You are currently viewing नरेंद्र दामोदरदास मोदी के बारे मे पूरी जानकारी (जीवन परिचय) !!

नरेंद्र दामोदरदास मोदी के बारे मे पूरी जानकारी (जीवन परिचय) !!

नरेंद्र मोदी कौन है !!

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम “नरेंद्र दामोदरदास मोदी” है, जो एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो 2014 से वर्तमान के भारत के 14वें प्रधानमंत्री है. नरेंद्र मोदी गुजरात के 2001 से 2014 तक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और ये वाराणसी से सांसद हैं. नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य हैं, जो हिंदू राष्ट्रवादी स्वयंसेवक संगठन है।

नरेंद्र मोदी

 

नरेंद्र मोदी की जीवनी | Narendra Modi Biography in Hindi !!

असली नाम: नरेंद्र दामोदरदास मोदी

उपनाम: नमो

व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ

राजीनीति पार्टी: भारतीय जनता पार्टी

जन्मदिन: 17 सितम्बर 1950

जन्मस्थान: वडनगर, बॉम्बे स्टेट ( जो अब गुजरात है), भारत

उम्र: 17 सितम्बर 1950 से अभी तक

राशि नाम: कन्या

धर्म: हिन्दू

घर: वडनगर, गुजरात, भारत

पता: 7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली, भारत

शौक: पढ़ना, योग

पसंदीदा नेता: अटल बिहारी बाजपेई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी

खाने की आदत: वेजटेरियन

ब्लड ग्रुप: A (+ve)

जाति: OBC

राष्ट्रीयता: भारतीय

नरेंद्र मोदी की जीवनी

नरेंद्र मोदी Body Measurement !!

लम्बाई: 5’ 7”

बजन: 78 Kg

बालों का रंग: सफ़ेद

आँखों का रंग: काला

नरेंद्र मोदी की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वडनगर, गुजरात

कॉलेज/ यूनिवर्सिटी: गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, भारत, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, भारत

शैक्षिक योग्यता: राजनीति विज्ञान में स्नातक एवं स्नोतकर

नरेंद्र मोदी का परिवार (family) !!

पिता: स्वर्गीय दामोदरदास मूलचंद मोदी

माता: हीराबेन

बहन: वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी

भाई: सोमा, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी

वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा

पत्नी: जशोदाबेन चिमनलाल मोदी

शादी की तारीख: पता नहीं

शादी की जगह: पता नहीं

बच्चे: कोई नहीं

नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी कुल संपत्ति (Net Worth) !!

3 करोड़ रुपए

नरेंद्र मोदी की सैलरी | आय !!

₹160,000 प्रति माह

नरेंद्र मोदी के पिछले कार्य काल !!

# इन्होने सबसे पहले भाजपा को 1985 में ज्वाइन किया था, जिसके बाद इन्हे 1988 में भाजपा पार्टी के गुजरात इकाई का आयोजन सचिव चुना था.

# उसके उपरांत नवम्बर 1995 में, इन्हे भाजपा का राष्ट्रिय सचिव चुना गया.

# इसके बाद इन्हे मई 1998 में, भाजपा का महासचिव बनने का मौका मिला.

# फिर 2001 के अक्टूबर से 2014 तक ये गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्त रहे.

# मोदी को 31 मार्च 2013 को भाजपा संसदीय बोर्ड में नियुक्त किया गया और बाद में 26 मई 2014 से ये भारत के 14वें प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत हैं.

नरेंद्र मोदी कहाँ से सांसद है !!

वाराणसी

नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी का इतिहास (History) !!

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को वडनगर, मेहसाणा जिले, बॉम्बे राज्य (वर्तमान गुजरात) में ग्रॉसर्स के एक परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है. ये 6 भाई बहन में से तीसरे नंबर के थे. मोदी का परिवार मोद-घांची-तेली (तेल-दाब) समुदाय से था, जिसे भारत सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

ये बचपन में अपने पिता के साथ चाय के स्टॉल जो इन्होने वडनगर रेलवे स्टेशन पर लगाया हुआ था, वहां चाय बेचने का कार्य करते थे. बाद में इन्होने अपने भाई के साथ बस स्टेशन पर चाय बेचने का कार्य शुरू कर दिया था. इन्होने अपने बिज़नेस के साथ साथ अपनी पढ़ाई को भी पूरा महत्व दिया, और इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वडनगर, गुजरात से पूर्ण की उसके बाद ये अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन राजनीति विज्ञान से पूर्ण की. इन्हे अपने स्कूल के समय में मध्यम श्रेणी का छात्र माना जाता था, लेकिन ये एक अच्छे गहरी बहस करने वाले व्यक्ति के रूप में वर्णित किया, जो रंगमंच में रुचि रखते थे। जिसके बाद इन्हे कई बड़े बड़े किरदारों को निभाने का मौका मिला, जिससे इनकी राजनीति छवि में भी प्रेरणा मिली.

