नमस्कार दोस्तों। ….आज हम आपको फिजिक्स से जुड़ी दो चीजों को बताने जा रहे हैं, जिसमे पहला स्केलर मात्रा और दूसरा वेक्टर मात्रा है. दोस्तों भौतिक विज्ञान अर्थात फिजिक्स एक ऐसा विषय है जो गणित और विज्ञान दोनों को बराबर मात्रा में ले के चलता है. उसी में एक टॉपिक वेक्टर और स्केलर भी है. जिनके बारे में हम बताएंगे। आज हम बताएंगे “Difference between Scalar and Vector quantity in Hindi” या यूँ कहे तो “स्केलर और वेक्टर मात्रा में अंतर” क्या हैं. लेकिन आज का टॉपिक शुरू करने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहेंगे।
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
स्केलर मात्रा क्या है | What is Scalar Quantity in Hindi !!
स्केलर मात्रा वो भौतिक मात्रा होती है जो केवल परिमाण रखता है और कोई दिशा नहीं रखता है. ये एक-आयामी मात्रा होती है. और ये तब बदलता है जब इसका परिमाण बदलता है. ये अलजेब्रा के सामान्य रूल्स पे चलता है. और इसमें जब दो मात्रा की तुलना करनी होती है तो वो भी काफी आसान होती है.
वेक्टर मात्रा क्या है | What is Vector Quantity in Hindi !!
वेक्टर मात्रा वो भौतिक मात्रा होती है जो परिमाण के साथ दिशा भी रखती है. ये एक बहु-आयामी मात्रा होती है. ये तब बदलती है जब इसके परिमाण और दिशा दोनों में बदलाव होते हैं. और ये वेक्टर अलजेब्रा के रूल्स पे चलती है. ये थोड़ी कठिन होती है, लेकिन यदि इसका सही से अध्यन किया जाए तो इसे समझना मुश्किल नहीं होता है.
Difference between Scalar and Vector quantity in Hindi | स्केलर और वेक्टर मात्रा में क्या अंतर है !!
# स्केलर में परिमाण होता है केवल जबकि वेक्टर में परिमाण और दिशा दोनों होती है.
# स्केलर को एक सामान्य अलजेब्रा से हल किया जा सकता है जबकि वेक्टर के लिए वेक्टर अलजेब्रा ही कारगर होती है.
# स्केलर मात्रा में बदलाव तब आता है जबकि स्केलर के परिमाण में बदलाव आता है जबकि वेक्टर में तब बदलाव आता है जब उसके परिमाण और दिशा दोनों में बदलाव आते हैं.
# स्केलर एक सरल मात्रा को दर्शाती है लेकिन वेक्टर को समझना थोड़ा कठिन होता है.
# स्केलर एक-आयामी मात्रा है और वेक्टर बहु-आयामी मात्रा है.
# स्केलर को दूसरे स्केलर से विभाजित किया जा सकता है लेकिन एक वेक्टर को कभी भी नहीं।
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!