राउटर की परिभाषा | Definition of Router in Hindi !!
राउटर एक प्रकर की इंटर नेटवर्किंग डिवाइस होता है जिसके अंदर कम से कम दो नेटवर्क एक दूसरे से जुड़े होते है. इसमें एक सॉफ्टवेयर का प्रयोग भी होता है जिसके प्रयोग से एक नेटवर्क से डाटा दूसरे नेटवर्क या डिवाइस में ट्रांसफर हो जाता है. यह एक प्रकार की नेटवर्किंग डिवाइस के रूप में भी जाना जाता है, जो अलग अलग प्रोटोकॉल के ऊपर काम करता है. राउटर मैक एड्रेस का उपयोग नहीं करता है बल्कि IP एड्रेस के अनुसार कार्य करता है, जिसमे मैक एड्रेस से डाटा को आगे भेजा जाता है इसलिए ये कई प्रोटोकॉल पे काम करता है.
राउटर कोलिजन डोमेन और ब्रॉडकास्ट डोमेन दोनों को संभालने का कार्य करता है. ये OSI मॉडल की तीसरी लेयर के रूप में आता है. इस प्रक्रिया में जब भी किसी डाटा पैकेट को किसी भी डिवाइस या नेटवर्क पर भेजना होता है तो उसे सीधे न भेज के यहां पे राऊटर का उपयोग किया जाता है जिसके जरिये डाटा पैकेट को अन्य नेटवर्क पे आसानी से जा सकता है.
राउटर और ब्रिज में क्या अंतर है