सूची
पीयूष गोयल कौन हैं !!
पीयूष वेदप्रकाश गोयल (उर्फ़ पीयूष गोयल) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. जो इस समय रेलवे, कोयला और कॉर्पोरेट मामलों के वर्तमान मंत्री हैं, इन्हे 3 सितंबर 2017 को कैबिनेट मंत्री के रूप में चुना गया. ये अभी राज्य सभा के सदस्य भी हैं. इन्होने 2014 के सोशल मीडिया आउटरीच सहित पार्टी के प्रचार प्रसार में में मुख्य भूमिका निभाई.
पीयूष गोयल की जीवनी | Piyush Goyal Biography in Hindi !!
असली नाम: पीयूष वेदप्रकाश गोयल
उपनाम: जानकारी नहीं
व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ
राजीनीति पार्टी: भारतीय जनता पार्टी
जन्मदिन: 13 जून 1964
जन्मस्थान: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र: 13 जून 1964 से अभी तक
राशि नाम: मिथुन
धर्म: हिन्दू
राष्ट्रीयता: भारतीय
घर: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पता: C 1/12, Pandara Park, New Delhi 110003
शौक: पढ़ना
पसंदीदा नेता: नरेंद्र मोदी
खाने की आदत: नॉन वेजटेरियन
पीयूष गोयल की जाति क्या है | Piyush Goyal Caste !!
बनिया
पीयूष गोयल की भौतिक अवस्था | Piyush Goyal Body Measurement !!
लम्बाई: 5’10”
बजन: 70 Kg
बालों का रंग: काला
आँखों का रंग: भूरा
पीयूष गोयल की शिक्षा | Piyush Goyal Education !!
स्कूल: डॉन बोस्को हाई स्कूल, मुंबई
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: जय हिन्द कॉलेज, मुंबई, ह.र. कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई, सरकारी लॉ कॉलेज, मुंबई, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली
शैक्षिक योग्यता: LLB, C.A
पीयूष गोयल का परिवार | Piyush Goyal family !!
पिता: स्वर्गीय वेदप्रकाश गोयल (राजनीतिज्ञ)
माता: चंद्रकांता गोयल (राजनीतिज्ञ)
बहन: नहीं पता
भाई: नहीं पता
वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा
पत्नी: सीमा गोयल
शादी की तारीख: 1 दिसंबर 1991
शादी की जगह: महाराष्ट्र
बच्चे: ध्रुव गोयल (बेटा) और राधिका गोयल (बेटी)
पीयूष गोयल की कुल संपत्ति | Piyush Goyal Net Worth !!
INR 30 करोड़ (2014 तक)
पीयूष गोयल की सैलरी | आय !!
INR 50,000 / महीना
पीयूष गोयल के हस्ताक्षर | Piyush Goyal signature !!
पीयूष गोयल के पिछले कार्य काल !!
# इन्हे 2002 से 2004 तक टास्क फ़ोर्स ऑफ़ इंटर लिंकिंग ऑफ रिवर्स का सदस्य चुना गया.
# 2010 में इन्हे राष्ट्रिय ट्रैज़रर बनाया गया भारतीय जनता पार्टी का.
# 2010 में ये राज्य सभा के चुनाव में भी उम्मीदवार थे.
# 2012 में ये राज्य सभा के सदस्य भी चुने गए. उसी साल इन्हे प्रोविजन ऑफ़ कंप्यूटर कमिटी का सदस्य भी बनाया गया.
# मई 2014 में, इन्हे बिजली, कोयला और नई और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भी बनाने का फैशला किया गया.
# उसके बाद 2017 में ये रेल मंत्री बनाये गए.
पीयूष गोयल का इतिहास | Piyush Goyal History in Hindi !!
# इनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ इनके पिता स्वर्गीय वेद प्रकाश गोयल थे जो की एक राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने अटल बिहारी बाजपाई की सरकार में शिपिंग के लिए यूनियन मंत्री का पद संभाला था. इनकी माता चंद्रकांता गोयल जो तीन बार विधायक बन चुकी है.
# ये पढ़ाई में हमेशा से अच्छे थे. इन्होने चार्टर्ड अकॉउंटेंट में पुरे भारत में दूसरा स्थान पाया था. साथ ही मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ में भी दूसरा स्थान पाया था. इन्होने येल यूनिवर्सिटी से लीडरशिप प्रोग्राम में भी भाग लिया था. इन्होने बहार की यूनिवर्सिटी में भी भारत का नाम रौशन किया है. इनकी प्रारम्भिक शिक्षा डॉन बोस्को हाई स्कूल से हुई है. इनकी शादी सीमा गोयल से हुई जिनसे इन्हे एक बेटा और एक बेटी है.
पीयूष गोयल के रोचक तथ्य | Piyush Goyal Facts in Hindi !!
# इनके पिता भी इनकी तरह एक राजनीतिज्ञ थे इनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है.
# ये अपने बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. इन्होने CA में पुरे भारत में दूसरा स्थान पाया था. साथ ही लॉ में मुंबई यूनिवर्सिटी से दूसरे स्थान पे रहे.
# इनके पिता भाजपा की ओर से मंत्री बने और इनकी माता तीन बार विधायक बनी. इनके पिता अटल बिहारी बाजपाई की सरकार में नौवहन के लिए केंद्रीय मंत्री थे.
# राजनीती में आने से पहले पीयूष इन्वेस्टमेंट बैंकर थे. और दो बार इन्हे SBI और बैंक ऑफ़ बरोदा का डायरेक्टर भी बनाया गया.
# ये और इनकी पत्नी सीमा गोयल दोनों कुछ NGO भी चलाते हैं गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए.
# 2014 में पीयूष ने भाजपा के प्रचार प्रसार में आंतरिक रूप से काम किया.
# जनवरी 2015 में बाद की भारत यात्रा के दौरान वह संयुक्त राज्य अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के लिए नियुक्त किये गए थे.
# इनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। इनका बेटा न्यू यॉर्क में काम करता है वहीं बेटी हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है.
# ये वर्तमान के रेल मंत्री हैं. इससे पहले इन्होने कोयला, ऊर्जा आदि मामलो को संभालते हुए मंत्री पद पे कार्य किया.
पीयूष गोयल संपर्क सूचना !!
विकिपीडिया : @wiki/Piyush_Goyal
ट्विटर : @piyushgoyal
फेसबुक : @PiyushGoyalOfficial
इंस्टाग्राम : Click Here
Website: piyushgoyal.in
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब : Click Here
पीयूष गोयल कांटेक्ट नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here
पीयूष गोयल फोटो गैलरी !!