पीत पत्रकारिता की परिभाषा | Definition of Yellow Journalism in Hindi !!
पीत पत्रकारिता जिसे हम Yellow journalism के नाम से भी जानते है यह वह पत्रकारिता होती है जिसमें असल समाचारों की उपेक्षा करते हुए सनसनी फैलाने वाले समाचार या ध्यान-खींचने वाले शीर्षकों का प्रयोग कर के समाचारों को प्रस्तुत किया जाता है। इसे प्रकार की पत्रकारिता को समाचारपत्रों की बिक्री बढ़ाने का एक घटिया तरीका माना जाता है। पीत पत्रकारिता में समाचारों को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया जाता है और उनमे घोटाले खोदने का काम किया जाता है. इस प्रकार की पत्रकारिता में सनसनी फैलायी जाती है और पत्रकारों द्वारा अव्यवसायिक तरीके अपनाये जाते हैं। जो समाज के लिए गलत है.