मरूद्भिद की परिभाषा | Definition of Xerophytes in Hindi !!
वो पौधे, जो अक्सर शुष्क स्थानों पर पैदा होते हैं, मरूद्भिद या Xerophytes कहलाते हैं. इस प्रकार के पौधे अक्सर उन स्थानों पर उगते हैं, जहां पर या तो जल बहुत कम होता है या फिर जिस जल को हम प्रयोग में नहीं ला सकते। जैसे: नागफनी, यूफोर्बिया, एकासिया, कैजुराइना आदि कैक्टस वर्गीय शुष्क स्थानों एवं रेगिस्तानों में उगने वाले पौधे मरूद्भिदों के उदाहरण हैं. ये पौधों कई वर्षों तक रहते हैं. इन पौधों में से कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जो 80 वर्षों तक भी जीवित रहते हैं. शुष्क स्थानों में पाये जाने वाले ये पौधे विपरीत परिस्थितियों से बचने के लिए बहुत अनुकूलित रहते हैं।
इस प्रकार के पौधों की जड़ें जल की खोज में अति विकसित एवं शाखान्वित होती जाती है. इन पौधों की जड़ों पर मूलरोम एवं मूलटोप होते हैं, जिसके कारण इनकी जल को अवशोषित करने की क्षमता बहुत अधिक होती है. इनके तने शाखान्वित तथा छोटे रहते हैं, जिन पर रोम व क्यूटिकिल की परतें रहती हैं, जिनके कारण जल कम खर्च होता है.