सूची
(स्पैम रिपोर्ट का अर्थ, मतलब) Spam Report Meaning in Hindi !!
स्पैम रिपोर्ट का मतलब होता है, इंटरनेट पर किसी के द्वारा भेजे गया, अनचाहा संदेश या अनचाही रिपोर्ट या अनचाहा मेल या कॉल इत्यादि। जिसका नंबर नही होता है और हुन नहीं चाहते कि, वह हमारे पास संदेश भेजें, परंतु उनके द्वारा भेजा जाता है, उसे स्पैम रिपोर्ट कहा जाता है। इसका प्रयोग अंग्रेजी शब्द में ज्यादा किया जाता है, क्योंकि यह एक अंग्रेजी शब्द है और यह शब्द इंटरनेट से ज्यादा जुड़ा हुआ है।
आपने अक्सर अपने फेसबुक अकाउंट पर देखा होगा, आपके पास स्पैम मैसेज आते रहते हैं, वह मैसेज अनचाहे होते हैं, जो मैसेज ना चाहते हुए भी आपके पास आ जाते हैं।
अक्सर आपके पास ऐसी कोई ना कोई नकली रिपोर्ट या अनुचित रिपोर्ट इत्यादि आते हैं उन्हें स्पैम रिपोर्ट कहा जाता है।
उदाहरण के तौर पर !!
- फेसबुक पर या इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इत्यादि पर स्पैम रिपोर्ट आना।
- किसी के द्वारा अनचाहा मेल करके अनावश्यक सामग्री साझा करना।
- किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा गलत लिंक भेजना या कोई भी गलत लिंक फैलाना।
- किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा थोक में संदेश भेजना इसका मतलब आपके पास रोजाना कई सारे संदेश आना।
- किसी व्यक्ति के द्वारा गलत प्रकार की जानकारी भेजना या अकाउंट से संबंधित कोई सामग्री भेजना।