अर्धचालक की परिभाषा | Definition of Semiconductor in Hindi !!
वह पदार्थ जिसकी विद्युत चालकता चालकों (जैसे ताँबा) से कम किन्तु अचालकों (जैसे काच) से ज्यादा होती है, अर्धचालक पदार्थ कहलाते हैं.
(आपेक्षिक प्रतिरोध प्रायः 10-5 से 108 ओम-मीटर के बीच) जैसे सिलिकॉन, जर्मेनियम, कैडमियम सल्फाइड, गैलियम आर्सेनाइड इत्यादि इसके रूप हैं.
इन पदार्थों में चालन बैण्ड और संयोजक बैण्ड के बीच एक ‘बैण्ड गैप’ मौजूद होता है जिसका मान 0 से 6 एलेक्ट्रान-वोल्ट के मध्य रहता है। (Ge 0.7 eV, Si 1.1 eV, GaAs 1.4 eV, GaN 3.4 eV, AlN 6.2 eV).
(डायोड की परिभाषा) Definition of Diode in Hindi