नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “आरंभ और प्रारंभ” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “आरंभ और प्रारंभ क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि इन दोनों शब्दों का प्रयोग उन स्थान पर होता है, जहां हम किसी कार्य को शुरू करते हैं. परन्तु दोनों शब्दों का अर्थ तो समान है लेकिन दोनों को अलग अलग स्थानों पर प्रयोग किया जाता है. जिसके विषय में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
आरंभ क्या है | What is the Start in Hindi !!
जब हम किसी कार्य को प्रथम बार करने जाते हैं, तो वहां हम आरंभ शब्द का प्रयोग करते हैं. आरंभ को ही अंग्रेजी में “start” कहा जाता है.
उदाहरण: चलिए भोजन आरंभ कीजिये.
प्रारंभ क्या है | What is Restart in Hindi !!
जब हम किसी कार्य को पहले भी कर चुके होते हैं और फिर उसी कार्य को दोबारा शुरू करना होता है, तो वहां हम प्रारंभ शब्द का प्रयोग करते हैं या यूँ भी कह सकते हैं कि पुनः आरंभ को प्रारंभ भी कहा जाता है. प्रारंभ को अंग्रेजी में “restart” कहा जाता है.
उदाहरण: राम मंदिर का कार्य प्रारंभ होने वाला है.
Difference between Start and Restart in Hindi | आरंभ और प्रारंभ में क्या अंतर है !!
# आरंभ शब्द का अर्थ किसी कार्य को पहली बार शुरू करना है जबकि प्रारंभ शब्द का अर्थ किसी कार्य को पुनः शुरू करना है.
# आरंभ को अंग्रेजी में स्टार्ट और प्रारंभ को अंग्रेजी में रीस्टार्ट कहा जाता है.
# पुनः आरंभ के स्थान पर हम प्रारंभ शब्द का भी प्रयोग कर सकते हैं.
# प्रारम्भ शब्द का प्रयोग वहां भी होता है जहाँ अधूरा काम दोबारा शुरू करना होता है जबकि आरम्भ शब्द का प्रयोग केवल उन स्थानों पर होता है जहां कार्य प्रथम बार शुरू होता है.
दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा, हमे अवश्य बताएं और साथ ही यदि कोई प्रश्न या सुझाव आपके मन में हमारे ब्लॉग के लिए हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स के जरिये बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की. धन्यवाद !!