You are currently viewing हिमांशी खुराना बायोग्राफी !!

हिमांशी खुराना बायोग्राफी !!

हिमांशी खुराना एक पंजाबी मॉडल व अभिनेत्री है जो किरतपुर साहिब, पंजाब से हैं. इन्होने पंजाबी सिनेमा में बहुत सारा फेम कमाया और उसकी पहली बजह थी इनकी पहली फिल्म सद्दा हक़. इसके अलावा इन्होने काफी फेम अपनी कई सारी पंजाबी एल्बम के द्वारा पाया जैसे की सोच(हार्डी संधू), इंसोम्निया (सिप्पी गिल), लादेन (जस्सी गिल), थोकदा रहा, गाल जट्टां वाली (निंजा), गाभरू और गाभरू 2 (ज Star) , कुछ आदि.

हिमांशी खुराना का जन्म २७ नवंबर १९९१ में एक पंजाबी सिख फॅमिली में हुआ, इनके घर में इनके दो छोटे भाई हैं और इनके माता पिता हैं. इनका कहना है की इन्हे अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्रेरणा इनकी माँ द्वारा मिली. इन्होने अपनी १२वीं तक की पढ़ाई बकम स्कूल लुधिअना से की उसके बाद इन्होने अपना ग्रेजुएशन हॉस्पिटैलिटी में एविएशन सेक्टर से किया. इस समय ये एक अभिनेत्री के रूप में पंजाबी सिनेमा में काम कर रहीं हैं.

इन्होने अपना एक्टिंग करियर १७ वर्ष की आयु में शुरू किया था जब ये २०११ में मिस लुधिअना बनी. उसके बाद इन्होने अपने करियर को एक अलग मोड़ पे ले जाने के लिए दिल्ली जाना सही समझा और दिल्ली चली गयी. जहाँ जाने के बाद इन्हे मैक कंपनी का ब्रांड अम्बेस्डर बनने का मौका मिला. फिर मेक्कैन कम्पनी ने इन्हे सिग्न किया international endorsements के लिए.

हिमांशी खुराना

इसके बाद इन्होने कई सारी कम्पनिओं के साथ काम किया जैसे की मकैमीट्रिप, अयूर, पेप्सी, किंगफ़िशर, गीतांजलि ज्वेलर्स, नेस्ले, बिग बाजार और कैल्विन क्लीन जैसी बड़ी कम्पनीआं। इन्होने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी गाने “Jodi – Big Day Party” के साथ की. जो (Panjabi MC & Kuldeep Manak) २०१० में रिलीज़ हुआ. इसके बाद इनका दूसरा गाना २०१२ में आया जिसमे इन्होने काफी सोहरत बटोरी जैसे की Fasli Bateray (फिरोज खान) और इज़हार (हरजोत).

इसके बाद 2013 में इन्हे हार्डी संधू के साथ सोच गाने में देखा गया और उसी दौरान इनकी फिल्म सद्दा हक़ भी आई उसके बाद 2015 में हिमांशी को काफी सोहरत हासिल हुई और इन्होने कई सारे गानों में काम किया। इसी तरह हिमांशी को एक के बाद एक बुलंदी मिलती गयी और २०१८ में इन्हे desirable punjabi women के लिए वोट किया गया टाइम्स ऑफ़ इंडिया के द्वारा. २०१८ में इनका एक और गाना आया हाई स्टैण्डर्ड.

हिमांशी खुराना

हिमांशी खुराना जीवनी | Himanshi khurana Biography in hindi

व्यवसाय : अभिनेत्री, मॉडल, गायक

वजन : 59kg

ऊंचाई : 1.69 m

आँखों का रंग : भूरा

बालो का रंग : भूरा

जन्म स्थान : कीरतपुर साहिब, पंजाब, इंडिया

राशि चक्र साइन : धनु राशि

जन्म की तारीख : 27-नवंबर-1991

निवास : लुधियाना, पंजाब, भारत

राष्ट्रीयता : भारतीय

पिता : कुलदीप खुराना

माँ : सुमित कौर

धर्म : हिंदू धर्म

शौक : नृत्य

पति : अम्मी विर्क

पुरस्कार : Jeet Lengey Jahaan (2012) (Film)
                Jodi – Big Day Party feat. Kuldeep Manak (2010) (Music Video)
                High Standard (2018) (Singing)

Figure Measurements : 34-27-35

अफेयर्स / बॉयफ्रेंड्स : एम्मी विर्क (गायक)

हिमांशी खुराना पति

पसंदीदा संगीतकार :  मास्टर सलीम, गुरदास मान, गैरी संधू

भाई : 2 छोटे भाई

हिमांशी खुराना भाई

 

फिल्मोग्राफी :

उन्होंने छः दक्षिण भारतीय सिनेमा – 2 कन्नड़, 2 तमिल, 1 तेलुगू, 1 मलयालम में भी अभिनय किया।

संगीत चलचित्र

हिमांशी खुराना की फोटो

ज़ूम करने के लिए फोटो पर क्लिक करें!!

हिमांशी खुराना बायोग्राफी

हिमांशी खुराना बायोग्राफी

 

हिमांशी खुराना बायोग्राफी

 

हिमांशी खुराना बायोग्राफी

 

हिमांशी खुराना बायोग्राफी

हिमांशी खुराना के बारे में कुछ रोचक तथ्य | Himanshi khurana facts in Hindi

# हिमांशी सिगरेट का सेवन करती हैं: नहीं

# हिमांशी दारू अदि का सेवन करती हैं: पता नहीं

# इन्होने २०११ से मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और ये २०११ में मिस लुधिअना भी बनी.

# इनकी पॉपुलर एल्बम सोच (हार्डी संधू), तारा(अम्मी विर्क) और इंसोम्निया(सिप्पी गिल) थी.

# ये अपना गुरु प्रमोद शर्मा को मानती हैं.

# इनका पहला ऑफर पंजाबी सिनेमा में “जोड़ी” था.

# ये एक प्रशिद्ध पंजाबी अभिनेत्री हैं.

# इनके पिता चाहते थे की ये एक नर्स बने लेकिन इनकी रूचि अभिनय की तरफ थी.

# इनकी पहली पंजाबी फिल्म सद्दा हक़ थी.

 हिमांशी खुराना  साक्षात्कार

.

हिमांशी खुराना

 

 

हिमांशी खुराना

 

हिमांशी खुराना

हिमांशी खुराना

 

हिमांशी खुराना

 

हिमांशी खुराना

 

 

हिमांशी खुराना

 

हिमांशी खुराना

 

हिमांशी खुराना

 

हिमांशी खुराना

 

हिमांशी खुराना

 

हिमांशी खुराना

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply