निलंबन की परिभाषा | Definition of Suspension in Hindi !!
जब किसी व्यक्ति को उसके पद से कुछ समय के लिए हटा दिया जाता है, जिसमे उसके पद की सभी शक्तियां भी उससे वापस ले ली जाती है, तो उसे निलंबन या suspension कहा जाता है.
इस प्रक्रिया को अक्सर किसी व्यक्ति के द्वारा उसके पद के गलत उपयोग के कारण किया जाता है. इस प्रक्रिया के में व्यक्ति को एक निलंबन पत्र भी दिया जाता है, जिसमे लिखा होता है, कि उसे कितने समय के लिए निलंबित किया गया है और उससे क्या क्या शक्तियां छीन ली गयी हैं.
सरकार और शासन में अंतर क्या है