जल चक्र की परिभाषा | Definition of Water Cycle in Hindi !!
जब सूर्य की किरणे किसी जल स्त्रोत जैसे समुद्र, नदी, नहर, तालाब, झील, झरने, आदि पर पड़ती है, तो इन स्त्रोत का पानी जब भाप बनकर ऊपर की ओर उठता है, तो इस प्रक्रिया को हम वाष्पीकरण के नाम से जानते हैं, जब भाप ऊपर की ओर 165 मीटर तक पहुचंती है तो 1 डिग्री C तापमान पर भाप वर्षा की बूंदो के रूप में या संघनित होकर के संघनन के रूप में बादल बनाती है जो हमें आसमान के साथ दिखाई देते है।
और यही भाप ठंडी होकर बूँद का रूप लेकर बरसती है. और यह पूरी प्रक्रिया जल चक्र या water cycle कहलाती है.