सूची
सुखना झील !!
सुखना झील एक मानव निर्मित झील है जो चंडीगढ़ में स्थित है. ये शिवलिक पर्वत श्रृंखला द्वारा निकली है. इसका दृश्य देखने योग्य होता है यहां दूर दूर से पर्यटक आते हैं और यहां की बोटिंग का आनंद उठाते हैं. ये लगभग ३ किलोमीटर में फैला है. इसके चारो और जंगल हैं और इसकी एक सीमा निर्धारित है जिसके आगे किसी भी पर्यटक को जाने की आज्ञा नहीं दी जाती है.
इस झील एक दो छोर तक ऊचां तट बनाया गया है जहां लोग बैठ के सुकून का लुत्फ़ उठाते हैं. यहाँ शाम को लोग घूमने और वाक करने भी आते हैं. यहां पे बच्चों के लिए झूलों का भी इंतज़ाम किया गया. और साथ हर वर्ष कुछ प्रतियोगिताएं भी होती हैं.
यहां हर रोज कुछ लोग फोटोग्राफी, घूमने, और मैडिटेशन के लिए भी आते हैं. यहां का सूंदर दृश्य सबका मन मोह लेता है. कुछ साल पहले यहां एशियन रोइंग चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाता था. इस झील की एक और खासियत है की ये एशिया का सबसे लम्बा रोइंग और याटिंग चैनल है.यहां लोग स्कीइंग, सर्फिंग और स्कलिंग जैसे खेलों में भी भाग लेते हैं. सर्दियों के समय यहां बाहर के पक्षी भी अपना आशियाना बनाते हैं, और इस कारण इसे बर्डवाचिंग के अच्छे स्थानों की सूचि में भी जगह प्राप्त है. यहां लोग पिकनिक मनाना बहुत पसंद करते हैं.
सुखना झील का इतिहास | Sukhna Lake History in Hindi !!
सुखना झील का निर्माण 1958 में किया गया, इसके लिए शिवलिक पर्वत से नीचे को आने वाली पानी की धारा पे बांध बनाया गया था. इसे बनाने का मुख्य कारण पर्यटकों को चंडीगढ़ की ओर आकर्षित करना था. ये एक मानव निर्मित झील है, जो लगभग 3 किलोमीटर वर्ग में फैला है. जब शुरुआत में इसका निर्माण हुआ था तब इसमें ज्यादा चीजों का ध्यान नहीं दिया जा सका जिसके कारण इसमें सीधे बरसात का पानी गिरता था और उससे काफी काई जम जाती थी. तब कुछ एक्सपर्ट की सलाह लेके झील के किनारे 25.42 किलोमीटर वर्ग की जगह को खरीदा गया और उसमे जंगल का निर्माण किया गया. और साथ ही कुछ ऐसे भी प्रबंध किये गए की साफ पानी झील में लाया जा सके और गंदे पानी को झील से बहार किया सके.
सुखना झील की जानकारी !!
समय: सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक (सप्ताह के सभी दिन खुला)
प्रवेश शुल्क: मुफ्त
बोटिंग शुल्क: २०० (दो व्यक्तियों का), ४०० (४ व्यक्तियों का)
शौचालय: उपलब्ध हैं
खाने के स्थान: सुखना झील के प्रवेश द्वार से कुछ दूरी पे बहुत सूंदर और लजीज खानो की दुकाने मौजूद हैं जहां आपको मन चाह भोजन मिलता है.
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी और आपके कितना काम आई ये हमे बताना न भूले और यदि आपके मन में कोई सवाल, सुझाव या कोई शिकायत हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अवश्य बताएं हम पूरी कोशिश करेंगे आपको संतुष्ट करने की.
सुखना झील फोटो | Sukhna Lake HD Images !!