सूची
अमित शाह कौन हैं !!
अमित अनिलचंद्र शाह (उर्फ़: अमित शाह) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हैं. साथ ही ये राज्य सभा के सदस्य भी हैं. इन्होने सरखेज से लगातार 1997, 1999, 2002 और 2007 में विधायक का चुनाव लड़ा. ये नरेंद्र मोदी को सलाहकार भी हैं और एक बार ये नारणपुरा से विधायक भी रह चुके हैं. पहले ये उत्तर प्रदेश का चार्ज संभालते थे लेकिन बाद में 2014 के लोक सभा चुनाव के बाद इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन देख इन्हे भाजपा का राष्ट्रिय अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया. इनके अध्यक्ष बनने के बाद इनकी पार्टी ने बहुत उच्च प्रदर्शन किया और विधान सभा की कई राज्यों की सीटों पे अपना राज्य किया. इनके आकड़ों ने भाजपा को महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर, झारखण्ड, असम आदि राज्यों के चुनाव में 2016 में भाजपा को विजयी दिलाई. बाद में 2017 में हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात के विधान सभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाया। लेकिन इन्हे एक दो जगह से सिक्स्त भी खानी पड़ी जैसे की दिल्ली, बिहार, पंजाब आदि.
अमित शाह की जीवनी | Amit Shah Biography in Hindi !!
असली नाम: अमितभाई अनिलचन्द्र शाह
उपनाम: अमित
व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ
राजीनीति पार्टी: भारतीय जनता पार्टी
जन्मदिन: 22 अक्टूबर 1964
जन्मस्थान: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र: 22 अक्टूबर 1964 से अभी तक
राशि नाम: तुला
धर्म: हिन्दू
राष्ट्रीयता: भारतीय
घर: मेहसाना, गुजरात, भारत
पता: दिल्ली, भारत
शौक: पढ़ना, क्रिकेट देखना, सामाजिक सेवा
पसंदीदा नेता: अटल बिहारी बाजपाई, नरेंद्र मोदी
अमित शाह की जाति क्या है (Caste) !!
वैष्णव
अमित शाह की भौतिक अवस्था (Body Measurement) !!
लम्बाई: 5’6”
बजन: 82 Kg
बालों का रंग: सफ़ेद और काला
आँखों का रंग: काला
अमित शाह की शिक्षा (Education) !!
स्कूल: नहीं पता
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: सी.यू शाह साइंस कॉलेज, अहमदाबाद
शैक्षिक योग्यता: स्तानक (विज्ञान में )
अमित शाह का परिवार (family) !!
पिता: अनिलचन्द्र शाह
माता: नहीं पता
बहन: नहीं पता
भाई: नहीं पता
वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा
पत्नी: सोनल शाह
शादी की तारीख: नहीं पता
बच्चे: जय शाह (बेटा)
अमित शाह की कुल संपत्ति (Net Worth) !!
INR 34 करोड़ (2014 तक)
अमित शाह के पिछले कार्य काल !!
# 1983 में सबसे पहले ये आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े और नेता बने.
# 1987 में इन्हे यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बनने का मौका मिला.
# 1991 में इन्होने लोक सभा चुनाव में गांधीनगर में लालकृष्ण आडवाणी के प्रचार के लिए अभियान चलाया और मुख्य भूमिका निभाई.
# 2009 में इन्हे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया.
# इन्होने कई बार विधायक का चुनाव एक ही जगह से लड़ा.
# एक बार ये गुजरात से भी विधायक बने.
# 2014 में इनके अच्छे प्रदर्शन के बाद इन्हे भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया.
अमित शाह का इतिहास (History) !!
इनका जन्म मुंबई में हुआ इनका परिवार एक गुजराती बनिया परिवार था. इनके पिता अनिल चंद्र शाह मनसा के एक बिजनेसमैन थे जिनकी खुद की PVC पाइप का बिज़नेस था. इन्होने अपनी स्कूल की पढ़ाई मेहसाणा से पूरी की जिसके बाद अपने कॉलेज के लिए अहमदाबाद गए जहां इन्होने बायोकेमिस्ट्री से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इनके कॉलेज का नाम CU शाह साइंस कॉलेज था. बाद में अपने पिता के साथ काम करने लगे साथ ही इन्होने अहमदाबाद में स्टॉकब्रोकर और बैंक में भी काम किया. इन्होने आरएसएस को काफी कम उम्र में ही ज्वाइन कर लिया था.
अमित शाह के रोचक तथ्य | Amit Shah Facts in Hindi !!
# अमित सरखेज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लगातार चार बार चुनाव में खड़े हुए और विधायक भी बने.
# इन्होने अपना कॉलेज पूरा होने के बाद स्टॉक ब्रोकर (stockbroker) और सहकारी बैंक अहमदाबाद में भी काम किया.
# ये काफी कम उम्र में आरएसएस से जुड़ गए थे.
# इनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी से पहली बार 1982 में अहमदाबाद आरएसएस सर्कल्स के दौरान हुई.
# 2002 में ये अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए.
# जब 2002 में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब इन्हे गुजरात के गृह, संसदीय कार्य, कानून और न्याय और कई और अलग वर्गों का कायभार दिया गया था.
# इन्हे शतरंज में अधिक रूचि है और ये गुजरात चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष बन चुके हैं.
# इन्होने 1991 में लालकृष्ण आडवाणी के हित में प्रचार अभियान चलाया था.
# बाद में 1996 में इन्होने अटल बिहारी वाजपेयी के लिए भी प्रचार अभियान चलाया उसके बाद 2014 में नरेंद्र मोदी के लिए.
# ये अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी राहुल गाँधी और लालू यादव को मानते हैं.
# इन्हे नाश्ते में पोहा खाना बहुत पसंद है.
अमित शाह संपर्क सूचना !!
विकिपीडिया : @wiki/Amit_Shah
ट्विटर : @amitshah
फेसबुक : @AmitShah.Official
इंस्टाग्राम : Click Here
Website: amitshah.co.in
मैसेंजर : m.me/AmitShah.Official
यूट्यूब : Click Here
अमित शाह का मोबाइल नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here
अमित शाह फोटो गैलरी (HD Images) !!