You are currently viewing अनुसूचित जाति क्या है और किसे कहते हैं | अनुसूचित जाति में कितनी जाती है !!

अनुसूचित जाति क्या है और किसे कहते हैं | अनुसूचित जाति में कितनी जाती है !!

अनुसूचित जाति किसे कहते हैं | What is a Scheduled Caste in Hindi !!

ये बात कई साल पुरानी है, जिस समय भारत आजाद भी नहीं हुआ था. साल 1931 में पहली बार तत्कालिक जनगणना की गयी जिसके बाद पता लगा कि भारत में लगभग 1108 अस्पृश्य जातियां है, जिनका अपना कोई धर्म नहीं था. तब जनगणना आयुक्त (मि. जेएच हटन) ने संपूर्ण भारत के अस्पृश्य जातियों की सूचि निकाली और ये वो जातियां थी जिन्हे बहिष्कृत जाति कहा गया था. इस कारण उस समय के ब्रिटिश प्रधानमंत्री (रैम्से मैक्डोनाल्ड) ने देखा कि हिन्दू, मुसलमान, सिख, एंग्लो इंडियन की तरह (बहिष्कृत जातियां भी एक स्वतंत्र वर्ग) है, तब उन्होंने इनकी सूचि को औपचारिक रूप से तैयार करवाया। इस सूचि में शामिल जातियों को ही अनुसूचित जाति का नाम दिया गया.

इसी सूचि को मानते हुए भारत सरकार द्वारा अध्यादेश 1935 के अनुसार इस सूचि में शामिल जातियों को कुछ सुविधाएं दी गई हैं. जिनके आधार पर भारत सरकार ने अनुसूचित जाति अध्यादेश 1936 जारी कर आरक्षण की सुविधा इन्हे मुहैया कराई. 1936 के उसी अनुसूचित जाति अध्यादेश में बदलाव कर अनुसूचित जाति अध्यादेश 1950 पारित कर आरक्षण का प्रावधान किया गया.

अनुसूचित जाति में कितनी जाति है | How many castes are in the Scheduled Castes !!

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कितनी अच्छी लगी, हमे अवश्य बताएं और यदि कोई अन्य सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमसे अवश्य पूछ अथवा बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आपको आपके मन के अनुसार उत्तर देने की. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!