जब ये मात्र 8 वर्ष के थे, तो मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की खोज की और अपने स्थानीय शेख (प्रशिक्षण सत्र) में भाग लेने लगे।आरएसएस में इनकी मुलाकात लक्षमणराव इनामदार से हुई, जिन्हे लोग वकील साहब के नाम से जानते थे. जिनके आशीर्वाद से इन्हे आरएसएस के लिए एक बाल्सवेमसेवक (कनिष्ठ कैडेट) के रूप में शामिल किया और फिर वो मोदी के राजनीतिक गुरु बन गया। इसी दौरान इनकी मुलाकात वसंत गजेंद्रगड़कर और नथमल जग्धा, भारतीय जनसंघ के नेताओं से हुई. जो 1980 में भाजपा पार्टी गुजरात के सदस्य थे.

नरेंद्र मोदी की सफलता / पुरस्कार !!

नरेंद्र मोदी की सफलता व पुरस्कार !!

नरेंद्र मोदी की सफलता व पुरस्कार !!

नरेंद्र मोदी कौन है !!

नरेंद्र मोदी के रोचक तथ्य (Facts) !!

# नरेंद्र मोदी का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ, इनकी कम्युनिटी आयल प्रेसिंग कम्युनिटी थी, जिसे सरकार द्वारा अलग पिछड़ा वर्ग माना गया.

# इनके पिता रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान लगाते थे, जिसमे ये भी उनकी मदद करते थे.

# बाद में इन्होने अपने भाई के साथ अलग चाय की दुकान बस स्टेशन पर लगाना शुरू कर दिया।

# जब ये छोटे थे, तो ये भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन पैसों की परेशानी के चलते इन्हे सैनिक स्कूल में एडमिशन प्राप्त नहीं हो सका.

# जब ये अपना ग्रेजुएशन कर रहे थे, उस समय इनकी शादी जशोदाबेन के साथ हुई, जिसके लिए इन्होने इंकार किया और घर के आपसी मतभेद के कारण इन्होने अपना घर 17 वर्ष की आयु में छोड़ दिया.

# इनकी और जशोदाबेन की सगाई बहुत छोटी उम्र में ही हो गयी थी.

# जब ये मात्र 8 वर्ष के थे उसी दौरान इन्होने आरएसएस को ज्वाइन कर लिया था.

# इन्होने एक सफाई कर्मचारी के रूप में भी आरएसएस के हेडकॉर्टर में काम किया था.

# ये अपना ऑफिसियल रेजिडेंस एड्रेस अपने परिवार के सदस्यों को कभी नहीं बताते हैं.

# ये स्वामी विवेकानंद के सच्चे भक्त हैं.

# ये विश्व के दूसरे सबसे अधिक ट्विटर फॉलोवर रखने वाले नेता हैं, जिसमे पहला नाम बराक ओबामा का है.

# इन्होने अपने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने के बाद 2010 में गुजरात को विश्व का दूसरा सबसे श्रेष्ठ राज्य बनने का मौका प्रदान किया।

# इन्होने अपने मुख्य मंत्री के 13 वर्ष के कार्यकाल में एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली थी.

# इन्हे सोशल मीडिया पर सबसे अधिक एक्टिव रहने वाला राजनीतिज्ञ माना गया है.

# इनकी मित्रता बराक ओबामा से साथ सभी की जानी मानी है.

# ये भारत के अभी तक वो पहले प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म भारत के स्वतंत्र होने के बाद हुआ था.

# ये सदैव हिंदी में हस्ताक्षर करते हैं.

# ये 6 बच्चों में से तीसरे नंबर के बेटे थे, इनके अन्य भाई भी अपनी अपनी जगह अच्छे स्थान पर कार्यरत हैं.

# इन्होने 8 नवम्बर 2016 को एक ऐतिहासिक अनाउंसमेंट किया था, जिसमे 500 और 1000 के नोट की नोटबंदी की गयी थी.

नरेंद्र मोदी संपर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/Narendra_Modi

ट्विटर : @narendramodi

फेसबुक : @narendramodi

इंस्टाग्राम : @narendramodi

Website: www.narendramodi.in

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब : @channel/UC1NF71EwP41VdjAU1iXdLkw

अरुण जेटली का मोबाइल नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

नरेंद्र मोदी फोटो (HD Images) !!

नरेंद्र मोदी कौन है !!

 

नरेंद्र मोदी कौन है !!

 

नरेंद्र दामोदरदास मोदी

 

नरेंद्र दामोदरदास मोदी

 

नरेंद्र मोदी का इतिहास (History)

 

नरेंद्र मोदी का इतिहास (History)

 

नरेंद्र मोदी का इतिहास (History)

 

नरेंद्र मोदी का इतिहास (History)

 

नरेंद्र मोदी का इतिहास (History)

 

नरेंद्र मोदी का इतिहास (History)

नरेंद्र मोदी इंटरव्यू इन हिंदी !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!