सूची
Difference between SSC and UPSC in Hindi | एसएससी और यूपीएससी में क्या अंतर है !!
नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “एसएससी और यूपीएससी” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “एसएससी और यूपीएससी क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. UPSC का पूरा नाम “Union Public Service Commission” होता है और SSC का पूरा नाम “Staff Selection Commission” होता है. ये दोनों ही एंट्रेंस एग्जाम होते हैं, जिनके द्वारा एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी को पाया जा सकता है. आज हम आपको इन्ही के विषय में जानकारी देने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
यूपीएससी क्या है | What is UPSC in Hindi !!
UPSC का पूरा नाम “Union Public Service Commission” होता है, यह एक संवैधानिक निकाय है जिसके जरिये भारतीय सिविल सेवा में उच्च पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, और बड़ी संख्या में उम्मीदवार सिविल सेवा में अपना भाग्य बनाने के लिए इसमें भाग लेते हैं।
चूंकि यह परीक्षा उच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है, इसलिए UPSC की परीक्षा काफी कठिन होती है, ताकि इस परीक्षा के जरिये केवल प्रतिभाशाली, जानकार और आत्मविश्वास से भरे उम्मीदवारों की खोज की जा सके. जिनके द्वारा भारत के प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभाला जा सके.
निम्नलिखित पद संघ लोक सेवा आयोग अर्थात UPSC के अंतर्गत आते हैं, जिसमे योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service)
- भारतीय रक्षा लेखा सेवा (Indian Defense Accounts Service)
- भारतीय राजस्व सेवा (आई.टी.) (Indian Revenue Service (I.T.)
- भारत विदेश सेवा (India Foreign Service)
- भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service)
- भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (Indian Audit and Accounts Service)
- भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) (Indian Revenue Service (Customs and Central Excise))
एसएससी क्या है | What is SSC in Hindi !!
एसएससी का पूरा नाम “Staff Selection Commission” या “कर्मचारी चयन आयोग” है, ये भी UPSC की तरह एक निकाय है जो योग्य उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती करने में मुख्य भूमिका निभाता है। एसएससी परीक्षा के माध्यम से, प्रत्येक वर्ष कई योग्य लोगों को सरकारी नौकरी करने के अवसर प्राप्त होते हैं। एसएससी के जरिये जिन नौकरीओं को प्राप्त किया जा सकता है, वो कुछ इस प्रकार हैं:
- मंत्रालयों में सहायक (Assistants in Ministries)
- सरकार के विभिन्न अधीनस्थ कार्यालय में सहायक। भारत की (Assistants in Various Subordinate office of the Govt. of India)
- केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क के निरीक्षक (Inspectors of Central Excise & Customs)
- आयकर के निरीक्षक (Inspectors of Income Tax)
- सीमा शुल्क में निवारक अधिकारी (Preventive Officers in Customs)
- सीमा शुल्क में परीक्षक (Examiner in Customs)
- दिल्ली पुलिस और सीबीआई में उप-निरीक्षक (Sub-Inspectors in Delhi Police & CBI)
- बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ में उप-निरीक्षक (Sub-Inspectors in BSF, CRPF, ITBP and CISF)
- मंडल लेखाकार (Divisional Accountant)
- मुनीम (Accountant)
- सरकार के विभिन्न कार्यालयों में लेखा परीक्षक और यूडीसी। भारत की (Auditor & UDCs in various offices of Govt. of India
)
SSC में चयन की पूरी प्रक्रिया को तीन भागों में विभाजित किया गया है, जिसमे पूर्व परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए इन तीन चरणों से गुजरना होता है। और अंत में उनका चयन किया जाता है, उन्हें संबंधित पदों पर नियुक्त किया जाता है।
तो दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा हमे अवश्य बताएं और साथ ही यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हो, तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवालों का उत्तर देने की और आपके सुझावों को समझने की. धन्यवाद !!