नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “SSC और Matriculation” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “SSC और Matriculation क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही काफी अलग अलग कोर्स हैं, एसएससी माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र, जिसे SSC या मैट्रिक परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है, वहीं दूसरी तरफ मेट्रिक 10 वीं कक्षा को कहते है. आज हम आपको इसी के विषय में बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
SSC क्या है | What is SSC in Hindi !!
SSC एक माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र होता है जिसे मैट्रिक परीक्षा के नाम से भी लोग जानते है. ये परीक्षा भारत के अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान, आदि कुछ देशों में माध्यमिक शिक्षा की पूर्ण परीक्षा के रूप में शैक्षिक बोर्डों द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक परीक्षा होती है। इस परीक्षा को 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है. ये परीक्षा इंग्लैंड की GCSE और यूनाइटेड स्टेट्स के पहले दो साल के हाई स्कूलों के बराबर होती है.
मैट्रिक परीक्षा क्या है | What is Matriculation in Hindi !!
मैट्रिक को ही “Matriculation” भी कहा जाता है, ये और कुछ नहीं बल्कि “हाई स्कूल” या “10 वीं” कक्षा होती है. जब भी कोई छात्र रेगुलर पढ़ाई न कर पाने के कारण डिस्टेंस एजुकेशन का एक विकल्प चुनता है जिससे वो अपनी शिक्षा को पूरा कर सकता है और जब वो अपनी 10 वीं कक्षा डिस्टेंस से पूरी करता है, तो वो मेट्रिक कहलाती है. इसे हम हाई स्कूल या 10 वीं कक्षा भी कहते हैं.
Difference between SSC and Matriculation in Hindi | SSC और मैट्रिक में क्या अंतर है !!
# SSC परीक्षा कक्षा 10 के छात्रों के लिए होती है और मेट्रिक परीक्षा भी कक्षा 10 के छात्रों के लिए होती है.
# एसएससी और मैट्रिक समान स्तर की कक्षा हैं.
# इनमे मुख्य अंतर इनके नाम में होता है बस.
# एसएससी रेगुलर छात्र के लिए होता है जबकि मैट्रिक डिस्टेंस में पढाई कर रहे छात्र के लिए होता है.
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारी जानकारी पसंद आयी होगी और आपको इसके द्वारा अपने सवालों के जबाब भी प्राप्त हुए होगे. साथ ही आपकी दुविधाओं का भी अंत हो गया होगा. यदि फिर भी आपको किसी प्रकार की दिक्क्त हुई हो तो हम क्षमाप्रार्थी हैं. बाकी आप अपने सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं. धन्यवाद!!