जल प्रदूषण की परिभाषा | Definition of Water Pollution in Hindi !!
जल प्रदूषण एक वैश्विक परेशानी है जो जल निकायों जैसे : झील, नदी, समुद्र और भूजल के जल के संदूषित होने से पैदा होती है। जल प्रदूषण, इन सभी जल निकायों के पादपों और जीवों को क्षति पहुँचता है और यह प्रभाव न सिर्फ इन जीवों या पादपों के लिए अपितु संपूर्ण जैविक तंत्र के लिए विनाशकारी है। इसके जरिये विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी फैलती है.
इस प्रदूषण का मुख्य कारण और कोई नहीं बल्कि मानव व जानवर है, जिनकी जैविक या फिर औद्योगिक क्रियाओं के फलस्वरूप पैदा हुये प्रदूषकों को बिना किसी समुचित उपचार के सीधे जल धारायों में विसर्जित कर दिया जाता है, जिनसे इस प्रकार का प्रदूषण पैदा होता है। जल में विभिन्न प्रकार के हानिकारक पदार्थों के मिलने से जल प्रदूषण होता है।