतीय जनता पार्टी ने इन्हे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में चुन लिया. जिससे इनका राजनीती सफर शुरू हुआ.
# अगले वर्ष 1985 में, इन्हे राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष बनाया गया और साथ ही ये धोलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी बनी.
वर्ष 1987 में, इन्हे भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ने इन्हे राजस्थान राज्य का उपाध्यक्ष चुना।
# चार साल उपरांत वर्ष 1989 में इन्होने लोक सभा चुनाव लड़ा जिसमे इनकी विजय हुई और इन्हे 1991 तक सांसद बनने का मौका मिला.
# उसके 1991 में दोबारा एक आम चुनाव हुआ जिसमे इन्हे एक बार फिर से सांसद बनने का मौका मिला.
# वर्ष 1996 से वर्ष 1998 तक ये झालावार विधानसभा क्षेत्र की सांसद थी.
# 1998 में इन्हे लोक सभा चुनाव के बाद विदेश मामलों के राज्य मंत्री बनने का मौका मिला. ये मौका इनकी पार्टी ने इन्हे इसके योग्य मानते हुए दिया.
# वर्ष 1998 में, ये एक बार फिर से उसी निर्वाचन क्षेत्र सांसद रहीं और ये कार्यकाल इनका मात्र एक वर्ष तक रहा. जिसमे इन्होने केंद्रीय राज्य मंत्री और विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.
# फिर 1999 में इन्हे एक बार और सांसद बनने का मौका मिला जिसमे इन्होने 5 वर्ष तक कार्यभार संभाला।
# वर्ष 2003 में इन्हे भाजपा पार्टी से राजस्थान का मुख्यमंत्री चुना गया इस पद को इन्होने ५ वर्ष तक पूरी निष्ठां से निभाया।
# 2013 में एक बार फिर से ये मुख्यमंत्री पद पे नियुक्त हुई.
वसुंधरा राजे का इतिहास | Vasundhara Raje History in Hindi !!
# इनका जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ इनके पिता महाराज जीवाजीराव स्किनडीए और माता विजयाराजे स्किनडीए थी.
# इनके पिता एक रॉयल मराठा परिवार से थे जो ग्वालियर के महाराजा थे.
# इन्होने अपनी प्राथमिक शिक्षा रेसेंटेशन कान्वेंट, कोडाइकनाल, तमिल नाडु से की उसके बाद ये इन्होने अपनी स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन अपना अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान से सोफिया कॉलेज फॉर विमेन, मुंबई, महाराष्ट्र से पूरा किया।
# इनकी शादी महाराज राणा हेमंत सिंह से हुई जो रॉयल जाट धौलपुर परिवार से थे. इनकी शादी दिनांक 17 नवंबर 1972 को हुई. लेकिन एक साल के भीतर ही ये दोनों अलग हो गए. उनसे इनके एक बीटा हुआ जिसका नाम दुष्यंत सिंह है. वो भी एक राजनीतिज्ञ है.
वसुंधरा राजे की रोचक बातें | Vasundhara Raje Facts in Hindi !!
# वसुंधरा राजे कभी कभी शराब भी पीती हैं.
# इनका जन्म एक शाही परिवार में हुआ इनके पिता जीवाजीराव सिंधिया ग्वालियर के महाराजा थे.
# इनके परिवार के रहन सहन के कारण ये राजनीती के काफी परिचित हो गयी जिसमे इनकी बचपन से ही रूचि थी.
# इनकी शादी राजस्थान के एक शाही परिवार में की गयी.
# इनका रिश्ता अपने पति के साथ कुछ ज्यादा दिन तक नहीं चला.
# 2003 में ये पहली बार राजस्थान की मुख्यमंत्री बनी.
# ये कई बार सांसद बन चुकी हैं. इनका एक बेटा है जिसका नाम दुष्यंत राजे है वो भी लोक सभा का चुनाव लड़ चुका है.
# 2008 में सर्कार भंग होने के कारन इन्हे भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधान सभा में विपक्ष के नेता के रूप में प्रस्तुत किया.
# इन्हे “Women Together Award” भी मिल चुका है.
# 2013 में ये एक बार फिर से राजस्थान की मुख्यमंत्री चुनी गयी.
वसुंधरा राजे संपर्क सूचना !!
विकिपीडिया : @wiki/Vasundhara_Raje
ट्विटर : @vasundharabjp
फेसबुक : @VasundharaRajeOfficial
इंस्टाग्राम : @vasundhararajeofficial
Website: vasundhararaje.in
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब : @watch?v=cFcdBsMQtAE
वसुंधरा राजे मोबाइल नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : [email protected]
वसुंधरा राजे फोटो गैलरी !!