जैसा कि हम सब जानते है कि अब सपना चौधरी आज के समय की एक बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. लेकिन इनकी इस सफलता के पीछे कई उतार चढ़ाव भी हैं, जिन्हे आज हम अपने इस ब्लॉग के जरिये आपको बताने जा रहे हैं. आज हम आपको सपना के शुरुआती जीवन से लेके उनकी कामयाबी तक के सफर की जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
Sapna Choudhary’s Life Struggle Story in Hindi !!
सपना चौधरी हरियाणा की एक जानी मानी गायिका और डांसर हैं, जिनका यह सफर इनके 9 साल की उम्र से शुरू हुआ था. सपना के परिवार में सपना, उनके दो छोटे भाई और उनके माता पिता थे. जिसमे इनके पिता एक प्रियते नौकरी कर के अपने घर का पेट पालते थे. लेकिन अचानक से सपना के पिता की मृत्यु हो गयी, जिसके बाद इनके पुरे परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो. तब सपना ने ९ वर्ष की आयु में अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया और अपने की शहर के एक आर्क्रेस्ट्रा में काम करना शुरू कर दिया.
सपना को बचपन से ही गायिका बनने का शौक था, इसलिए इन्होने गाने को अपना करियर चुनने का फैसला किया. हालांकि ये काम इतना आसान भी नहीं था, क्यूंकि उस वक्त सपना मात्र 9 वर्ष की थी, और जिस उम्र में उन्हें स्कूल जाना चाहिए था उस उम्र में सपना ने अपने घर की जिम्मेदारी उठाना शुरू कर दिया था.
सपना चौधरी को धीरे धीरे पुरे हरियाणा का प्यार मिलना शुरू हो गया और ये एक सफल गायिका व डांसर के रूप में जानी जाने लगी. इन्होने कई हरियाणवी हिट गाने भी गाये थे. जिसके बाद इनकी प्रसिद्धि में चार चाँद लग गए. लेकिन कहा जाता है न कि चाँद में भी दाग होता है, उसी प्रकार इनकी प्रसिद्धि के अलावा कई स्थानों में इनकी आलोचना भी होने लगी. जिसके चलते इन्हे कई उतार चढाव का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन उससे इनके career को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ और अब इन्हे न केवल हरियाणा से बल्कि बॉलीवुड से भी कई offer आ रहे हैं. ये भारतीय टीवी चैनल कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा बन चुकी हैं.
सपना चौधरी की जाति / कास्ट क्या है !!
जाट
दोस्तों ये तो थी सपना चौधरी की स्ट्रगल लाइफ, आप हमे अवश्य बताना की आपको ये ब्लॉग कैसा लगा. धन्यवाद !!
सपना चौधरी क्यों हैं बदनाम !!
.
सपना चौधरी HD डांस वीडियो !!
.