सूची
एकवचन और बहुवचन की परिभाषा Definition of Singular and Plural in Hindi !!
वचन
भाषाविज्ञान के अनुसार वचन (नम्बर) के द्वारा समझाया जाता है, जिसमे एक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया आदि की व्याकरण सम्बन्धी श्रेणी पायी जाती है जो इनकी संख्या की सूचना पूर्ण रूप से प्रदान करती है (एक, दो, आदि)। अधिकांश भाषाओं में दो वचन पाए जाते हैं- जिनमे एकवचन तथा बहुवचन शामिल हैं, किन्तु संस्कृत तथा कुछ और भाषाओं में द्विवचन का भी महत्व है.
एकवचन
जब एक शब्द के रूप से एक ही वस्तु के होने का बोध हो, तो उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-लड़का, गाय, बकरी, बच्चा, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी बंदर, मोर, सिपाही, आदि।
बहुवचन
जब किसी शब्द के एक रूप से अनेकता के होने का बोध होता है, तो उसे बहुवचन के नाम से सम्बोधित करते हैं। जैसे-लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।