शिक्षक की परिभाषा | Definition of Teacher in Hindi !!
शिक्षक को हम teacher के नाम से भी जानते हैं, यह वह व्यक्ति होता है, जो हमे शिक्षित बनाता है. ये हमे हमारे पाठ्यक्रम से जुड़े सभी चीजों का ज्ञान देता है और शिक्षक के जरिये हम अपनी उपलब्धि पढ़ाई के माध्यम से पूरी करने में सक्षम हो पाते है. हम इसे कुछ इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि जब हम स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आदि जाते हैं तो वहां जो हमे पढ़ाता है, वह शिक्षक कहलाता है. शिक्षक ही हमे अध्ययन कराता है.
एक विद्यार्थी के जीवन में सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्थान शिक्षक का होता है, क्योंकि एक व्यक्ति जब विद्यार्थी बनता है, तो वह शिक्षा लेने जाता है और जो उसे शिक्षा प्रदान करता है, वह ही शिक्षक कहलाता है. शिक्षा ही व्यक्ति के पूरे जीवन को बदल सकता है, और जिस शिक्षा के जरिये व्यक्ति का जीवन बदल सकता है, वह शिक्षा देना वाला ही शिक्षक कहलाता है.
(गुरु की परिभाषा) Definition of Guru