सॉफ्टवेयर की परिभाषा | Software Definition in Hindi !!
कंप्यूटर की वह सभी भाग जिन्हे हम केवल देख सकते हैं और छू नहीं सकते हैं, उन्हें हम सॉफ्टवेयर कहते हैं. सॉफ्टवेयर का मुख्य रूप से निर्माण कंप्यूटर पर काम करने के लिए किया गया है, जिसके जरिये हम कंप्यूटर पर आसानी से चीजों को समझ सकते हैं और उसपर काम कर सकते हैं. जब हम कंप्यूटर को कीबोर्ड, माउस, आदि के जरिये इनपुट देते हैं तो वो सभी इनपुट कंप्यूटर में जाकर CUP द्वारा प्रोसेस होते हैं और फिर हमे कंप्यूटर आउटपुट के जरिये रिजल्ट देता है, जो अधिकतर सॉफ्टवेयर पर ही होता है.
अगर आसान भाषा में समझाया जाये तो कंप्यूटर के वो सभी भाग जिन्हे हम केवल देख सकते हैं और छू नहीं सकते सॉफ्टवेयर कहलाते हैं.
उदाहरण: विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम, वॉलपेपर, वेबसाइट, मूवी प्लेयर, पेंट, एम एस ऑफिस, फायर फॉक्स, गूगल क्रोम, आदि.
और वो कंप्यूटर के वो सभी उपकरण जिन्हे हम छू सकते हैं, हार्डवेयर कहलाते हैं.
उदाहरण: माउस, मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस, कीबोर्ड, आदि.