वोल्टेज की परिभाषा | Definition of Voltage in Hindi !!
वोल्टेज एक इलेक्ट्रोमोटिव फोर्स होता है। जो करंट को आगे की ओर धक्का देकर सोर्स की तरफ से अगले प्वाईंट तक पहुंचने में मदद करती है। अर्थात अगर बिजली विभाग के पॉवर प्लांट जहां पर बिजली उत्पन्न की जाती है वहां से बिजली आपके घर को सप्लाई लाइन के जरिये पहुँचती है तो इसके पीछे वोल्टेज का बहुत बड़ा हाथ होता है। वोल्टेज ही है जिसके जरिये पॉवर को यानि बिजली (करंट) को धक्का देकर सोर्स से डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जाता है। वोल्टेज की मात्रा द्वारा ही यह पता लगता है कि कितनी क्षमता के साथ बिजली सोर्स से डेस्टिनेशन तक आ रही है।
वोल्ट को एक अपरकेस इटैलिक लेटर V या E. द्वारा दर्शाया जाता है। मानक इकाई वोल्ट है, जो एक गैर-इटैलिक अपरकेस अक्षर V के प्रतीक है।