You are currently viewing सोलन का इतिहास !! 

सोलन का इतिहास !! 

सोलन का इतिहास !!  

नमस्कार दोस्तों , आज की आलेख में हम आपको भारत हिमाचल प्रदेश प्रांत के एक महत्वपूर्ण शहर सोलन के बारे में बताएंगे। सोलन शहर को भारत के अंदर मशरूम सिटी भी कहा जाता है। क्योंकि यहां पर मशरूम का उत्पादन बहुत भारी संख्या में किया जाता है। सोलन के अंदर मशरूम की खेती मुख्य शहर 2 किलोमीटर की दूरी पर चंबाघाट नामक इलाके में की जाती है । सोलन के अंदर बहुत ही प्रसिद्ध एक माता का मंदिर है जिसका नाम शूलिनी देवी है । असल में इस सोलन शहर का नाम माता शूलिनी के नाम पर ही पड़ा है । सोलन शहर के अंदर हर साल माता शूलिनी देवी का एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे भारत से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। माता शूलिनी देवी के मंदिर के पास प्रसिद्ध पांडव गुफा सोलन करोल पहाड़ी के प्रांगण में बसी हुई है।

सोलन जिले के बारे में कुछ अन्य जानकारी !!

सोलन जिले का मुख्यालय सोलन शहर में ही पड़ता है। इसकी ऊंचाई तकरीबन 1463 मीटर है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषाएं हिन्दुरी, बागती व हिंदी है। जिला सोलन के कुछ अक्षांश है जिनमें 76.42 डिग्री और 77.20 डिग्री पूर्व में अक्षांश और अक्षांश 30.05 डिग्री और 31.15 डिग्री उत्तर के बीच विद्यमान है । जिला सोलन के अंदर ऐसे बहुत सी घाटियां आती है जिनमें सैम्प्रून घाटी , डॉन वैली, और कुनिहार घाटी बनी हुई है। सोलन जिले की सबसे ज्यादा खास बात है कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में से केवल इसी जिले में मध्यम और लघु उद्योगों की सबसे बड़ी इकाइयां बहुत ज्यादा संख्या में बनी हुई है । भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में मशहूर बागवानी निर्माता विपणन और प्रसंस्करण निगम का प्रसंस्करण संयंत्र सोलन में ही बना हुआ है। मोहन मेकिंग ब्रेवरी भारतीय मैं निर्मित विदेशी पेय पदार्थ सोलन में ही बनती है ।

सोलन के विभिन्न रियासतों से जुड़े तथ्य !!

वर्तमान के अंदर जिला सोलन में पुराने समय से रियासतों में मंगल, बागत , कुनिहार, कुथर, बेजा , मेहलोग , हिंदू( नालागढ़) कुछ हिस्सों से जुड़ी हुई है।

बागल राज्य !!

सोलन के इस बागल राज्य का निर्माण और इसके संस्थापक कर्ता श्री अजय देव थे। सोलन के इस बागल राज्य का मुख्यालय अरकी में पड़ता है । यहां पर एक पुराने इतिहास के मुताबिक गुरखा ने राणा जगत सिंह के शासनकाल जो की 1728 से 1828 ईस्वी के दौरान बागल राज्य पर हमला किया था । राजेंद्र पाल सिंह सोलन के बागल राज्य का आखरी शासक था ।

बागत रियासत !!

हिमाचल प्रदेश के सोलन राज्य में बनी बागत रियासत की स्थापना और इसके संस्थापक श्रीहरी चंद्रपाल थे केरला मैं तेरे को नहीं वीडियो भेजिए देखी मम्मी दिखा दे पापा दिखा दे मम्मी को देख लिया । सन 1839 में श्री महेंद्र पाल सिंह की मृत्यु हो गई और उन्होंने अपनी सरकार को खो दिया। बागत राज्य की आखरी शासक राजा दुर्गा सिंह थे।

कुनिहार रियासत !!

सोलन के कुनिहार रियासत के संस्थापक श्री अभोज देव थे । कुनिहार सियासत का मुख्यालय हेट कोटी में बना हुआ है । कुनिहार रियासत का आखिरी शासक श्री हरदेव सिंह था ।

महलोंग रियासत !!

सोलन राज्य की यह रियासत सबसे बड़ी रियासत कहलाती है । मेहलोग रियासत के संस्थापक श्री हरीश चंद्र थे । वर्तमान के समय को देखा जाए तो मेहलोग हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली तहसील का ही एक भाग है।

हिंदू नालगढ़ रियासत !!

सोलन जिले की इस रियासत का संस्थापक श्री अजय चंद्र था। यहां पर एक किला बना हुआ है जिसका नाम रामगढ़ है । उसका निर्माण नारायण चंद के पुत्र रामचंद्र ने करवाया था । रामचंद्र 1 वास्तु कला का बहुत बड़ा प्रेमी था ।

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे । अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आप को इस आलेख के अंदर कोई गलती मिलती हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख के अंदर एक बेहतरीन सुधार के साथ आपको बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवा सकें ।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply